विधायक रंधावा ने विधानसभा में विभिन्न जगह शांतिपूर्ण ढंग दे दशहरा आयोजन की लिए पुलिस और प्रशासन की कि सराहनाडेराबस्सी, 13 अक्टूबर
डेराबस्सी विधानसभा में डेराबस्सी, लालड़ू, हंडेसरा, और जीरकपुर शहर में दशहरा पर्व के शांतिपूर्ण बीतने पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने पुलिस और प्रशासन की जमकर सराहना की।रंधावा ने कहा कि दशहरा आयोजन को लेकर प्रशासन से लेकर पुलिस विभाग की ओर से विशेष तैयारी की गई थी। तैयारी की समीक्षा जब भी हुई, तो यह सामने आया कि शहर के अमन-पंसद लोगों और पुलिस प्रशासन की सक्रियता के बीच त्योहार को शांतिपूर्ण मनाया जाता रहा है। रंधावा ने कहा कि डेराबस्सी विधानसभा में विकास की रोशनी तभी पहुंच सकती है जब सभ्य समाज में शांति और विधि-व्यवस्था में दुरूस्त रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन पर विधानसभा में एक दर्जन से ज्यादा जगह त्योहार के आयोजनों को शांतिपूर्ण संपन्न कराना बड़ी चुनौती थी। रंधावा ने बताया की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं लोगों के भीतर सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने को लेकर विधानसभा क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल का प्रबंध किया गया था। विधायक ने डेराबस्सी विधानसभा के लोगों को अपील करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए।त्योहारों को मिल कर मनाने पर उसका आनंद बढ़ जाता है। त्योहारों में कोई भी ऐसी परंपरा नहीं अपनानी चाहिए जिससे अमन चैन में बाधा उत्पन्न हो।
Comments
Post a Comment