प्रकाशनार्थ वरिष्ठ जन कल्याण समिति एवं जय दुर्गा सेवा ट्रस्ट का कार्यक्रम संपन्न बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट बरेली,19 जनवरी / वरिष्ठ जन कल्याण समिति, पुराना शहर, बरेली एवं जय दुर्गा सेवा ट्रस्ट, बालजती, बरेली द्वारा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा धूम के अवसर पर भयंकर ठंड ब ठिठुरन एवं कोहरे से भरी प्रात: बेला में चाय वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया । चाय वितरण कार्यक्रम में सैकड़ो नागरिकों , मजदूरों, महिलाओं एवं बच्चों ने जय श्री राम, जय जय सियाराम का उद्घोष करके चाय का पान किया। इस अवसर पर जय दुर्गा सेवा ट्रस्ट की महिला मंडली की श्री मती वंदना प्राधान,वंदना सक्सेना,मधुलता , कुसुम सक्सेना कु. वैष्णवी गोस्वामी श्री राम की महिमा के भजन गीत गाए और भगवान राम की महिमा का वर्णन किया। लोग कड़ाके की ठंड में रामधुन सुनते हुए चाय पी रहे थे। इस अवसर पर सर्वश्री समिति के सचिव अनिल सक्सेना, दिनेश दददा एडवोकेट, रवि किशोर सक...