पूर्व मुख्यमंत्री जी, श्री शिवराज सिंह चौहान, द्वारा 14 फरवरी संत सेवालाल जयंती के, उपलक्ष में की गई घोषणा, बंजारा समुदाय के युवाओं में माननीय मुख्यमंत्री एवं इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, क्षेत्रीय विधायक मालिनी गौड़ *, डॉ *भीमराव अंबेडकर नगर, विधायक सुश्री*उषा ठाकुर*राऊ*विधायक मधु वर्मा जी जी यशस्वी* मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा फूटी कोठी ब्रिज का नाम, संत श्री सेवालाल महाराज ब्रिज के नाम करने की घोषणा करी थी, मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री, डॉ मोहन यादव, आने वाली 14 तारीख को बंजारा समाज के सानिध्य में, संत श्री सेवालाल ब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें आप सादर आमंत्रित है *करण नायक, विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति, अखिल भारतीय, जिला अध्यक्ष इंदौर ग्रामीण, राजेश जी जाधव विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत जिला संयोजक देपालपुर, सज्जन जी राठौड़* ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश, गेंदालाल जी जाधव डा देवा कुमार नायक, हर्ष जी नायक, दीपक जी नायक उप सरपंच ग्राम पंचायत रामपुरिया नायक, आकाश नायक, जाम खुर्द, भारत जी नायक ग्राम पंचायत गवली पलासिया, रूप सिंह जी महाराज, प्रेम महाराज जी, कालू जी नायक, दिनेश जी जाधव, अजय जी नायक सुनील जी राठौड़, असरावत खुर्द राऊ विधानसभा करण नायक मित्र मंडल इंदौर ग्रामीण,
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment