*11 हजार दीपक जलाकर मतदाताओं को जागरूक किया*
*दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
कालपी (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले शनिवार की देर शाम को एम एस वी इंटर कालेज कालपी के ग्राउंड में उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 11 हजार दीपक जलायें गये। दीपकों की रोशनी से पूरा मैदान जगमगा उठा। विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत लोकसभा सामान्य निर्वाचन कालपी विधानसभा -220 क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक किया गया।- लोकतंत्र का है आधार। वोट न हो कोई बेकार।।के बारे में अवगत कराया गया। इस मौके पर एसडीएम न्यायिक विश्वेश्वर सिंह, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार हरदीप सिंह तथा नीलमणि सिंह, नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार राजपूत, एकाउंटेंट हर भूषण सिंह चौहान,राजस्व निरीक्षक राम भुवन सिंह वरिष्ठ लिपिक सरफराज बाबा, रमेश यादव,शिशुपाल सिंह यादव, तहसील के प्रशासनिक अधिकारी धीरज पुरवार, सलीम खान, राजस्व निरीक्षक राम राजा राजपूत, सलीम अंसारी लेखपाल संघ कालपी अध्यक्ष जयवीर सिंह, शिवमंगल पाठक, एसके महान,अनूप तिवारी,जगरूप सिंह, सहित लेखपाल राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment