*एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स में उमेश पांडेय बने उ०प्र० के मुख्य सहायक*
*दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) कानपुर नगर किदवई नगर में एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स की नए वर्ष के उपलक्ष्य में मीटिंग श्री ओम खाटू श्याम मंदिर में की गई! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री ओम खाटू श्याम मंदिर के पूज्य आचार्य व एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स के राष्ट्रीय मुख्य सहायक अजय द्विवेदी जी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स डिप्टी चीफ उत्तर प्रदेश गोपीचंद साहू जी ने बहुत ही सुचारु से किया। एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स राष्ट्रीय मुख्य सहायक अजय द्विवेदी जी ने उत्तर प्रदेश मुख्य सहायक के रूप में मुकेश चंद्र (उमेश पांडेय), कृष्ण कुमार गुप्ता को नियुक्त किया। राष्ट्रीय मुख्य सहायक अजय द्विवेदी जी ने संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों को नए वर्ष में संदेश दिया। संगठन के सभी वीर योद्धाओं को समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है। जिसके लिए हम सभी को एक एकजुट होकर कार्य करना पड़ेगा। कार्यक्रम में काफी संख्या में संगठन के सम्मानित पदाधिकारियों के साथ सदस्यों की उपस्थिति रही। संदेश वाहक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार राकेश राठौर अपने सम्मानित पत्रकार भाइयों के साथ उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment