भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र से प्रेरणा लेने की जरूरत: रंधावा
लालड़ू, 12 अक्तूबर
श्री रामलीला प्रबंध समिति द्वारा लालड़ू में विजयदशमी और दशहरा के अवसर पर आयोजित रामलीला के समापन महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने भगवान श्री राम की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया, जहाँ विधायक का प्रबंधकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके विधायक रंधावा ने कहा कि हम सभी लोगों को रामलीला में निभाई जाने वाले किरदारों से सीख लेकर उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए तथा रामलीला के माध्यम से हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का सबक मिलता है। विधायक रंधावा ने आगे कहा की आपसी सौहार्द और भाईचारे का श्री राम मर्यादा के प्रतीक हैं। उनके आचरण से सभी को विषम परिस्थिति में मर्यादा का पालन करने की सीख मिलती है। रंधावा ने कहा कि राम शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है “वह जो रोम रोम में बसे”। यदि हम सामाजिक, ऐतिहासिक आदि रूपों से देखेंगे तब भी यह परिभाषा सर्वथा उपयुक्त बैठती है। इतिहास का कोई पृष्ठ नहीं जहाँ श्री राम का प्रभाव न हो, समाज का कोई वर्ग नहीं जो राम भक्ति से अछूता हो। यह कहना तो कदापि अतिशयोक्ति नहीं होगी कि मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम भारतीय जनमानस में बसते हैं। विधायक रंधावा ने कहा कि विजयादशमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। यह अन्याय पर न्याय की विजय का पर्व है। यह त्योहार सत्य और सदाचार के मूल्यों पर हमारे विश्वास का प्रतीक है। इस शुभ अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हम न्याय का पक्ष लेंगे। मेरी मंगल कामना है कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करे और हमारा देश सदा विकास के पथ पर अग्रसर रहे।
Comments
Post a Comment