कप्तान के सख्त आदेश के बावजूद भी मनमाने पन से बाज नहीं आरही रानीगंज पुलिस
*********
घंटी जा ने के बाद नहीं उठा फोन फिर बंद बताने लगा सी यू जी नम्बर
*********
दुर्गागंज प्रतापगढ़ । शारदा सहायक नहर में रानीगंज थाना क्षेत्र के कछरा पुल के पास सुबह7:50बजे नहर में तैरता हुआ एक अज्ञात युवक का शव दिखाई दिया थोड़ी ही देर में तमाशबीनो की भीड़ लग गई लोगों ने एस ओ के सी यू जी नम्बर पर सूचना देने के लिये फोन लगाना शुरू किया इस बीच कहीं से पुलिस को नहर में शव होने की सूचना मिल गई फिर क्या था सी यू जी नम्बर स्विच आफ हो गया करीब घंटो तक शव पुल के पास फँसा
रहा और लोग पुलिस के आने का इंतजार करते रहे किन्तु निर्दयी पुलिस मोबाइल बन्द कर सोती रही फिर वही हुआ जो पुलिस चाहती थी । पानी के तेज बहाव के साथ शव बहता हुआ जिला प्रयागराज की शीमा में वह गया लोग पुलिस की इस कार्य की निन्दा करते हुए अपने घर चले गए । अब सवाल यह है की जब इस तरह से पुलिस अपने दायित्यो को निभाने में लापरवाही कर रही है तो कप्तान अकेले क्या कर सकते हैं
*********
घंटी जा ने के बाद नहीं उठा फोन फिर बंद बताने लगा सी यू जी नम्बर
*********
दुर्गागंज प्रतापगढ़ । शारदा सहायक नहर में रानीगंज थाना क्षेत्र के कछरा पुल के पास सुबह7:50बजे नहर में तैरता हुआ एक अज्ञात युवक का शव दिखाई दिया थोड़ी ही देर में तमाशबीनो की भीड़ लग गई लोगों ने एस ओ के सी यू जी नम्बर पर सूचना देने के लिये फोन लगाना शुरू किया इस बीच कहीं से पुलिस को नहर में शव होने की सूचना मिल गई फिर क्या था सी यू जी नम्बर स्विच आफ हो गया करीब घंटो तक शव पुल के पास फँसा

Comments
Post a Comment