*मकनपुर-कानपुर क्षेत्र का विकास और जिंदा शाह मदारियों की समस्या का समाधान करना अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी की सर्वोच्च प्राथमिकता- एडवोकेट चांदनी शाहबानो*
Lucknow: बुधवार, विक्रमादित्य मार्ग (मुस्लिम राष्ट्रीय मंच) सूफी शाह मलंग प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय-सह संयोजिका एवं राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चांदनी शाहबानो ने मकनपुर-कानपुर क्षेत्र का विकास और जिंदा शाह मदारियों की समस्याओं के समाधान के लिए यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आज़ाद जी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री दानिश आजाद जी के नेतृत्व में जिंदा शाह मदारियों में अटूट विश्वास की भी अभिव्यक्ति है।
उन्होंने कहा कि मकनपुर-कानपुर की जनता ने जाति और धर्म के आधार पर बांटने वालों की नकारात्मक और विभाजनकारी राजनीति को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। इसलिए मकनपुर-कानपुर की जनता की बीच अधिक से अधिक पहुंच बनाने के मक़सद और जिंदा शाह मदारियों की समस्याओं के समाधान के लिए महान हस्तियों में शुमार मुफ्ती इशराफ़ील के बडे शहजादे एडवोकेट अली हम्माद शाह को मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी जी ने अपना आशीर्वाद दिया और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पार्टी कानपुर के विकास और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और देश के अन्य धार्मिक क्षेत्रों की तरह मकनपुर-कानपुर क्षेत्र का विकास होगा. इसके लिए उन्हें लोंगो का हर सम्भव मदद करने होंगे जिसके लिए एडवोकेट अली हम्माद शाह क्षेत्रीय लोंगों और जिंदा शाह मदारियों की समस्याओं को समय-समय पर हमें अवगत कराते रहेंगे!
Comments
Post a Comment