*मांधाता प्रतापगढ़*
*आज सांसद से अधिषाशी अधिकारी की शिकायत करेंगे सभासद*
मान्धाता नगर पंचायत बोर्ड की बैठक 7 अक्टूबर को आहूत की गयी थी जिसमें सिर्फ तीन सदस्य ही उपस्थित थे अधिषाशी अधिकारी द्वारा बताया गया है कार्यवाही रजिस्टर नहीं है इसलिए बैठक स्थगित की जाती है लेकिन बाद में सभासदों को पता चला कि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बादल पटेल सभी सभासद के घर घर जाकर कार्यवाही रजिस्टर में हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहे हैं सभासदों को एक तरह से धमकाया जा रहा था कि हस्ताक्षर कर दो नहीं आपके वार्ड में काम नहीं मिलेगा और उन्हें एक हजार रुपए बैठक भत्ता देने का भी लालच दिया गया और कुछ लोग हस्ताक्षर किए लेकिन कुछ लोगों का फर्जी हस्ताक्षर कर कोरम पूरा दिखाया गया , 7 अक्टूबर की बैठक में सरोज सिंह सभासद और सीमा पटेल उपस्थित थीं जिसमें सरोज सिंह का हस्ताक्षर हुआ था सीमा पटेल ने हस्ताक्षर नहीं किया था , सभासदों ने आज सांसद डाक्टर एस पी सिंह पटेल से मिलकर नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिषाशी अधिकारी की मनमानी की शिकायत करने की तैयारी की है सभासद नीलम सिंह, जय प्रकाश, सीमा पटेल, राजेश कुमार गुप्ता, राहुल वर्मा, कुसुम देवी, शांती देवी, सुशील सरोज, प्रभावती ने नगर पंचायत अध्यक्ष मान्धाता और अधिषाशी अधिकारी को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया है, सभासदों ने बताया कि एक तरह की मनमानी और असंवैधानिक काम मान्धाता नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिषाशी अधिकारी कर रहे हैं, यह लोकतात्रिक क व्यवस्था के विरुद्ध कार्य है, मान्धाता नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य में मनमानी, अनियमितता और भ्रष्टाचार जोर-शोर से चल रहा है नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिषाशी अधिकारी ठेकेदार मिलकर सरकारी पैसे में लूट बाजारी कर रहे हैं, मान्धाता नगर पंचायत में एक तरह से नियम कानून को ताक पर रखकर काम हो रहा है।
Comments
Post a Comment