सनराइज कान्वेंट कालेज में कवि सम्मेलन संपन्न।
मानधाता ।क्षेत्र के सनराइज कान्वेंट व पब्लिक इंटर कालेज खरगीपुर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती को पुष्पार्जित करके की गई। अध्यक्षता अनीश अनीस देहाती ने किया।संचालन हरि बहादुर सिंह हर्ष ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व बार कौंसिल अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा नगरहा रहे। विशिष्ट अतिथि जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित शुक्ला व महामंत्री सन्तोष सिंह , कवि सोहेल प्रतापगढ़ी रहे।मिस्काल ये मोबाइल बन बैठा है जी का बवाल। दो बार मारे मिस्काल तो समझिए कर रही है वो याद पंक्ति से खूब वाहवाही बटोरी ।। निर्झर प्रतापगढ़ी,राम मूर्ति सिंह,राज कुमार विश्वकर्मा,कवि डाक्टर अशोक अग्रहरि , राजकुमार जाहिल अमरनाथ बेजोड़, आदि ने अपनी-अपनी रचनाओं श्रोताओं का मोह लिया। मुख्य अतिथि देवेंद्र मिश्र नगरहा ने कहा साहित्यकार अपनी ऊर्जा से समाज को एक दिशा देता है साहित्यकार ही है जो देश प्रेम, भाईचारा, समानता संस्कार आदि भावनाओं को जन्म देता है।डाक्टर सुरेश यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति हरिवंश सिंह , प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बबऊ, पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी,अरुण सिंह,वीर विक्रम सिंह , जैनुल हसन मान्धाता थाना अध्याक्ष पुष्प राज सिंह एस ई भृगु नाथ मिश्रा हरिशंकर पुरी, सूर्य नारायण पंडा , सूर्य प्रकाश शुक्ला, दिवाकर सिंह,राज कुमार शुक्ल,आदि लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment