*उदय पाल सिंह के स्वर्गवास से क्षत्रिय समाज को अपूर्णीय क्षति:-लव सिंह गहलौत*
पांच जनवरी को ग्राम सभा सेमरा दुर्गागंज भदोही निवासी श्री अमर पाल सिंह गहलौत के छोटे भाई आदरणीय श्री उदय पाल सिंह गहलौत (इनकम टैक्स ऑफिसर) जी का अहमदाबाद में ब्रेन हैम्रेज से आसामयिक स्वर्गवास हो गया।
इस दुःखद क्षण में समाज सेवी लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने दुःखी परिवार को उनके मूल निवास ग्राम सेमरा में ढाढस बधाते हुए भारी शोक व्यक्त किया और बताया कि सामाजिक चिंतन करने वाले उदय पाल सिंह जी का आसामयिक निधन क्षत्रिय राजपूत समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई समाज में नहीं हो सकती है।
शोक व्यक्त करने के लिए लव सिंह के साथ पूर्व अंतर्राष्ट्रीय धावक रामआसरे सिंह गहलौत , रमाशंकर सिंह चौहान थे।
Comments
Post a Comment