बिहार अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग (UGEAC) मेरिट लिस्ट 2019 (UGEAC Merit List) आज जारी कर दी जाएगी. मेरिट लिस्ट बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद (BCECEB) की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही मेरिट लिस्ट (Bihar Engineering Counselling Merit List) चेक कर पाएंगे. काउंसलिंग की तारीख बोर्ड द्वारा बाद में घोषित की जाएगी. काउंसलिंग लिस्ट बीटेक/बीई कोर्सेज में राज्य की 38 यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जारी की जाएगी. जेईई मेन पास करने वालों के लिए UGEAC रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हुई थी.
छात्रों को यूजीईएसी 2019 के लिए आवेदन करने से पहले निम्नलिखित चीजों को अपने पास रखना चाहिए.
-ईमेल आईडी
-मोबाइल नंबर
-स्कैन की हुई या पासपोर्ट साइज फटॉग्राफ की सॉफ्ट कॉपी (100केबी से कम)
-हस्ताक्षर की स्कैन की हुई या सॉफ्ट कॉपी (100केबी से कम)
-आधार कार्ड (अगर उपलब्ध हो)
-क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एटीएम सह डेबिट कार्ड (अगर उपलब्ध हो)
छात्रों को यूजीईएसी 2019 के लिए आवेदन करने से पहले निम्नलिखित चीजों को अपने पास रखना चाहिए.
-ईमेल आईडी
-मोबाइल नंबर
-स्कैन की हुई या पासपोर्ट साइज फटॉग्राफ की सॉफ्ट कॉपी (100केबी से कम)
-हस्ताक्षर की स्कैन की हुई या सॉफ्ट कॉपी (100केबी से कम)
-आधार कार्ड (अगर उपलब्ध हो)
-क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एटीएम सह डेबिट कार्ड (अगर उपलब्ध हो)
बता दें कि मेरिट लिस्ट पहले 23 जुलाई को जारी होनी थी. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद ही काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होगी.

Comments
Post a Comment