बीएमएस का प्रादेशिक अधिवेशन 17,18 फरवरी को उज्जैन मे।
**************************
मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव करेंगे उद्घाटन।
***********************
भारतीय मजदूर संघ की प्रादेशिक अधिवेशन की बैठक आज दिनांक 11/1/ 24 को बिजली कर्मचारी महासंघ कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री आदरणीय श्री सुनील किदवई जी एवम् मध्य प्रदेश भारतीय मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री आदरणीय मधुकर सांवले जी की अध्यक्षता में भारतीय मजदूर संघ के अधिवेशन की रूपरेखा प्रदेश संगठन मंत्री व प्रदेश महामंत्री के अनुसार सयोजक आनंद जी शिंदे द्वारा तैयार की गई व अधिवेशन होने वाले भवन का निरीक्षण किया गया।
शाम को मक्सी रोड स्थित बीएम स कार्यालय मे कार्यक्रम आयोजन संबंधी बैठक आयोजित की गयी। विषय प्रस्तावना जिलामंत्री श्री मनीष कारपेंटर द्वारा की गयी।
आने वाले अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए व कार्यक्रम के सफल आयोजन एवम् सुचारु संचालन के लिए अनेक टीमों का गठन किया गया। भारतीय मजदूर संघ की प्रादेशिक अधिवेशन का सत्र उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री मोहन जी यादव (मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन )के द्वारा किया जाना है।इस कार्यक्रम मे श्रममंत्री श्री प्रह्लाद पटेल जी भी सहभागी होंगे। बैठक में अनेक महत्वपूर्ण लिए गए। इसमें कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे श्री अजय जी उपाध्याय राजू लोधी जी विभाग प्रमुखउज्जैन_देवास,श्री आनंद जी शिंदे बिजली कर्मचारी महासंघ प्रभारी, श्री मनोहर जी गिरी राज्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष ,सतीश जी शर्मा उपाध्यक्ष बी एम एस जिला उज्जैन(उज्जैन दूध संघ ) , श्री लक्ष्मी नारायण जी रजक ऑटो यूनियन _ कंस्ट्रक्शन यूनियन, संजय जी चौहान हाथ ठेला यूनियन, निर्मला गोस्वामी आंगनवाड़ी महासंघ, बिजली कर्मचारी महासंघ यूनियन, पदाधिकारी उपस्थित हुए शिवचरण जी शर्मा, जोधसिंह जी किशन सिंह शेखावत जिला अध्यक्ष,आर पी गोयल राजेश सोहनी अतुल शिवहरे पी आर गुमास्ते अजीज मंसूरी, खान साहब , शकूर भाई श्री किरण मेहता, श्रीमती प्रेरणा मेहता कैलाश राकवार ,मोहन सोनी,प्रदीप झा , विनायक राव एवं सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग देने के लिए संकल्प लिया गया।
Comments
Post a Comment