आज दिनांक 10/01/2024 को डाक बंगला नगर पंचायत लालगंज मे अपना दल एस रामपुर खास विधान सभा की मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल की अध्यक्षता मे की गई जिसमे मुख्य अतिथि आदरणीय पुष्कर चौधरी जी प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंच प्रदेश सचिव कमलेश विश्वकर्मा जी जिलाध्यक्ष श्री बृजेश पटेल जी राष्ट्रीय सचिव महिला मंच लक्खू चौधरी जी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच जितेंद्र पटेल जी जय कौशल जिलाध्यक्ष व्यापार मंच जिलाध्यक्ष महिला मंच संगीता पटेल जी जिला सचिव श्री तुलसीराम जी ज़िला सचिव श्री राम सिंह जी ज़िला महासचिव महिला मंच श्रीमती सुदामा सिंह की गरिमामई उपस्थिति रही
बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की अपना दल एस परिवार मै सबका सम्मान है शोषित , वंचित और पिछड़ों का हित सुरक्षित है आने वाला समय अपना दल एस का है हम सब के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मन्त्री बहन अनुप्रिया पटेल जी देश की सर्व मान नेता के रूप मै उपस्थिति हो रही है इस अवसर पर अपना दल रामपुर खास मे सभी 16 मंच के विधान सभा अध्यक्ष का मनोनयन हुवा युवा मंच श्री रंजीत विश्वकर्मा जी महिला मंच संगीता देवी, किसान मंच कामता पटेल श्रमिक मंच नरेंद्र वर्मा, व्यापार मंच श्री दिनेश जायसवाल छात्र मंच अनिकेत कोरी, बौद्धिक मंच श्री शिव बहादुर पाल पंचायत मंच श्री अजय कुमार वर्मा सहकारिता मंच श्री महादेव यादव जी सांस्कृतिक मंच श्री दयाशंकर मौर्य शिक्षक मंच श्री विजय पटेल जी चिकित्सा मंच श्री महंत विश्वकर्मा जी आई टी मंच श्री श्री आलोक वर्मा जी का मनोनयन हुवा . अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंच माननीय पुष्कर चौधरी जी ने कहा की सभी कार्यकर्ता संगठन का कार्य निर्धारित तिथि तक पूरा करें क्योकि संगठन की शक्ति एवं वोट की ताकत से हम चुनाव जीतते है. और विधान सभा अध्यक्ष श्री बसंत लाल पटेल ने सभी का अभार व्यक्त किया राजेंद्र पटेल, अमृत लाल, सदाशिव यादव, शिव बहादुर, नन्हे लाल, राम चंदर यादव, उमेश धुरिया, राज बहादुर, राम करन महादेव, राम आसरे गंगा दीन, विद्या, गीता, श्याम रानी,गायत्री, ललिता आदि लोग उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment