*प्रभु श्रीराम का आदर्श अनुकरणीय:अनिल सिंह पप्पे सिंह**
प्रतापगढ़। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्री राम चंद्र जी के अयोध्या धाम राम जन्म भूमि मन्दिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को भव्य, ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए मान्धाता विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम अजमेरशह नरहार पुर हरिचेत पुर भावलपुर आदि गांव मे श्री राम के नाम का अक्षत बांट गया
यात्रा में शामिल भाजपा मंडल उपध्याक्ष अनिल सिह पप्पे ने कहा कि भगवान् श्रीराम के आदर्श संशार के सभी लोगों के लिए अनुकरणीय है अनिल सिंह ने लोगों से अपील किया कि 22 जनवरी को प्रत्येक सनातन धर्मी व देश वासी अपने अपने घरों पर व पास पड़ोस के मंदिरों भगवान् के भजन कीर्तन आदि करें और शाम को कमसे कम पांच दीप अवश्य जलाएं।
सभी जगहो पर भगवान् राम के जयकारे का गगन भेदी जयघोष होता रहा
Comments
Post a Comment