Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2024

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम कांकरिया बोडिया मे कृष्णपाल सिंह जी एवं सौ,का, शिवानी की शादी में सम्मिलित होकर बधाई शुभकामनाएं दी

DlightNews

आप सभी सादर आमंत्रण  बंजारा समाज के आराध्य गुरू हिंदू धर्म प्रवक्ता संत सेवालाल जी महाराज की 285 जयंती के पावन अवसर पर  भव्य विशाल यात्रा भजन कीर्तन एवं चल समारोह   दिनांक 11, फरवरी 2024 रविवार समय प्रात,11 बजे स्थान बड़ा गणपति से राजबाड़ा होते हुए गांधी हाल  शोभा यात्रा के पश्चात गांधी हाल में भोजन प्रसादी की व्यवस्था कि गई है  दिनांक 15 फरवरी 2024 गुरुवार को संत सेवालाल महाराज कि जयंत के उपलक्ष्य में कड़ा प्रसाद का आयोजन रखा गया है  समय शाम 5  से 7 बजे स्थान जे एस मेरीज गार्डन जवाहर टेकरी धार रोड इन्दौर  आयोजक बंजारा समाज इन्दौर ( म: प्र: ) जय सेवालाल

DlightNews

*ब्लाक मे कार्यरात बडे बब्बू दिवाकर सिहं का भाजाप कार्यकरता ने किया विदाई ** आज प्रसिद्ध पौराणिक हनुमान जी मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता  भूपेंद्र बहादुर सिंह के बड़े पुत्र  दिवाकर सिंह आज सरकारी संस्थान सेवानिवृत होने पर सम्मानित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा सम्मान सम्मान किया गया!  कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र बहादुर सिंह  छोटेलाल पटेल  बाबा अमरनाथ शर्मा  रविंद्र प्रताप सिंह  अरुण शुक्ला भाई लाल सोनी  नवीन सिंह मंडल अध्यक्ष  उमेश प्रताप सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य  सुधाकर सिंह  कमलेश मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष भाजपा बबलू सिंह वेद सिंह गप्पू शिव अग्रहरि युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सतीश शुक्ला अशोक पांडे किसान मोर्चा राजेंद्र शर्मा राम अभिलाष शर्मा रामानंद पटेल रवि प्रकाश सिंह ओजस के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे!  कार्यक्रम आयोजन संचालन नितिन कुमार मिश्रा ने किया!

DlightNews

*अंबेडकर नगर* रिपोर्ट प्रवीण यादव अंबेडकर नगर  जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 604 जोड़ों की शादियां हुई सकुशल सम्पन्न।   31 जनवरी 2024। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हवाई पट्टी अकबरपुर अंबेडकर नगर में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा 604 कन्याओं के अभिभावक के रूप में स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी डॉ.हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा,जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला अध्यक्ष भाजपा त्र्यंबक तिवारी अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि के साथ पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना और दीप प्रज्जवलन कर किया। एक ही मंडप में 604 जोड़ों का विवाह कराया गया। जिसमें 02 मुस्लिम पक्ष के वर वधु का निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक हिंदू नव दंपतियों का विवाह हवन, पूजन एवं पूरे विधि विधान के साथ कराया गया वहीं मौलाना द्वारा कुरान की आयतो के साथ निकाह पढ़वाया गया।

DlightNews

बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट *भारत जोड़ो पार्टी की टीम ने 10 साल के कैंसर पीड़ित अर्थव सक्सेना की मदद की।* भारत जोड़ो पार्टी की पूरी टीम को दिल से सलाम एक गरीब परिवार के कैंसर पीड़ित 10 साल का अर्थव सक्सेना पीलीभीत का निवासी है परिवार ने मदद की गुहार लगाई तो भारत जोड़ो पार्टी के इंजीनियर नासिर अली राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने तुरंत अपने लोगों से मदद कराई इंजीनियर नासिर अली राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की अपील पर इस बच्चे के लिए सैकड़ो ओल्मा ने दुआ की पार्टी का संगठन शाह ओल्मा ए काउंसिल बोर्ड के सैकड़ो लोगों ने दुआ की जिस कारण ही बच्चे को 24 घंटे के अंदर इलाज में शिफा हासिल हुई इंजीनियर नासिर अली राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अपनी टीम के साथ ग्लेन कैंसर अस्पताल जाकर बच्चे का हाल-चाल जाना और वहां के डॉक्टर से बात की अस्पताल की एमडी डॉक्टर रितु भूटानी जी ने बच्चे की काफी मदद की और इंजीनियर नासिर अली राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भी धन्यवाद कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने  कहा हमने केवल अपना फर्ज अदा किया है बच्चे की मदद करने वालों के लिए इंजीनियर नासिर अली राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दिल से धन्यवाद क...

DlightNews

फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम ने प्रधानमंत्री की मन बात का 119 वां एपिसोड लोगों को दिखाने और के लिए लगवाई एलसीडी  बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट फतेहगंज पश्चिमी _ आज प्रधानमंत्री जी की मन की बात का 119 वां एपिसोड लाइव प्रसारण हुआ। जिसे  चेयरमैन और सभासदों,  नगर पंचायत कर्मचारीयों और कस्बा वासियों ने बड़े चाव से देखा और सुना।   जानकारी के अनुसार  फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत कार्यालय में आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 119 वें एपिसोड को टीवी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण देखने और कस्बा वासियों को दिखाने के लिए चेयरमैन इमराना बेगम और चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी के द्वारा एक बहुत बड़ी टीवी एवं एलसीडी लगाई गई। जिससे उस कार्यक्रम को चेयरमैन, सभी सभासद और नगर पंचायत के कर्मचारी और कस्बा वासी प्रधानमंत्री की मन की बात के कार्यक्रम को देख सके और सुन सकें।                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात की 119 वीं और इस साल...

DlightNews

बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट'शुभम' की काव्य गोष्ठी-मुशायरे में कवियों-शायरों ने भरे शोख-चटख रंग। गणेश पथिक समेत तीन वरिष्ठ कवि-पत्रकारों शायरों का किया गया सारस्वत अभिनंदन। बरेली _ शुभम मेमोरियल साहित्यिक, सामाजिक एवं जनकल्याण समिति के तत्वावधान में हार्टमैन कालेज रामलीला मैदान रोड के पास प्रमुख समाजसेवी शायर शम्स रहमान के आवास पर उन्हीं के संयोजकत्व में सरस काव्य मुशायरा गोष्ठी और साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। संस्थाध्यक्ष सत्यवती सिंह सत्या और संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने वरिष्ठ कवि-पत्रकार गणेश पथिक, वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना और मकबूल शायर असरार नसीमी का फूलमालाएं पहनाकर, बैज लगाकर, शाॅल उढ़ाकर और प्रशस्तिपत्र भेंटकर सारस्वत अभिनंदन किया। इससे पूर्व काव्य गोष्ठी और मुशायरे का आग़ाज रामधनी निर्मल की मां वाणी वंदना और असरार नसीमी, मुजम्मिल हुसैन की नआत से हुआ। मोहतरमा नसीर शम्सी ने अपनी इस ग़ज़ल पर खूब वाहवाही और तालियां बटोरीं-भुलाना था जिसे ये दिल भुला पाता तो अच्छा था, निकल जाता मेरी आंखों से ये सपना तो अच्छा था। वरिष्ठ कवि-ग़ज़लकार रणधीर...

DlightNews

कस्बे में कांग्रेस के पदाधिकारी ने निकाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा  बरेली के जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट फतेहगंज पश्चिमी _ आज कस्बे में जिला कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर कांग्रेस जिला सचिव डॉ मुदित प्रताप सिंह के नेतृत्व में फतेहगंज पश्चिमी कस्बे एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली गई। इससे पहले विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी ब्लाक में एक सभा की गईं। सभा में जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि माननीय राहुल गांधीजी न्याय के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकल रहे हैं। उनका उद्देश्य अन्याय के खिलाफ न्याय दिलाना है। और कहा केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। भाजपा की सरकार से लोग परेशान हैं। महंगाई चरम पर है। और 500 रुपये वाला सिलेंडर हजार रुपए में मिल रहा है। गुंडा मावलियों की वजह से छेड़छाड़ और हत्याएं हो रही हैं। माता बहनों का निकलना दुश्वार हो गया है। और उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों के उत्थान के लिए हमेशा से कार्य करती रही है। जब देश में कांग्रेस की सरकार थी...

DlightNews

प्रधानमंत्री जी की मन की बात का 119 वां एपिसोड लोगों ने टीवी, एलसीडी में देखा और सुना   बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट फतेहगंज पश्चिमी _ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 119 वां एपिसोड लाइव प्रसारण हुआ। लोगों ने बड़े चाव से देखा और सुना।  जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नंबर 11 रेलवे स्टेशन के पास आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 119 वें एपिसोड को टीवी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण देखने के लिए भाजपा नेता सभासद प्रदीप गुप्ता के द्वारा एक बहुत बड़ी टीवी एवं एलसीडी लगाई गई। जिससे सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता एवं कस्बा वासी प्रधानमंत्री की मन की बात के कार्यक्रम को देख सके और सुन सकें।                      इस दौरान कस्बे में प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम देखने और सुनने के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना,‌ भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अबोध सिंह, राम गुप्ता, हरीश गंगवार, संजीव शर्मा, ठाकुर संजीव...

DlightNews

आज दिनांक 28 जनवरी संत सेवालाल जयंती के उपलक्ष में घर-घर जाकर कार्ड और पीले चावल देकर निमंत्रण दिया बंजारा समाज केंद्रीय समिति इंदौर के अध्यक्ष रामेश्वर पवार भाई ऋषि राठौर जी भीम सिंह जी राठौड़ कनीराम जी राठौड़ कृपाल सिंह जी प्रकाश जी मानवत कैलाश जी मानवत शंकर पवार विजय नायक  करण सिंह नायक गांधीनगर इंदौर  आयोजक बंजारा समाज इंदौर मध्य प्रदेश आप सभी सादर आमंत्रित है🙏🙏

DlightNews

💐💐💐अत्यंत दुख के साथ सुचित किया जाता है पारसखेडी मे प्रेम जी की एवं रामप्रसाद जी की माता जी   ठमनीबाइ का स्वर्गवास दोपहर 3:00 हो गया है जिनका अंतिम संस्कार दिनांक  29/01/24 (सोमवार)  सुबह 8:00 बजे खेड़ीघाट किया जावेगा ।💐💐💐

DlightNews

दिनाक 26 जनवरी ब्लॉक डीग के ग्राम पंचायत परमदरा के पोस्ट ऑफिस से BPM गोविंदराम शर्मा  ने क्रिसिल फाउंडेशन की फील्ड कोऑर्डिनेटर नेहा शर्मा को उनके द्वारा ग्रामीण इलाकों में सुकन्या समृद्धि योजना के उत्कर्ष कार्य के लिए सम्मान किया गया गोविंद राम शर्मा जी ने बताया की क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा चलाई जाने वाला वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में उन्होंने गांव में बचत करना और सरकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जाता है।

DlightNews

सादर प्रकाशनार्थ सम्मान पाकर अभिभूत हुए श्री तोमर सेनानियो का सम्मान हमारा परम धर्म-श्री पटेल इंदौर । नेताजी सुभाष मंच व श्री गीतारामेश्वरम ट्रस्ट द्वारा देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व मालवीय कवि शतायु वर्षीय श्री नरेंद्रसिंह तोमर(नत्थूसिंह) पिवड़ाए को घर जाकर जाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक श्री सत्यनारायण पटेल ने करते हुए कहा कि सेनानियो का सम्मान हमारा परम धर्म है।श्री तोमर सौ वर्ष के पार होने पर भी आज देश के प्रति चिंतन करते है और अंग्रेजो की गुलामी के बारे में बताते है। श्री तोमर ने मालवा का नाम पूरे भारत में मालवीय गीतों को गाकर मालवीय भाषा के लिए अलख जगाया। मंच के अध्यक्ष मदन परमालिया ने सम्मान करते हुए कहा कि इंदौर मालवा में लगभग 772 के करीब स्वतंत्रता सेनानियो ने देश की आजादी में अपना योगदान दिया। जिसमे श्री तोमर ने सबसे बड़ी क्रांति गीतो के माध्यम से अलख जगाया था।इस अवसर पर संजय जयंत,नरेंद्र सूर्यवंशी,गणेश वर्मा,विजय राठौर,विनोद सत्यनारायण पटेल,चेतन चौधरी,राहुल पटेल,गौरव पटेल आदि...

DlightNews

आज विधानसभा सांवेर के ग्राम लसुड़िया परमार में श्रीराम जी यादव की स्मृति में यादव परिवार द्वारा आयोजित श्रीराम प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में सम्मिलित हुआ एंव क्रिकेट का आनंद लिया और परिवार के साथियो से मुलाकात की।

DlightNews

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी ने आज ओरछा में प्रभु श्रीराम राजा सरकार के दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली की कामना की। इस अवसर पर सर्वश्री उमंग सिंघार, उपनेता हेमंत कटारे, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी और पृथ्वीपुर विधायक नितेन्द्र सिंह जी उपस्थित रहे।

DlightNews

उदयनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत महिगांव में उपसरपंच का  रिक्त पद होने पर शासन के निर्देश अनुसार उपसरपंच का चुनाव हुआ जिसमें सभी पंचो का मतदाता हुआ जिसमें गुलाब नायक को उपसरपंच बनाया गया जित के बाद सभी में हर्ष और खुशी का माहोल था संगीत चौहान संतोष आवलाश्या सरपंच प्रतिनिधि निधी थानसिंग  अखाड़े कालु नायक औंकार नायक रेसिंग भाई जसवंत नायक राजेश जी नायक आदि मोजुद थे।   जीवन चौहान कि रिपोर्ट

DlightNews

प्रकाशनार्थ   वरिष्ठ जन कल्याण समिति एवं जय दुर्गा सेवा ट्रस्ट का कार्यक्रम संपन्न बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट            बरेली,19 जनवरी / वरिष्ठ जन कल्याण समिति, पुराना शहर, बरेली एवं जय दुर्गा सेवा ट्रस्ट, बालजती, बरेली द्वारा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा धूम के अवसर पर भयंकर ठंड ब ठिठुरन एवं कोहरे से भरी प्रात: बेला में चाय वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया । चाय वितरण कार्यक्रम में सैकड़ो नागरिकों , मजदूरों, महिलाओं एवं बच्चों ने जय श्री राम, जय जय सियाराम का उद्घोष करके चाय का पान किया।          इस अवसर पर जय दुर्गा सेवा ट्रस्ट की महिला मंडली की श्री मती वंदना प्राधान,वंदना सक्सेना,मधुलता , कुसुम सक्सेना कु. वैष्णवी गोस्वामी श्री राम की महिमा के भजन गीत गाए और भगवान राम की महिमा का वर्णन किया। लोग कड़ाके की ठंड में रामधुन सुनते हुए चाय पी रहे थे।                     इस अवसर पर सर्वश्री समिति के सचिव अनिल सक्सेना, दिनेश दददा एडवोकेट, रवि किशोर सक...

DlightNews

*श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर अम्बेडकरनगर प्रशासन अलर्ट__सी. ओ. सिटी* अम्बेडकरनगर  आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर अम्बेडकरनगर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनता की पूर्ण सहयोग की आवश्यकता है। सीओ सिटी सुरेश मिश्रा अकबरपुर ने निर्देश दिए कि अपने आसपास के माहौल पर नजर रखें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों के द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया जाता है । तो इसकी सूचना पुलिस को दें।आपको बता दें कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित होगा। इस दिन जिला अंबेडकरनगर के मंदिरों में भी भजन-कीर्तन, सुंदर कांड का पाठ, हवन-यज्ञ, प्रभात फेरी, स्वच्छता कार्यक्रम, शोभा यात्रा व प्रसाद वितरण जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी समुदाय व समाज के लोग अंबेडकर नगर की वर्षों पुरानी गंगा ज...

DlightNews

अभी-अभी एक्सीडेंट हुआ है खोडल कंपनी के सामने जहां के भी हो उनके घर तक संपर्क करें एक स्पॉट पर खत्म हो चुका है एक बच्चा हुआ है अस्पताल भेजा

DlightNews

‌विधानसभा सांवेर के ग्राम पिवडाय में महिला मंडल द्वारा आयोजित पंडित शुभम दुबे जी के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा में सम्मिलित हुआ आरती करके गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया

DlightNews

भारत विकास परिषद के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई                    बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट जनपद बरेली _ भारत विकास परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जी जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आज जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरेली में मनाई गई। इस अवसर पर विवेकानन्द जी के जीवन एवं शिक्षाओं पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद् रूहेलखण्ड पूर्वी प्रांत के प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी ने बताया कि किसी भी देश का बेहतर विकास उस देश के युवाओं के ऊपर निर्भर करता है। भारत युवा आबादी वाला देश है और देश की तरक्की यहां के युवाओं के ऊपर निर्भर करती है। इसलिए देश के युवाओं के सही मार्गदर्शन के लिए इस दिन को मनाया जाता है। युवा....स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरित हों और देश की तरक्की में अपना योगदान दें। इस अवसर पर मुख्य अत...

DlightNews

युवा दिवश आज सामूहिक सूर्य नमस्कार स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 12 जनवरी युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती पर की सभी इकाई द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं आठवां सेवा स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सेवा संकल्प दिवस आज सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया मध्य प्रदेश में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिन युवा दिवस के मौके पर सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित किया गया इसी दिन प्रदेश के विद्यालय स्कूल हाई सेकेंडरी ग्राम पंचायत स्कूल में स्वामी विवेकानंद प्रेरणादायक शेक्षिक और संस्कृत ति कार्यक्रम आयोजित हुआ मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया गया राष्ट्रीय युवा दिवस उत्कृष्ट विद्यालय में योग किया गया वही स्कूल विद्याथीयों को उनके साथ योग किया गया आज सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया इन कार्यक्रमों में समस्त अधिकारी गण संबंध में शिक्षा विभाग पुलिस विभाग बिईओ कार्यालय, झिरन्या बीआरसी कार्यालय शिक्षा विभाग के शिक्षक गण आज सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया विद्यालय में सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को 9 से प्राप्त 11:00 बजे तक किया गया इसके साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वं...

DlightNews

*उदय पाल सिंह के स्वर्गवास से क्षत्रिय समाज को अपूर्णीय क्षति:-लव सिंह गहलौत*  पांच जनवरी को ग्राम सभा सेमरा दुर्गागंज भदोही निवासी श्री अमर पाल सिंह गहलौत के छोटे भाई आदरणीय श्री उदय पाल सिंह गहलौत (इनकम टैक्स ऑफिसर) जी का अहमदाबाद में ब्रेन हैम्रेज से आसामयिक स्वर्गवास हो गया। इस दुःखद क्षण में समाज सेवी लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने दुःखी परिवार को उनके मूल निवास ग्राम सेमरा में ढाढस बधाते हुए भारी शोक व्यक्त किया और बताया कि सामाजिक चिंतन करने वाले उदय पाल सिंह जी का आसामयिक निधन क्षत्रिय राजपूत समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई समाज में नहीं हो सकती है।  शोक व्यक्त करने के लिए लव सिंह के साथ पूर्व अंतर्राष्ट्रीय धावक रामआसरे सिंह गहलौत , रमाशंकर सिंह चौहान थे।  दुःखी परिवार के सदस्य अमरपाल सिंह गहलौत, के पी सिंह गहलौत, डाक्टर नीरज सिंह गहलौत, हेमंत सिंह गहलौत आदि परिवार के सदस्य शोक संवेदना के समय मौजूद रहे।

DlightNews

बीएमएस का प्रादेशिक अधिवेशन 17,18 फरवरी को उज्जैन मे।  ************************** मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव करेंगे उद्घाटन।  *********************** भारतीय मजदूर संघ की प्रादेशिक अधिवेशन की बैठक आज दिनांक 11/1/ 24 को बिजली कर्मचारी महासंघ कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में  क्षेत्रीय संगठन मंत्री आदरणीय श्री सुनील किदवई जी एवम् मध्य प्रदेश भारतीय मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री आदरणीय मधुकर सांवले जी की अध्यक्षता में भारतीय मजदूर संघ के अधिवेशन की रूपरेखा प्रदेश संगठन मंत्री व प्रदेश महामंत्री के अनुसार सयोजक आनंद जी शिंदे द्वारा तैयार की गई व अधिवेशन होने वाले भवन का निरीक्षण किया गया।  शाम को मक्सी रोड स्थित बीएम स कार्यालय मे कार्यक्रम आयोजन संबंधी बैठक आयोजित की गयी। विषय प्रस्तावना जिलामंत्री श्री मनीष कारपेंटर द्वारा की गयी।  आने वाले अतिथियों को कार्यक्रम  स्थल तक लाने के लिए व कार्यक्रम के सफल आयोजन एवम् सुचारु संचालन के लिए अनेक टीमों का गठन किया गया।  भारतीय मजदूर संघ की प्रादेशिक अधिवेशन का सत्र उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री मोहन जी यादव (मुख्यमंत्री...

DlightNews

*पेंशनर्स की लंबित मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर उज्जैन को प्रमुख पेंशनर्स ऐसोसिएशन,म.प्र.विथुत पेंशनर्स ऐसोसिएशन उज्जैन एवं अन्य संगठनों के तत्वावधान में दिनांक 10 जनवरी 2024 को सौपा।* उज्जैन/प्रमुख पेंशनर्स ऐसोसिएशन जिला उज्जैन मध्यप्रदेश सरकार के पेंशनर्स की लंबित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन दिनांक- 10 जनवरी 2024 को दोपहर 1 बजे माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कलेक्टर उज्जैन को कोठी पैलेस उज्जैन स्थित प्रशासनिक संकुल पर अशोक दुबे जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन कलेक्टर उज्जैन के प्रतिनिधि श्री दरियाव सिंह नायब तहसीलदार कोठी महल उज्जैन ने प्राप्त किया।इस ज्ञापन में पेंशनर्स के लंबी अवधि से लंबित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं पर माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण करते हुए निराकरण करने हेतु अनुरोध किया गया । जिसमें प्रमुखत: मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 (6) विलोपित करने, दिनांक 01.07.23 से मंहगाई राहत 4 प्रतिशत स्वीकृति, निशुल्क स्वास्थ्य योजना, विभिन्न अवधि का लंबित मंहगा...

DlightNews

नहीं रहे पद्म भूषण शास्त्रीय संगीत कलाकार उस्ताद राशिद खान  बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट बदायूं में जन्मे 55 वर्षीय उस्ताद राशिद ख़ान ने कोलकाता में ली आखिरी साँस  संगीत प्रेमियों में शोक की लहर बरेली। संगीत प्रेमियों के लिए आज का दिन एक बहुत ही दुःखद खबर लेकर आया। शास्त्रीय संगीत के चर्चित कलाकार 55 वर्षीय उस्ताद राशिद ख़ान का निधन हो गया। उस्ताद राशिद ख़ान क़रीब एक महीने से ज़्यादा समय से कोलकाता के एक अस्पताल में दाखिल थे तथा कई बीमारियों से जूझते हुए लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कोलकाता के अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।  उस्ताद राशिद ख़ान का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था। बहुत ही कम उम्र से उन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने जब वी मेट और माइ नेम इज़ ख़ान जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में गाने भी गाए। जब वी मेट' फ़िल्म में गाया उनका गाना 'आओगे जब तुम...अंगना फूल खिलेंगे, बॉलीवुड के सदाबहार गीतों में शामिल किया जाता है। संगीतप्रेमी आज भी इन सदाबहार गीतों को गुनगुनाते हैं।  ...

DlightNews

आज दिनांक 10/01/2024 को डाक बंगला नगर पंचायत लालगंज मे अपना दल एस रामपुर खास विधान सभा की मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल की अध्यक्षता मे की गई जिसमे मुख्य अतिथि आदरणीय पुष्कर चौधरी जी प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंच प्रदेश सचिव कमलेश विश्वकर्मा जी जिलाध्यक्ष श्री बृजेश पटेल जी राष्ट्रीय सचिव महिला मंच लक्खू चौधरी जी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच जितेंद्र पटेल जी जय कौशल जिलाध्यक्ष व्यापार मंच जिलाध्यक्ष महिला मंच संगीता पटेल जी जिला सचिव श्री तुलसीराम जी ज़िला सचिव श्री राम सिंह जी ज़िला महासचिव महिला मंच श्रीमती सुदामा सिंह की गरिमामई उपस्थिति रही  बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की अपना दल एस परिवार मै सबका सम्मान है शोषित , वंचित और पिछड़ों का हित सुरक्षित है आने वाला समय अपना दल एस का है हम सब के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मन्त्री बहन अनुप्रिया पटेल जी देश की सर्व मान नेता के रूप मै उपस्थिति हो रही है इस अवसर पर अपना दल रामपुर खास मे सभी 16 मंच के विधान सभा अध्यक्ष का मनोनयन हुवा  युवा मंच श्री रंजीत विश्वकर्मा जी महिला मंच संगीता देवी, किसान मंच कामता पटेल श्रमिक...

DlightNews

*प्रभु श्रीराम का आदर्श अनुकरणीय:अनिल सिंह पप्पे सिंह** प्रतापगढ़। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्री राम चंद्र जी के अयोध्या धाम राम जन्म भूमि मन्दिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को भव्य, ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए मान्धाता विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम अजमेरशह नरहार पुर हरिचेत पुर भावलपुर आदि गांव मे श्री राम के नाम का अक्षत बांट गया   यात्रा में शामिल भाजपा मंडल उपध्याक्ष अनिल सिह पप्पे ने कहा कि भगवान् श्रीराम के आदर्श संशार के सभी लोगों के लिए अनुकरणीय है अनिल सिंह ने लोगों से अपील किया कि 22 जनवरी को प्रत्येक सनातन धर्मी व देश वासी अपने अपने घरों पर व पास पड़ोस के मंदिरों भगवान् के भजन कीर्तन आदि करें और शाम को कमसे कम पांच दीप अवश्य जलाएं।   सभी जगहो पर भगवान् राम के जयकारे का गगन भेदी जयघोष होता रहा   **धर्मेन्द दुबे पत्रकार **

DlightNews

*महाकवि कालिदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जल्द शुभारम्भ होगी निशुल्क ऑनलाइन क्लास-अतर सिंह पाल* *दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद* उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले लोकमाता अहिल्या बाई  होलकर कर्मचारी संघ जालौन यूपी के जिला  संयोजक  राजेंद्र सिंह पाल  गोरा कि अध्यक्षता में महा कवि कालिदास विद्यालय में  शिक्षको के साथ बैठक अयोजित कि गईं बैठक में महा कवि कालिदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक अतर सिंह पाल जिला पंचायत सदस्य भी बैठक मे सामिल हुए  कर्मचारियों ने समाज के होनहार छात्र छात्राओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन एक्स्ट्रा क्लासिस निशुल्क देने के विषय बात हुई जिसमे   विद्यालय के प्रबंधक एवम उनकी प्रवंधकार्यकरणी ने खुशी जाहिर करते हुए सभी शिक्षकों का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुऐ बताया कि हाल ही में सदर विधायक गौरी शंकर जी द्वारा  बरामदा निर्माण कि धन राशि दी गई   है  जिसका निर्माण  कार्य प्रगाति पर है उन्होनें बताया कि समाज सेवी सोनू पाल इटवा पुत्र  राजेंद्र सिंह पाल पूर्व प्रधान  इटवा के द्वारा ...