अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट ।शहर के तलाक महल मै पत्रकार पर हुए हमले की
जाच की जावे एस एसपी से मिले विधायक अमिताभ बाजपेई।30 जुलाई।शहर आयनगर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने एसएसपी अननतदेव से मिले और पिछले दिनों शहर के तलाक महल मै जो आसामाजिक तत्वों ने घटना घटित की और हिन्दुस्तान के फोटो गाफर खबर कवरिज करने गये उन पर जो हमला करके कैमरा छीन लिया गया और आज तक कैमरा का मिलना पत्रकार पर हमला करना इन सारी समस्याओं को विधायक अमिताभ बाजपेई ने आज शहर के एस एसपी अननतदेव से मिल कर माग की तलाक महल की निष्पक्ष जांच कराई जावे और हिन्दुस्तान के पत्रकार का कैमरा वापस कराया जावे तथा पत्रकार पर हमला करने वालो के खिलाफ मुकदमा दायर किया जावे
जाच की जावे एस एसपी से मिले विधायक अमिताभ बाजपेई।30 जुलाई।शहर आयनगर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने एसएसपी अननतदेव से मिले और पिछले दिनों शहर के तलाक महल मै जो आसामाजिक तत्वों ने घटना घटित की और हिन्दुस्तान के फोटो गाफर खबर कवरिज करने गये उन पर जो हमला करके कैमरा छीन लिया गया और आज तक कैमरा का मिलना पत्रकार पर हमला करना इन सारी समस्याओं को विधायक अमिताभ बाजपेई ने आज शहर के एस एसपी अननतदेव से मिल कर माग की तलाक महल की निष्पक्ष जांच कराई जावे और हिन्दुस्तान के पत्रकार का कैमरा वापस कराया जावे तथा पत्रकार पर हमला करने वालो के खिलाफ मुकदमा दायर किया जावे

Comments
Post a Comment