*खेल से शारीरिक एवम मानसिक विकास होता है_ अतर सिंह पाल*
*दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
कालपी (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले कालपी विधान सभा क्षेत्र ग्राम पंचायत अकबरपुर इटौरा मे ब्लाक स्तरीय क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ हुआ, टूनामेंट उद्घाटन के मुख्य अतिथि अतर सिंह पाल जिला पंचायत सदस्य अकबरपुर इटौरा ने फीता काट कर उद्घाटन किया इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक तनाव कम होता है उन्होंने कहा कि खेल खेल में भी बहुत आगे जाया जा सकता है उन्होंने उद्घाटन मैच खेले मशगाया और पांडेपुर के बीच रोचक मुकाबला देखनेको मिला टॅक्स जीतकर मशगया टीम ने निर्धारित 10ओबार 57रन बनाए लक्छ का पीछा करते हुए पांडेपुर की टीम ने बिना विकट कोए 4 ओवर में 58रन बनाकर विजय प्राप्त कि मैन ऑफ द मैच गौरव यादव पाण्डेय पुर को मिला मुख्य अतिथि ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों अच्छा खेलने पर बधाई दी इस मौके पर टूनामेंट के सायोजक रमजान अली एवम अनुभवी अंपायर प्रभाकर चतुरबेदी उनकी टीम के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया इस मौके पर उपस्थित, खेल कामंटेट रामप्रकाश आटा, राजेश कुमार गोतम विधान सभा अध्यक्ष कालपी, देश राज गोल्डी , शिवम तोमर पत्रकार इटौरा, अमानत मंसूरी बीसीसी शिवम् अहिरवार, नूरे खा, प्रसांत कुमार, तारिक, नीरज, मंगल पुष्पेन्द्र कुशवाहा, पवित्र शुक्ला,साहित छेत्र के सैकड़ों कि संख्या में सम्मानित दर्शक लोगो ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
Comments
Post a Comment