*लोकेशन*- गोरखपुर
*रिपोर्टर*- रबिंद्र निषाद
श्रीमद् भागवत महापुराण कथा काहुआ शुभारंभ सहजनवा गोरखपुर सहजनवा तहसील अंतर्गत कुरमौल ग्राम सभा में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 17 अक्टूबर से हुआ है। कथा का आज पांचवा दिन है इस कार्यक्रम में गांव एंव रिश्तेदारी के लोग
कथा सुनने के लिए भीड़ चल रही थी है कथा को सुनकर लोग भाव विभोर हो रहे हैं। कथा अयोध्या धाम से पधारे आचार्य श्रीकांत महाराज जी के द्वारा सुनाया जा रहा है यह कथा 8:00 बजे से प्रारंभ होती है। इस कथा का समापन 25 अक्टूबर को निश्चित किया गया है इस कथा एवं श्रीमद् भागवत का आयोजन करता श्रीमती निर्मला यादव जी हैं।वही समस्त ग्राम वाशी व छेत्र के लोग भागवत कथा का आनंद उठा रहे हैं।
Comments
Post a Comment