देखिए मौत के सौदागरों का खेल, कानपुर देहात के कस्बा अकबरपुर में स्तिथ इस मानक विहीन अनन्तराज हॉस्पिटल में फर्जी इलाज के नाम पर जो धनउगाही की जाती है उसका एक हिस्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का भी होता हैं,,
1- बिना मानक पूरे किए ही रिश्वत की दम पर पंजीकरण किया गया,
2- मानक के अनुरूप जगह कम होने के बाबजूद रिश्वत लेने के बाद 100 बेड की परमिशन दे दी गई ,
3- फर्जी लोगो के सहारे मरीजो का इलाज किया जाता है, जांच और साक्ष्य के बाद भी कार्यवाही नही,
5- हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ ने टीम के साथ जांच की कमियां मिली, एक भी डॉक्टर मौके पर नही मिला स्वयं ही डिप्टी सीएमओ एपी वर्मा ने मीडिया के कैमरे पर वयान देकर बताया, चार दिन में कार्यवाही का हवाला दिया आज तक कार्यवाही नही,
6- छोटे हॉस्पिटलो से रकम न मिलने पर उनको जबरन बंद करवाया, और इस हॉस्पिटल पर कार्यवाही आज तक नही ,
7- इस हॉस्पिटल मालिक अमित कटियार पर करीब दर्जनों मुकदमे दर्ज किए गए पर अधिकारियों ने रिश्वत की दम पर सब रफा दफा किये कार्यवाही आज तक नही,
8- अग्निशमन अधिकारी ने इस हॉस्पिटल पर मानक पुरे करवाने व बिना मानक पंजीकरण निरस्त करने के लिए स्वास्थ विभाग को कई नोटिस भेजे पर कार्यवाही आज तक नही,,
9- इस हॉस्पिटल मालिक ने औरैया के एक शख्स का फर्जी ऑपरेशन किया और राहत न मिलने पर भगा दिया,, मुकदमा लिखा गया कार्यवाही आज तक नही,
10 - रुरा के एक गरीब शख्स को गलत इंजेक्शन लगा दिया हाथ खराब काटना पड़ा अपाहिज कर दिया,,
पुलिस और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई कार्यवाही आज तक नही,
11-एक शख्स का गलत इलाज किया पैर खराब काटना पड़ा अपाहिज बन कर बेबस ,
कई दर्जनों मौते हुई रसूख और रुपयों के दम पर भगा दिया गया, प्रसासन ने कोई कार्यवाही नही की,,
ऐसे सैकड़ो मामले हैं जिसके चलते क्षेत्र की जनता को फर्जी इलाज के नाम पर लूट रहा है,,
बहुत साक्ष्य है,, बस उम्मीद है देखना है कि योगी सरकार कार्यवाही करेगी या फिर रुपये और रसूख के आगे सरकार भी बेबस होकर चुप हो जाएगी,,
1- बिना मानक पूरे किए ही रिश्वत की दम पर पंजीकरण किया गया,
2- मानक के अनुरूप जगह कम होने के बाबजूद रिश्वत लेने के बाद 100 बेड की परमिशन दे दी गई ,
3- फर्जी लोगो के सहारे मरीजो का इलाज किया जाता है, जांच और साक्ष्य के बाद भी कार्यवाही नही,
5- हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ ने टीम के साथ जांच की कमियां मिली, एक भी डॉक्टर मौके पर नही मिला स्वयं ही डिप्टी सीएमओ एपी वर्मा ने मीडिया के कैमरे पर वयान देकर बताया, चार दिन में कार्यवाही का हवाला दिया आज तक कार्यवाही नही,
6- छोटे हॉस्पिटलो से रकम न मिलने पर उनको जबरन बंद करवाया, और इस हॉस्पिटल पर कार्यवाही आज तक नही ,
7- इस हॉस्पिटल मालिक अमित कटियार पर करीब दर्जनों मुकदमे दर्ज किए गए पर अधिकारियों ने रिश्वत की दम पर सब रफा दफा किये कार्यवाही आज तक नही,
8- अग्निशमन अधिकारी ने इस हॉस्पिटल पर मानक पुरे करवाने व बिना मानक पंजीकरण निरस्त करने के लिए स्वास्थ विभाग को कई नोटिस भेजे पर कार्यवाही आज तक नही,,
9- इस हॉस्पिटल मालिक ने औरैया के एक शख्स का फर्जी ऑपरेशन किया और राहत न मिलने पर भगा दिया,, मुकदमा लिखा गया कार्यवाही आज तक नही,
10 - रुरा के एक गरीब शख्स को गलत इंजेक्शन लगा दिया हाथ खराब काटना पड़ा अपाहिज कर दिया,,
पुलिस और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई कार्यवाही आज तक नही,
11-एक शख्स का गलत इलाज किया पैर खराब काटना पड़ा अपाहिज बन कर बेबस ,
कई दर्जनों मौते हुई रसूख और रुपयों के दम पर भगा दिया गया, प्रसासन ने कोई कार्यवाही नही की,,
ऐसे सैकड़ो मामले हैं जिसके चलते क्षेत्र की जनता को फर्जी इलाज के नाम पर लूट रहा है,,
Comments
Post a Comment