*मांधाता प्रतापगढ़*
मान्धाता ब्लाक के युवा समाजसेवी गाजीपुर निवासी जनमेजय सिंह ने मान्धाता ब्लाक के तमाम ग्राम सभा में चल रहे विकास कार्यों के अनियमितता और भ्रष्टाचार के खिलाफ जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से करने की मांग करते हुए कारवाई के लिए निवेदन किया था जिसपर जांच करने के लिए बीडीओ मान्धाता को दिया गया है शिकायत कर्ता जनमेजय सिंह ने कहा कि मान्धाता ब्लाक में तरौल, खमपुर, टिकरी, रामपुर बजहा, हैसी, बलापुर, उड़ी का डीह, जैसे तमाम गांवों में हुई विकास कार्य में जमकर भ्रष्टाचार और अनियमितता हुई है जिसमें प्रधान और सेक्रेटरी ने भ्रष्ट तरीके से पैसे का गोलमाल किए हैं और हैरानी वाली बात यह है कि सब मान्धाता बीडीओ के संरक्षण में चल रहा है तो मान्धाता बीडीओ को ही भ्रष्टाचार की जांच से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है जन्मेजय सिंह ने बताया कि मान्धाता में फर्म पर मनमानी पेमेंट हो रहे हैं काम कोई फर्म कर रहे हैं पेमेंट किसी और फर्म पर हो जा रहा है, मनरेगा में प्रधान अपने खाते में मजदूरी ले रहे हैं, यह सब बीडीओ नजरंदाज कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं तो निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है।
( धर्मेंद्र दुबे पत्रकार प्रतापगढ़ )
Comments
Post a Comment