युवा दिवश आज सामूहिक सूर्य नमस्कार स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 12 जनवरी युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती पर की सभी इकाई द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं आठवां सेवा स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सेवा संकल्प दिवस आज सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया मध्य प्रदेश में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिन युवा दिवस के मौके पर सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित किया गया इसी दिन प्रदेश के विद्यालय स्कूल हाई सेकेंडरी ग्राम पंचायत स्कूल में स्वामी विवेकानंद प्रेरणादायक शेक्षिक और संस्कृत ति कार्यक्रम आयोजित हुआ मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया गया राष्ट्रीय युवा दिवस उत्कृष्ट विद्यालय में योग किया गया वही स्कूल विद्याथीयों को उनके साथ योग किया गया आज सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया इन कार्यक्रमों में समस्त अधिकारी गण संबंध में शिक्षा विभाग पुलिस विभाग बिईओ कार्यालय, झिरन्या बीआरसी कार्यालय शिक्षा विभाग के शिक्षक गण आज सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया विद्यालय में सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को 9 से प्राप्त 11:00 बजे तक किया गया इसके साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम मध्य प्रदेश,का गान सामूहिक गायन किया गया रेडियो से मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण और सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम हुआ जिसमें पूर्व विधायक धूल सिंह डाबर जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता तेरसिंह नार्वे जिंदर बडोले मेवालाल जी जायसवाल पत्रकार संघ के गब्बर सिंह चौहान, बीआरसी महोदय,श्रीअंब,सर चैनपुर थाने से रमेश पवार शिक्षा विभाग की पूरी टीम मौजूद रही आज सामूहिक सूर्य नमस्कार हुआ संपन्न हाई सेकेंडरी स्कूल में
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment