बिजली विभाग की लापरवाही से सैकड़ों किसान बेहाल*
ग्राम लच्छा खेड़ा में लगा ट्रांसफ़ारमर पिछले एक सप्ताह से ख़राब पड़ा है आप को बता दे कि इसी ट्रांसफ़ारमर से ही विभिन्न गाँवों के नलकूपो के कनेक्शन है जिनके माध्यम से ग्राम लच्छा खेड़ा, अटिया, करहिया, नौगवा,
अरेर, इत्यादि गाँवों में किसानो के पास यही मात्र एक सिंचाई का साधन है। इस बार बारिश भी पिछले कई दिनो से ना होने से और बिजली के भी ना मिलने से किसान की पूरी फ़सल लगने से पहले ही बर्बादी की कगार पर पहुँच गयी है। बिजली विभाग से बार बार शिकायत करने पर भी अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है।
ग्राम लच्छा खेड़ा में लगा ट्रांसफ़ारमर पिछले एक सप्ताह से ख़राब पड़ा है आप को बता दे कि इसी ट्रांसफ़ारमर से ही विभिन्न गाँवों के नलकूपो के कनेक्शन है जिनके माध्यम से ग्राम लच्छा खेड़ा, अटिया, करहिया, नौगवा,

Comments
Post a Comment