आप सभी सादर आमंत्रण
बंजारा समाज के आराध्य गुरू हिंदू धर्म प्रवक्ता संत सेवालाल जी महाराज की 285 जयंती के पावन अवसर पर
भव्य विशाल यात्रा भजन कीर्तन एवं चल समारोह
दिनांक 11, फरवरी 2024 रविवार समय प्रात,11 बजे स्थान बड़ा गणपति से राजबाड़ा होते हुए गांधी हाल
शोभा यात्रा के पश्चात गांधी हाल में भोजन प्रसादी की व्यवस्था कि गई है
दिनांक 15 फरवरी 2024 गुरुवार को संत सेवालाल महाराज कि जयंत के उपलक्ष्य में कड़ा प्रसाद का आयोजन रखा गया है
समय शाम 5 से 7 बजे स्थान जे एस मेरीज गार्डन जवाहर टेकरी धार रोड इन्दौर
आयोजक बंजारा समाज इन्दौर ( म: प्र: )
Comments
Post a Comment