*महाकवि कालिदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जल्द शुभारम्भ होगी निशुल्क ऑनलाइन क्लास-अतर सिंह पाल*
*दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले लोकमाता अहिल्या बाई होलकर कर्मचारी संघ जालौन यूपी के जिला संयोजक राजेंद्र सिंह पाल गोरा कि अध्यक्षता में महा कवि कालिदास विद्यालय में शिक्षको के साथ बैठक अयोजित कि गईं बैठक में महा कवि कालिदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक अतर सिंह पाल जिला पंचायत सदस्य भी बैठक मे सामिल हुए
कर्मचारियों ने समाज के होनहार छात्र छात्राओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन एक्स्ट्रा क्लासिस निशुल्क देने के विषय बात हुई जिसमे विद्यालय के प्रबंधक एवम उनकी प्रवंधकार्यकरणी ने खुशी जाहिर करते हुए सभी शिक्षकों का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुऐ बताया कि हाल ही में सदर विधायक गौरी शंकर जी द्वारा बरामदा निर्माण कि धन राशि दी गई है जिसका निर्माण कार्य प्रगाति पर है उन्होनें बताया कि समाज सेवी सोनू पाल इटवा पुत्र राजेंद्र सिंह पाल पूर्व प्रधान इटवा के द्वारा विद्यालय के कमरों में टाइल्स देने का कार्य किया है समाज सेवी अयोध्या पाल बघोरा ने एक रूम में छपाई फर्स का कराने का कार्य किया जनपद के और भी समाज सेवियों द्वारा जो सहयोग विद्यालय को दिया जा रहा है विद्यालय प्रबंधन समिति उन सभी दान दाताओं का ह्रदय से आभारी रहेंगा प्रबंध समिति सभी सम्मानित शिक्षको का हर सम्भव मदद करने का भी भरोसा दिया बैठक का संचालन बलवान सिंह पाल नगरा ने किया बैठक में उपस्थित जगदीश पाल कोषाध्यक्ष प्रवंधसमित कालिदास, लोकेशब्रज पाल केथेरी, डा.संजीव पाल जालौन,अनिल पाल बड़ेरा, आशीष पाल हरदोई, शिवेन्द्र पाल खासीश , सुनील पाल रगोली, सतेन्द्र पाल उरई, दिनेश पाल इमिलिया, विवेक पाल लहारिया पुरवा कमलेश पाल कुटरा, काफी संख्या में शिक्षक बन्धु उपस्थित।
Comments
Post a Comment