*हेडिंग*- *डॉ अनुज सरकारी के संपत्ति का हो जांच*
*रिपोर्टर*-रविंद्र निषाद
Vo- डॉ अनुज सरकारी द्वारा उत्तर प्रदेश के पेडलेगंज शहर-गोरखपुर निजी गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है जहां मरीजों से मनमानी परामर्श एवं जांच फीस ली जा रही है प्रतिदिन लाखों रुपए की आमदनी होती है वर्तमान समय में श्री सरकारी एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के नाम लगभग 200 करोड़ की अचल संपत्तियां हैं इतनी बड़ी संपत्ति केवल टैक्स चोरी से ही एकत्र करना संभव है। गंभीरता से इनकी पर संपत्तियों की जांच की जाए तो बहुत बड़ी काली कमाई उजागर हो सकती है।
Comments
Post a Comment