*अंबेडकर नगर* रिपोर्ट प्रवीण यादव अंबेडकर नगर जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 604 जोड़ों की शादियां हुई सकुशल सम्पन्न।
31 जनवरी 2024। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हवाई पट्टी अकबरपुर अंबेडकर नगर में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा 604 कन्याओं के अभिभावक के रूप में स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी डॉ.हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा,जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला अध्यक्ष भाजपा त्र्यंबक तिवारी अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि के साथ पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना और दीप प्रज्जवलन कर किया। एक ही मंडप में 604 जोड़ों का विवाह कराया गया। जिसमें 02 मुस्लिम पक्ष के वर वधु का निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक हिंदू नव दंपतियों का विवाह हवन, पूजन एवं पूरे विधि विधान के साथ कराया गया वहीं मौलाना द्वारा कुरान की आयतो के साथ निकाह पढ़वाया गया।
Comments
Post a Comment