बैंक से पैसा लेकर घर जारही महिला हुई ठगी का शिकार
देल्हूपुर
किस मतुल निशा 38वर्ष पत्नी अशरफ अली निवासी नूरपुर मांधाता देल्हूपुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा से अपने खाते से 5हजार रूपये निकाल कर घर जाने के लिये सड़क पर साधन के इंतजार में खड़ी थी तभी पीछे से पहुँचे दो युवकों ने उसे रुमाल में बंधी गड्डी को पकड़ाते हुए कहा यह 15हजार रूपये हैं इसे आप लेलो मुझे 5हजार देदो एक आदमी को मुझे देना है अभी वह देखेगा तो पूरा 15हजार रूपये लेलेगा । मैं तुरन्त आरहा हूँ फिर मेरा पैसा देदेना । इस बात पर महिला ने पैसे देदिए और वह दोनों युवक वहाँ से भाग गये काफी देर तक नहीं लौटे तो महिला ने उस रूमाल को खोल कर देखा तो कागज के टुकड़े थे महिला ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया पुलिस मामले की छान बीन कर रही है
धमेंद्र दुबे की रिपोर्ट
देल्हूपुर
किस मतुल निशा 38वर्ष पत्नी अशरफ अली निवासी नूरपुर मांधाता देल्हूपुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा से अपने खाते से 5हजार रूपये निकाल कर घर जाने के लिये सड़क पर साधन के इंतजार में खड़ी थी तभी पीछे से पहुँचे दो युवकों ने उसे रुमाल में बंधी गड्डी को पकड़ाते हुए कहा यह 15हजार रूपये हैं इसे आप लेलो मुझे 5हजार देदो एक आदमी को मुझे देना है अभी वह देखेगा तो पूरा 15हजार रूपये लेलेगा । मैं तुरन्त आरहा हूँ फिर मेरा पैसा देदेना । इस बात पर महिला ने पैसे देदिए और वह दोनों युवक वहाँ से भाग गये काफी देर तक नहीं लौटे तो महिला ने उस रूमाल को खोल कर देखा तो कागज के टुकड़े थे महिला ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया पुलिस मामले की छान बीन कर रही है
Comments
Post a Comment