डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से चित्रकूट ब्योरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट / राजापुर राजापुर कस्बे को जाने वाली कर्वी मुख्य मार्ग थाना राजापुर से डाकबंगला तक लगभग 100 मीटर रोड गड्ढे में तब्दील हो चुकी है । जिससे लोगों को आवागमन में बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है 100 मीटर गड्ढों में बराबर पानी भरा हुआ है । जिससे निकलने वाले छोटे बड़े वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं । बीते दिनों मुहरवां निवासी मनोज कुमार पुत्र राम शंकर का इसी गड्ढे के कारण दुर्घटना होने पर मौके पर ही मौत हो गई थी इसी रास्ते से छोटे-छोटे बच्चों को ले जाने वाली स्कूली वाहनों का
आगमन होता हैं । किसी समय कोई भी घटना हो सकती है । एवं छोटे-छोटे नैनीहाल बच्चे पैदल 10 किलो वजन का बस्ता कंधे में टांग कर चलते हैं अगर कोई बच्चा फिसल कर गिर गया तो इस रोड में कुछ जगह गड्ढा छोटे बच्चे के डूबने लायक भी है जबकि उक्त रास्ते से जिले का अधिकारी अवागमन करता है । लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं जाता है । सरकार गड्ढा मुक्त का ढिंढोरा पीट रही है । बिगत 17 जुलाई को तहसील राजापुर में तहसील दिवस लगा था । राजापुर के व्यापारियों द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से उक्त दिवस लगा था । राजापुर के व्यपारियो द्वारा प्राथना पत्र के माध्यम से उक्त रोड की समस्या को जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया था । जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से 1 सप्ताह तक में उक्त कार्य को कराने का आदेश किया था । लेकिन आज तक कोई काम नहीं कराया गया । इस कार्य के होने से कस्बे के व्यापारियों एवं आम लोगों से असंतोष हैं । अभिभावकों को यह चिंता सता रही है कि मेरा बच्चा स्कूल गया हुआ हैं कही उक्त गड्ढे में गाढ़ी न पलट जाए और मेरा बच्चा दुर्घटना का शिकार हो जाए ।
ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट / राजापुर राजापुर कस्बे को जाने वाली कर्वी मुख्य मार्ग थाना राजापुर से डाकबंगला तक लगभग 100 मीटर रोड गड्ढे में तब्दील हो चुकी है । जिससे लोगों को आवागमन में बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है 100 मीटर गड्ढों में बराबर पानी भरा हुआ है । जिससे निकलने वाले छोटे बड़े वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं । बीते दिनों मुहरवां निवासी मनोज कुमार पुत्र राम शंकर का इसी गड्ढे के कारण दुर्घटना होने पर मौके पर ही मौत हो गई थी इसी रास्ते से छोटे-छोटे बच्चों को ले जाने वाली स्कूली वाहनों का

Comments
Post a Comment