Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2019

उत्तर प्रदेश: बरेली में धार्मिक स्थल के पास मांस खाने के शक में 4 मजदूरों की पिटाई

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक धार्मिक स्थल के पास कथित रूप से मांस खाने पर अज्ञात युवकों ने चार मजदूरों की पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवकों के हाथों चारों मजदूरों को बेल्ट से पीटते देखा जा सकता है. ये मजदूर एक राजमिस्त्री द्वारा काम पर रखे जाने के बाद बेहरी आए थे. पुलिस ने इस संबंध में कहा कि चार मजदूरों में से दो अल्पसंख्यक समुदाय के थे और यह हमले के लिए उकसाने वाला हो सकता है. पीड़ितों ने संवाददाताओं को बताया कि जब युवक पहुंचे उस समय वे शाकाहारी भोजन कर रहे थे और युवकों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी.घटना के संबंध में बहेरी पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर धनंजय सिंह ने कहा, "चार अज्ञात मजदूरों को एक निवास पर निर्माण कार्य के लिए काम पर रखा गया था. दोपहर के भोजन के अवकाश के दौरान, वे पास के देवस्थान (देवताओं की मूर्तियों के साथ आमतौर पर छायादार पेड़ों के पास एक छोटा मंदिर) पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करने के लिए चले गए थे." पुलिस के अनुसार, अज्ञात युवक अचानक वहां पहुंचे और एक पवित्र स्थान के पास मांस खाने का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी.

त्रिलोकपुर के प्रथान वीरेंद्र सिंह को जान से मारने की धमकी

प्रतापगढ। बाघराय। विकासखंड बिहार ग्रामसभा त्रिलोकपुर के प्रथान वीरेंद्र सिंह को जान से मारने की धमकी वह प्रधानी छोड़ देने की धमकी देने वाले के बारे में बाघराय पुलिस को मिला महत्वपूर्ण सुराग। दबोचे गए कुछ चिन्हित व्यक्ति महत्वपूर्ण सुराग मिलने और कई मामले मे क्लू मिलने की है संभावना। ग्रामसभा त्रिलोकपुर के प्रधान वीरेंद्र सिंह की गांव में जनता के बीच  लोकप्रियता और बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कुछ षड्यंत्रकारी ने ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह को जान से मारने वा प्रधानी छोड़ देने की धमकी फोन पर दिया था। जब मामले की सूचना लेकर बीरेन्द्र सिंह बाघराय थाने गए और जिस नंबर से धमकी दी गई थी वह नंबर बाघराय थाना अध्यक्ष नन्हे यादव को दिया और पूरी बात बताई तो उस नंबर पर थानाध्यक्ष के फोन किया पर वह नंबर बंद था। इसी बीच बीरेंद्र सिंह क्षेत्र के मीडिया को इस मामले को बताया मीडिया में बात आते ही खबरें दैनिक समाचार पत्रों टीवी चैनल सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बाघराय पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर के जैसे ही जांच के लिए कदम बढ़ाया कुछ सुराग बाघराय पुलिस के हाथ लगा कुछ लोगों को चिन्हित करके उठाया गया। अ...

मौके पर तीन की मौत और कई घायल

"राजगढ़ से जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट* राजगढ़  के करीब ट्रक  और टेम्पो में भीषण टक्कर  , मौके  पर तीन की मौत  और कई घायल

कापसेठी गांव में आग से झुलसी महिला की मौत बचाने के लिए पति भी झुलसा ।

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से चित्रकूट ब्योरो चीफ मनोज अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ 1 चित्रकूट राजापुर के भदेदू  गांव के पुरवा में आग का टांडव 11 घर जलकर राख हो गये । 2 चित्रकूट सदर कोतवाली क्षेत्र के कापसेठी  गांव में आग से झुलसी महिला की मौत बचाने के लिए पति भी झुलसा ।

पुलिस की धमकी देने लगा और जबकि यह सिर्फ़ होम गार्ड है।

इन भाई साहब ने बी॰के॰ चौक पर जूस तो पिया लेकिन जब जूस वाले ने पैसे माँगे तो उसको चौकी चलने की धमके देने लगा और पुलिस की धमकी देने लगा और जबकि यह सिर्फ़ होम गार्ड है। फरीदाबाद से सचिन अरोड़ा की रिपोर्ट

1 जून से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, पैन कार्ड, आर्मी कैंटीन और पेट्रोल समेत कई नियम बदल जाएंगे। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे नियमों के बारे में जो 1 जून से बदलने जा रहे हैं।

मई का महीना खत्म हो रहा है। 1 जून से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, पैन कार्ड, आर्मी कैंटीन और पेट्रोल समेत कई नियम बदल जाएंगे। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे नियमों के बारे में जो 1 जून से बदलने जा रहे हैं। नियमों में होने वाले बदलावों के बारे में जानना इसलिए जरूरी है ताकि इनसे जुड़ी हुई सुविधाओं का लाभ उठाने में आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। ये नियम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, पैन कार्ड, आर्मी कैंटीन और पेट्रोल से जुड़े हैं, जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम आदमी को राहत देते हुए आरटीजीएस के जरिए पैसे भेजने का समय डेढ घंटे बढ़ाकर शाम 6 बजे तक कर दिया है। फिलहाल आरटीजीएस के जरिए शाम साढ़े चार बजे तक ही मनी ट्रांसफर की सुविधा है। आरबीआई ने अधिसूचना में कहा कि उसने आरटीजीएस में ग्राहक लेनदेन के लिए समय को शाम साढ़े चार बजे से बढ़ाकर 6 बजे करने का फैसला किया है। आरटीजीएस के तहत यह सुविधा एक जून से मिलेगी। आरटीजीएस का उपयोग मुख्यत: बड़ी राशि के हस्तांतरण के लिए होता है। इसके तहत न्यूनतम 2 लाख रुपए भेजे जा सकते हैं और अधिकतम राशि भेजने की कोई सीम...

अदद तमन्चा, दो कारतूस व रंगदारी मांगने मंे प्रयुक्त मोबाईल फोन बरामद।

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 31.05.2019  (थाना को0नगर) 25,000/- का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद तमन्चा, दो कारतूस व रंगदारी मांगने मंे प्रयुक्त मोबाईल फोन बरामद। दिनांक 30.05.2019 को एसटीएफ लखनऊ व जनपद के थाना को0नगर पुलिस को हत्या के अभियोग में वांछित 01 शातिर इनामिया अभियुक्त मो0 मकसूद पुत्र मो0 हबीब नि0 यहियापुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को एक अदद तमन्चा, दो कारतूस व रंगदारी मांगने मंे प्रयुक्त मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- 01. मो0 मकसूद पुत्र मो0 हबीब नि0 यहियापुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ । बरामदगीः- 01. एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर । 02. दो अदद मोबाईल फोन (एक फोन रंगदारी मांगने में प्रयुक्त)। 03. 1350/- रू0 नकद। गिरफ्तारी का समय व स्थानः-  30.05.2019 समय 22ः10 बजे। भैरोपुर बस अड्डे के पास रामलीला मैदान थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ में विगत कुछ माह से थाना को0नगर व आसपास के क्षेत्र में हत्या, लूट व रंगदारी की सनसनीखेज घटनायें घटित हुयी जिससे ...

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही

-----🇮🇳प्रेस-विज्ञप्ति🇮🇳----- जनपद कानपुर देहात। दिनांकः- 31.05.2019         जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही थाना रूरा दिनांक 30.05.2019 को समय 15.41 बजे अभियुक्त सद्दाम अली पुत्र महमूद अली नि0 सरगांव बुजुर्ग थाना रूरा जनपद कानपुर देहात के कब्जे से 22 अदद क्वाटर देशी शराब नाजायज बरामद उ0नि0 श्री नियाज हैदर द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 126/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। विवेचना प्रचलित है। थाना अकबरपुर दिनांक 30.05.2019 को  एसटी नं0 56/15 धारा 125 भरण पोषण अधि0 थाना स्थानीय के वाद से सम्बन्धित बिना जमानतीय वारंटी अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र रामबली नि0 सिहुराभावन थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात को उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिहं व उनके हमराही पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। धारा 151 द0प्र0सं0 दिनांक 30.05.2019 को जनपदीय पुलिस द्वारा थाना अकबरपुर 04, डेरापुर 02, भोगनीपुर 03, रूरा 01 सट्टी 01, बरौर 01, मंगलपुर ...

इटावा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद व एससी एसटी आयोग के चेयरमैन प्रो.रामशंकर कठेरिया का आगरा पहुँचने पर बैंडबाजों व फूलमालाओं से हुआ भव्य स्वागत

इटावा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद व एससी एसटी आयोग के चेयरमैन प्रो.रामशंकर कठेरिया का आगरा पहुँचने पर बैंडबाजों व फूलमालाओं से हुआ भव्य स्वागत

अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी नेता की हत्या का मामला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अमेठी में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के करीबी BJP कार्यकर्ता और पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पूर्व प्रधान की हत्या के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने शुक्रवार को बताया कि बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह की गत 25 मई की रात को हुई हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त वसीम को जामो थाना क्षेत्र के शाल्हापुर में गुरुवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. अब इस मामले के सभी पांच अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. इसमें वसीम, नसीम, गोलू, धर्मनाथ और क्षेत्र पंचायत सदस्य रामचंद्र शामिल हैं. सभी के खिलाफ हत्या और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. आपको बता दें कि पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद स्मृति ईरानी बरौलिया गांव पहुंचीं थीं और सुरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं थीं. स्मृति ने सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढाये. इस दौरान वह काफी भावुक हो गईं. स्मृति ने सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया था. इससे पहले वह सिंह के परिवार वालों से मिलीं और ...

डॉक्टर मरीज डॉक्टर साहब का इंतजार करके थक जाते हैं

ब्रेकिंग प्रतापगढ़- जिला हॉस्पिटल में समय से नहीं पहुंचते हैं  डॉक्टर मरीज डॉक्टर साहब का इंतजार करके थक जाते हैं और बाद में  पता चलता है कि डॉक्टर साहब आज नहीं आएंगे प्रतापगढ़ के प्रसिद्ध डॉक्टर मनोज खत्री जिला हॉस्पिटल में समय से नहीं पहुंचते आज हॉस्पिटल के कर्मचारी से पूछने पर पता चला कि डॉक्टर साहब 15 मिनट के लिए आए थे और रजिस्टर पर अपनी हाजिरी लगा कर चले गए और अधिक पूछने पर उसने बताया कि डॉक्टर साहब की मीटिंग है इसलिए डॉक्टर साहब जल्दी चले गए डॉक्टर साहब आएंगे या नहीं आएंगे कुछ कहा नहीं जा सकता मरीज डॉक्टर साहब का इंतजार कर रहे हैं मरीज के परिजन परेशान हैं और डॉक्टर साहब आएंगे या नहीं आएंगे कुछ पता नहीं धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

कच्चा मकान धू - धू कर जलने लगा आग की लपटें देखकर गांव में चिल्लाहट

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से चित्रकूट ब्योरो चीफ मनोज अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ राजापुर चित्रकूट :- राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्लीमल में गुरुवार की दोपहर गांव में रामबाबू मिश्रा के घर में अचानक आग लग गई जिससे पूरा कच्चा मकान धू - धू कर जलने लगा आग की लपटें देखकर गांव में चिल्लाहट मच गई आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी विकराल थी । की कोई आग बुझाने का प्रयास नहीं कर पाया और लगभग सारी  संपत्ति राख के ढेर में तब्दील हो गई रामबाबू मिश्रा पुत्र शिव बालक निवासी चिल्लीमल ने बताया कि दोपहर परिवार के लोग जब सो रहे थे करीब 4:00 बजे आग लग गई सोर सराबा सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल के देखा कि मेरा घर धू धू कर जल रहा है गांव के आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहें हैं पर आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी

गृह कलह से ऊबकर महिला ने की आत्महत्या

ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव 👉जिंदा जली महिला उन्नाव के सोहरामऊ से इस वक्त की बड़ी खबर महिला ने खुद को जिंदा जलाया आग लगने से महिला की हुई मौत गृह कलह से ऊबकर महिला ने की आत्महत्या खेत पर मिला महिला का जला हुआ शव हत्या की आशंका भी जताई जा रही। पिता ने थाने में तहरीर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया 👉सोहरामऊ के बल्लू खेड़ा गांव का मामला मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

औरैया से अमर उजाला के रिपोटर सौरभ गुप्ता जी की माता जी की अचानक मृत्यु पर पत्रकारों मै शोक की लहर छा ई है पत्रकारों ने इस

कानपुर बेकिंग नियूज अबधेश। कुमार जिला रिपोटर कानपुर महानगर की रिपोर्ट औरैया से अमर उजाला के रिपोटर सौरभ गुप्ता जी की माता जी की अचानक मृत्यु पर पत्रकारों मै शोक की लहर छा ई है पत्रकारों ने  इस दुख की घडी मै ईश्वर से पृराथना की कि भगवान शान्ति पृदान करे शोक सवेदना पृकट करने वाले पत्रकार है कुमारी अनुपमा सेगर।शिवपृताप सेगर।मनोज शुक्ला।हरगोबिंद सिह। सुरेंद्र मिशरा ।रमेश शर्मा।डीलाईट  नियूज के कानपुर जिला रिपोटर अबधेश कुमार आदि हैं

भाजपा कार्यकर्ताओं मै काफी.मायूसी देखने को मिल रही है कुछ लोगों

कानपुर बेकिंग नियूज अबधेश कुमार जिला रिपोटर कानपुर महानगर की रिपोर्ट कल हुये शपथ गृहण मै कानपुर शहर को इसथान न मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओं मै काफी.मायूसी देखने को मिल रही है कुछ लोगों का कहना है कि। हम लोगो को उम्मीद थी कि अकबर पुर लोकसभा के सासद देवेंद्र सिंह भोले।कननौज के सासद सुबृत पाठक इन दोनों को मनत्री पद मिलने की बहुत उम्मीदें भाजपा कार्यकर्ताओं को थी लेकिन निराशा ही हाथ लगी है कानपुर शहर को तो छोडो मनडल मै किसी भी सासद को मनत्री नहीं बनाया गया है कुछ लोग कह रहे है कि अब आगे जो बिसतार होगा

हीं सुधर रही कानून व्यवस्था. अपराधियों के हौसले बुलंद.

जिले मे अपराध का बिकास न हीं सुधर रही कानून व्यवस्था. अपराधियों के हौसले बुलंद.  ब्रेकिंग प्रतापगढ़                                                                   प्रतापगढ जिले की पट्टी सदहा के पास खेत मे रक्तरंजित शव मिलने से फैली सनसनी। पट्टी पुलिस मौके पर पहुँची जाँच में जुटी। अज्ञात शव की पहचान करने में जुटी पुलिस वहीं कल जेठवारा क्षेत्र मे टाईनी संचालक से हुई थी नगदी ऐव बाईक की तमंचे के बलपर लूट जिले मे त्राहि त्राहि कर रही हैं जनता लकीर पीट रही हैं पुलिस. धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

तैनात पुलिसकर्मी रहते ज्यादातर गायब Firojabad

ब्रेकिंग न्यूज चंदवार गेट पुल के पास आये दिन लगता जाम लोगो का कहना जाम खुलवाने को तैनात पुलिसकर्मी रहते ज्यादातर गायब जाम में घंटो फंसी एम्बुलेंस सवार एक गर्भवती महिला Riporting By Sajjan singh

साइकिल पर चलने वाले प्रताप चंद्र सारंगी बने मोदी सरकार में राज्यमंत्री, अमित शाह ने

प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi)  दूसरी बार शपथ ले चुके हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में एक भव्य समारोह में मोदी व उनके मंत्रिमंडल के 57 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. लेकिन इन सबके बीच जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो है ओडिशा के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi) का. प्रताप चंद्र सारंगी ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में  केंद्रीय राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. प्रताप चंद्र सारंगी को उनके सादे  जीवन के लिए भी जाना जाता है. जब वो शपथ ले रहे थे, तब वहां मौजूद लोगों ने उनको चीयर किया. इतना ही नहीं इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने भी प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi) के लिए तालियां बजाईं.अब 64 साल के हो चुके प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi) ने कभी साधु बनना चाहा था और वह एकांत जीवन बिताना चाहते थे लेकिन उनका समाज के प्रति समर्पण और जनसेवा का भाव उनको मोदी मंत्रिमंडल में ले आया. सारंगी लंबे समय तक आरएसएस से जुड़े रहे हैं और इस बार के...

मोदी सरकार की नई कैबिनेट में इन कद्दावर नेताओं को नहीं मिली जगह, देखें- लिस्ट

प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को दूसरी बार शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने पीएम मोदी (PM Modi) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और निर्मला सीतारमण समेत तमाम नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. हालांकि इस बार कई दिग्गज नेताओं को पीएम मोदी की नई कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई. शपथ ग्रहण समारोह से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ये दिग्गज मोदी सरकार का हिस्सा नई कैबिनेट में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली शामिल नहीं हैं. हालांकि अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने पहले ही स्वास्थ्य कारणों से मंत्री बनने से इनकार कर दिया था. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनसे मुलाकात की थी. कहा जा रहा था कि पीएम मोदी अरुण जेटली (Arun Jaitley) से मिलकर नई सरकार में शामिल होने की बात की. जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि वह स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते नई सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते.  होंगे. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी नई सरक...

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही

-----🇮🇳प्रेस-विज्ञप्ति🇮🇳----- जनपद कानपुर देहात। दिनांकः- 30.05.2019         जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही थाना रसूलाबाद दिनांक 29.05.2019 को समय 02.12 बजे अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र रामसेवक नि0 सलेमपुर महेरा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात के कब्जे से 20 अदद क्वाटर देशी शराब नाजायज बरामद उ0नि0 श्री राजीव कुमार सिंह द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 225/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। विवेचना प्रचलित है। थाना सिकन्दरा दिनांक 29.05.2019 समय 21.07 बजे अभियुक्तगण 1.इमरान पुत्र नसीर 2.नदीम पुत्र समसुद्दीन 3.तुई खां पुत्र सब्बीर नि0गण गांधीनगर कस्बा व थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात द्वारा जुआ खेलते हुये उ0नि0 श्री भूकेन्द्र सिंह व उनके हमराही पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 114/19 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया तथा मौके...

मोदी सरकार में पुराने दिग्गजों के साथ दिखेंगे ये नए चेहरे, देखें पूरी LIST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए कैबिनेट में पहली बार मंत्री बनने वाले कई चेहरे नजर आएंगे. शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीएम मोदी और अमित शाह के बीच पिछले दो दिनों में कई दौर की बैठक हुई, इसके बाद मंत्रियों का नाम तय किया गया है. पीएम मोदी के कैबिनेट में इस बार अनुभव के साथ युवा शक्ति भी नजर आएगी. बैठक के बाद संभावित मंत्रियों को फोन करके पीएम मोदी से मिलने बुलाया गया था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को भी मंत्री बनाया गया है. इन सबके अलावा कैबिनेट में बहुत सारे पुराने मंत्री भी दिखेंगे. नीचे देखें संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट. पीएम मोदी की मां ने टीवी पर देखा शपथ ग्रहण समारोह, ऐसे जाहिर की अपनी खुशी मंत्री बनने वालों की सूची अमित शाह रविशंकर प्रसाद पीयूष गोयल स्मृति ईरानी निर्मला सीतारमण किरण रिजिजू सुषमा स्वराज राजनाथ सिंह नितिन गडकरी धर्मेंद्र प्रधान डॉ. हर्षवर्धन कृष्ण पाल गुर्जर श्रीपद नाईक नरेंद्र सिंह टोमर सुरेश प्रभु राव इंद्रजीत सिंह वीके सिंह अर्जुन राम मेघवाल राम विलास पासवान हरसिमरत कौर डीवी सदानंद गौड़ा बाबुल सुप्रीयो प...

अवैध दुकानदार लाइसेंस धारकों को सुविधाओं का टोटा, परेशान दुकानदार

मण्डी समिति के अधिकारियों के लिए दुधारू गाय बने अवैध दुकानदार   लाइसेंस धारकों को सुविधाओं का टोटा, परेशान दुकानदार अंबेडकरनगर। जिला मुंख्यालय के मालीपुर रोड स्थित नवीन सब्जी मण्डी सिझौली में भले ही लाइसेंस धारी फुटकर व थोक विक्रेताओं को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है लेकिन अधिकारियों की चांदी है जिनके द्वारा अवैध रूप से दुकानों के संचालन करवाकर उसके एवज में माहवारी वसूली की जा रही है। ज्ञात हो कि उक्त मण्डी समिति का प्रस्ताव पूर्ववर्ती बसपा सरकार में हुआ था जिसके लिए करोड़ों रूपये बजट अवमुक्त किया गया और भवनांे सेे लेकर व्यापारियों के शेेड का निर्माण कराया गया। इसके बाद दुकानों के आवंटन प्रक्रिया शुरू की गयी। भवनों के निर्माण से लेकर दुकानों के आवंटन में तत्कालीन अधिकारियों ने खूब मलाई काटा। जब दुकानों के नाम स्थान आवंटित हो गया और उन्हे सुविधा देने की बारी आयी तो यहां भी अधिकारी हर स्तर पर शोषण से बाज नहीं आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार मण्डी सचिव सहित इंस्पेक्टर व अन्य कर्मचारियों द्वारा परिसर में लाइसेंस धारकांे के सापेक्ष कई दर्जन अवैध फुटकर व थोक दुकानें लगवायी जा रही हैं...

स्वाट प्रभारी बनते ही शुरू हुआ सुनील यादव का बड़ा खेल!अंतु पुलिस और स्वाट प्रभारी की

ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।स्वाट प्रभारी बनते ही शुरू हुआ सुनील यादव का बड़ा खेल!अंतु पुलिस और स्वाट प्रभारी की जुगलबंदी से मुठभेड़।अंधेरी रात में स्वाट और अंतु पुलिस करती है मुठभेड़।प्रतापगढ़ के काबिल थानेदार और स्वाट प्रभारी ने अंधेरे में टार्च जलाकर बदमाश के पैर में दागी गोली।आधी रात सुनसान इलाके में पुलिस का बदमाशो से फ़िल्मी स्टाइल में  मुठभेड़।अंधेरी रात में और सुनसान जगह पर प्रतापगढ़ पुलिस कर चुकी दर्जनों मुठभेड़।एसपी को अपनी काबिलयत दिखने के लिए स्वाट और थानेदार की आधी रात जान जोखिम में डाल किया मुठभेड़।प्रतापगढ़ पुलिस को दिन में नही 12 बजे रात में मिलते है बदमाश।

पत्रकार महासंघ तहसील इकाई पट्टी की एक बैठक गुरुवार को डाक बंगला पट्टी में संपन्न हुई

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई पट्टी की एक बैठक गुरुवार को डाक बंगला पट्टी में संपन्न हुई बैठक में पत्रकारिता दिवस पर प्रकाश डालते हुए गिरजा शंकर पाठक अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता करना दुरूह कार्य होता जा रहा है पत्रकारों के ऊपर प्राणघातक हमले इसका जीता जागता प्रमाण है पत्रकार समाज का एक सजग प्रहरी होता है लेकिन आज के दौर में पत्रकारों को अपनी जान जोखिम में डालकर समाचार कवरेज करने पर मजबूर होना पड़ रहा है पत्रकारिता दिवस के अवसर पर तहसील अध्यक्ष ने शासन से पत्रकारों को समुचित सुरक्षा मुहैया कराए जाने की अपील किया और पत्रकारों को भी निर्भीक होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर मौजूद पत्रकारों ने निर्भीक होकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया बैठक में अवधेश सिंह उपाध्यक्ष अमरजीत शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित पाठक महेश पांडे हर्ष कौशल सुरेंद्र पांडे मीडिया प्रभारी संतोष उपाध्याय नाजिम अली बृजेश पांडे सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

पनकी में मजदूर की हुई हत्या, परिजनों ने लगाया फैक्ट्री मालिक व कर्मचारी पर हत्या का आरोप,

कानपुर बिग ब्रेकिंग- पनकी में मजदूर की हुई हत्या, परिजनों ने लगाया फैक्ट्री मालिक व कर्मचारी पर हत्या का आरोप, पनकी इंड्रस्ट्री एरिया में स्तिथ है चोपरा पोली पाइप कंपनी कई दिनों से फैक्टी अंदर चल रहा था आपसी विवाद कल देर शाम हुई थी मजदूर की मौत, परिजनों ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ पनकी थाने में दी तहरीर मामला पनकी थाना काअबधेश कुमार जिला रिपोटर कानपुर महानगर की रिपोर्ट

सप्लाई का कोई समय निर्धारित नहीं है पावर हाउस पर तैनात स्टाफ मनमाने तरीके

सोहनी पावर हाउस में विगत एक सप्ताह से व्यापक पैमाने पर अनियमितता के कारण विधुत उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है यहां सप्लाई का कोई समय निर्धारित नहीं है पावर हाउस पर तैनात स्टाफ मनमाने तरीके सेविधुत का आवंटन कर रहा है,स्टाफ पर जे0 ई0 का भी कोई अंकुश नहीं हैभयंकर गर्मी में जनमानस त्राहि त्राहि कर रहा है।अबधेश कुमार जिला रिपोटर कानपुर महानगर की रिपोर्ट

बेखौफ लुटेरों ने दिनदहाडे तमंचे की नोक पर इलाहाबाद बैंक के टाइनी शाखा संचालक से 81 हजार

ब्रेकिंग प्रतापगढ ।। जेठवारा क्षेत्र में बेखौफ लुटेरे । तेजतर्रार एसओ सियाराम वर्मा के इलाके में लुटेरों के हौसले बुलंद । बेखौफ लुटेरों ने दिनदहाडे तमंचे की नोक पर  इलाहाबाद बैंक के  टाइनी शाखा संचालक से 81 हजार रुपये एवं बाइक की  लूट को दिया अंजाम । जेठवारा  थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज बाजार की घटना । इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश । मौके पर पँहुची पुलिस जांच में जुटी ।धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

WhatsApp ने अपने एंड्रॉयड यूज़र के लिए एक नया और काम का फीचर दिया है

WhatsApp ने अपने एंड्रॉयड यूज़र के लिए एक नया और काम का फीचर दिया है। नए अपडेट के साथ व्हाट्सऐप में कंटीन्यूअस ऑडियो मैसेज प्लेबैक फीचर को जोड़ा गया है। लेटेस्ट स्टेबल बिल्ड के आने के बाद अब WhatsApp एंड्रॉयड यूज़र को हर ऑडियो क्लिप को प्ले नहीं करना होगा। जैसे कि एक ऑडियो क्लिप पूरी होगी वैसे ही दूसरी क्लिप प्ले होनी शुरू हो जाएगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp आईओएस वर्जन में यह फीचर पहले से ही उपलब्ध है। हालांकि, कुछ फीचर्स हैं जिन्हें हाल ही में बीटा टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था जैसे कि  WhatsApp स्टेटस को Facebook पर स्टोरी के रूप में साझा करना और ऐप प्रोफाइल सेक्शन में डेडिकेटेड क्यूआर कोड बटन। ये फीचर अभी व्हाट्सऐप के लिए जारी नहीं किए गए हैं। ये फीचर व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के स्टेबल वर्जन 2.19.150 में उपलब्ध है। कंटीन्यूअस ऑडियो मैसेज प्लेबैक फीचर की मदद से हर बार नेक्स्ट ऑडियो मैसेज को प्लेन करने की समस्या नहीं होगी। एक ऑडियो क्लिपिंग समाप्त होते ही दूसरी क्लिपिंग खुद-ब-खुद शुरू हो जाएगी। याद करा दें कि WhatsApp बीटा वर्जन 2.19.86 में सबसे पह...

स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की विभिन्न योजनाओं की जिलाधिकारी ने समीक्षा की

जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की विभिन्न योजनाओं की जिलाधिकारी ने समीक्षा की ------------------ जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत समीक्षा की गयी तो सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 बाघराय, मानधाता एवं रानीगंज की प्रगति ठीक नही पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी को कड़ी फटकार लगायी और कहा कि प्रगति में सुधार लाने के लिये अधिक से अधिक गोल्डेन कार्ड बनाकर लाभार्थियों को लाभ दिया जाये और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जाये। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा की गयी तो इसमें मई 2019 की प्रगति सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की खराब स्थिति पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी और प्रगति में सुधार लाने के लिये निर्देशित किया। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की समीक्षा में पाया गया कि लाभार्थी के तृतीय किस्त की धनराशि का भुगतान नही किया गया ...

BSP नेता गर्लफ्रेंड को पास कराने के लिए लीक करा रहा था MBA के पेपर, बनाना चाहता था

यूपी (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) में हैरान करने वाली खबर आ रही है. फिरोज आलम (Firoz Alam) को एमबीए (MBA) का परीक्षा पेपर लीग (MBA Paper Leak) कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फिरोज आलम बसपा (Bahujan Samaj Party) नेता है, वो पेपर लीक इसलिए करा रहा था ताकि वो गर्लफ्रेंड को टॉप करा सके. उसकी गर्लफ्रेंड अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University-AMU) से एमबीए कर रही थी. स्टाफ के साथ मिलकर वो एमबीए का पेपर लीग कराने के फिराक में था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिरोज आलम को राजा के नाम से जाना जाता है. उसने कुबूल किया है कि वह अपनी प्रेमिका की मदद करने के ले लिए पेपर लीक करा रहा था. उसने एएमयू के कर्मचारी इर्शाद से पेपर लीक कराने की कोशिश की थी. उसने इर्शाद को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पर्मानेंट करने का वादा किया था. फिरोज ने गर्लफ्रेंड को वादा किया था कि वो परीक्षा से पहले पेपर लीक कराकर लाकर देगा. उसने गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए फर्जी पेपर लाकर दे दिया. लेकिन जब लड़की को पता चला कि ये पेपर फर्जी है तो दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई और लड़की ने बात करना बंद कर द...

पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों ने कहा कि कलम की धार ही पत्रकार की वास्तविक पहचान है पत्रकारिता मै साहस धै

कानपुर बेकिंग नियूज अबधेश कुमार जिला रिपोटर कानपुर महानगर की रिपोर्ट आज पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों ने कहा कि कलम की धार ही पत्रकार की वास्तविक पहचान है पत्रकारिता मै साहस धैर्य एवं सयम जैसे गुणही सवेदनशील व जिम्मेदार बनाते है भाषा बिचार बिषय एवं सवाद ही पत्रकारिता की परिभाषा दशा और दिशा तय करते है हिनदी पत्रकारिता दिवस की दिली। बधाई एव हार्दिक शुभकामनाएं. शुभकामनाएं देने वाले पत्रकार है कुमारी। अनुपमा सेगर।शिवपृताप सेगर।मनोज शुक्ला।हरगोविंद सेगर ।सनतोष मिक्षरा ।सुरेंद्र मिक्षरा अबधेश कुमार रमेश शर्मा।शयामूभदोरिया।जयदीप मिक्षरा।योगेंद्र भदौरिया।अजय कुमार आदि पत्रकार है

राजस्थान के भरतपुर में ईंट भट्टा मालिक ने किया दिव्यांग से रेप का प्रयास, बेटे की कर दी हत्या

राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. राज्य के भरतपुर जिले के नदबई थाना क्षेत्र में ईंट भट्टा मालिक सहित आठ लोगों के खिलाफ 28 वर्षीय दिव्यांग महिला के साथ कथित दुष्कर्म का प्रयास करने और उसके पुत्र की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. नदबई थाना में सोमवार को महिला की ओर से एक शिकायत दर्ज कराई गई. दर्ज शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 12 मई को वह अपने घर में पुत्र के साथ सो रही थीं. आरोपी उसके घर में घुसे और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जब बीच बचाव के लिये उसका पुत्र आया तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. भरतपुर ग्रामीण के पुलिस उपाधीक्षक परमल सिंह गुर्जर ने बुधवार को बताया कि पीड़िता की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास, हत्या और अजा..अजजा (अत्याचार की रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया. अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला ने पहले मामला इसलिये दर्ज नहीं करवाया था क्योंकि आरोपियों ने पुलिस को बताने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी

स्टेशन से पकड़ा गया टिकट दलाल विष्णु दत्त दु

कानपुर.  अनवरगंज स्टेशन से पकड़ा गया टिकट दलाल विष्णु दत्त दुबे पुत्र काली शंकर दुबे पुराने शिवली रोड कल्याणपुर का निवासी है.ब्यूरो चीफ  संतोष कुमार मिश्रा

जिलाधिकारीने कड़े निर्देश दिए कि जिन गांव में आवारा जानवर घूमते हुए मिले उन गांव के लेखपाल

उन्नाव :-जिलाधिकारीने कड़े निर्देश दिए कि जिन गांव में आवारा जानवर घूमते हुए मिले उन गांव के लेखपाल एवं सचिव को सस्पेंड किया जाएगा तथा प्रधान पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने गांव के सचिव व लेखपाल को बैठक में अंतिम चेतावनी दी कि अगर गांवों में आवारा पशु छुटटा घूमते मिले तो वे अपने आप को निलंबित समझें। एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों के गोशालाओं का नियमित निरीक्षण करें। गोशालाओं में मनरेगा से टीन शेड, चरही एवं पीने का पानी की व्यवस्था कराई जाए। बीडीओ क्षेत्रों के 10-10 गांवों में एक सप्ताह में गोशालों का निर्माण पूर्ण कराएं। पशुओं के खाने के लिए पूरे साल का भूसा खरीदने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें।

Samsung Galaxy M40 की कीमत होगी 20,000 रुपये के

Samsung Galaxy M40 की भारत में कीमत 20,000 रुपये के आसपास होगी। इसका खुलासा कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने किया। Galaxy M सीरीज़ का यह लेटेस्ट फोन कई लुभावने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ आता है। खासियतों की बात करें तो दक्षिण कोरियाई कंपनी ने गैलेक्सी एम40 में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर देने का फैसला किया है। बता दें कि Redmi Note 7 Pro में इसी क्वालकॉम चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। हाल ही में कंपनी ने टीज़र जारी करके बताया था कि Galaxy M40 को भारतीय मार्केट में 11 जून को उतारा जाएगा। सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट असीम वारसी ने गैजेट्स 360 को बताया कि गैलेक्सी एम40 में वो सारे फीचर होंगे जिनके कारण ग्राहकों को गैलेक्सी एम सीरीज़ को खासा पसंद किया है। उन्होंने कहा, "अगर आप M10, M20 और M30 पर गौर करें तो ये 8,000 रुपये से 18,000 रुपये के प्राइस रेंज में आते हैं। लेकिन Samsung Galaxy M40 की कीमत 20,000 रुपये से आसपास होगी।" देखा जाए तो कीमत को लेकर असीम वारसी का दावा न्यूज़ एजेंसी IANS की रिपोर्ट से बिल्कुल मेल नहीं खाता है जिसमें दाम 25,000 रुपय...

गाजियाबाद : अर्थला झील के पास 500 अवैध मकानों को धराशायी करने पहुंचा प्रशासन,

गाजियाबाद: NGT ने गाजियाबाद की अर्थला झील के पास बने 500 अवैध मकानों को तोड़ने का आदेश दिया है. इसी के चलते आज जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरु की लेकिन पांच सौ मकानों में से केवल चार ही तोड़े गए. हालांकि जिन मकानों को तोड़ने के आदेश हुए हैं उससे लोगों में खासी नाराजगी है. अर्थला झील के पास बने चार मकानों की चारदीवारी पर निगम के बुलडोजर चले. हालांकि अर्थला झील की जमीन पर बने पांच सौ मकानों पर क्रास के निशान लगाए गए हैं, जिन पर एनजीटी ने बुलडोजर चलाने का आदेश दिया है. गाजियाबाद में बड़े पैमाने पर भू माफिया ने नेताओं और अधिकारियों के गठजोड़ से तालाब और झीलों की जमीन को अवैध तरीके से बेचा है. सामाजिक कार्यकर्ता विजयपाल सिंह ने बताया कि हिंडन के पास अर्थला झील किसी जमाने में मुख्य वाटर बॉडी होती थी. लेकिन अवैध कब्जे से आज इसका पानी टॉक्सिक हो गया है, जो चिंता की बात है.पचास साल पहले गाजियाबाद की अर्थला झील हिंडन नदी की सहायक वॉटर बॉडी होती थी लेकिन बीते दस से पंद्रह साल में अर्थला झील के चारों तरफ की जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा जमाया. अब यहां बाला जी विहार नाम से बाकायदा एक बड़ी कॉलोनी ...

बरेली में पुलिस हॉस्टल के अंदर महिला इंस्पेक्टर की निर्मम हत्या,

 बरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बरेली के पुलिस ट्रांजिट छात्रावास में एक महिला इंस्पेक्टर की निर्दयता से हत्या कर दी गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 55 वर्षीय इंस्पेक्टर रीना तलाक के बाद अपने बेटे के साथ ट्रांजिट छात्रावास में रहती थीं. वह स्थानीय खुफिया इकाई में पदस्थ थीं. रीना के पड़ोसी सब इंस्पेक्टर मनोज वर्मा मंगलवार को आधी रात के करीब घर पहुंचे और उनका दरवाजा खुला पाया. उन्होंने रीना को आवाज लगाई और जब उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो वह उनके घर चले गये. घर के अंदर रीना को फर्श पर पड़ा हुआ पाया. रीना के सिर को कुचल दिया गया था. इसके बाद पुलिस अधिकारी को सूचित किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके क्वार्टर में लूटपाट की गई है. आपको बता दें कि पिछले साल यूपी के कानपुर में थाना परिसर के अंदर एक दारोगा की हत्या का मामला सामने आया था. दारोगा के शरीर पर कई जगह चाकू के घाव थे. मृतक दारोगा बच्चा लाल की दिसंबर 2017 में घाटमपुर थाना सजेती में एचसीपी के पद पर तैनाती हुई थी. दरोगा थाना परिसर में बने सरकारी आवास...

अमरनाथ यात्रा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 1 जुलाई से

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 29 मई को इस साल की अमरनाथ यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत की. यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी. राज्यपाल श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अध्यक्ष हैं जो कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा का प्रबंधन करता है. एसएएसबी ने एक बयान में कहा, "राज्यपाल ने यात्रियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया है..पायलट आधार पर." मथुरा के गिरिराज भगवान के इस मंदिर से 10 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा गायब बयान में कहा गया है, "ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा प्रतिदिन 500 इच्छुक तीर्थयात्रियों के लिए होगी. यह दोनों मार्गों पहलगाम से 250 यात्रियों और बालताल से 250 यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी." इसमें कहा गया है कि एक नई पहल के रूप में श्राइन बोर्ड यात्रा परमिट फॉर्म (वाईपीएफ) के क्यूआर कोडिंग/ बार कोडिंग को पेश कर रहा है. जामा मस्ज़िद में बना भंडारे का खाना, नमाज़ अदा कर रोजेदारों ने शिव भक्तों को खिलाया प्रसाद टिप्पणियां क्यूआर कोड यात्री के डेटाबेस से जुड़ा ह...

TMC का एक और MLA हुआ बीजेपी में शामिल, कई और के शामिल

लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद पश्चिम बंगाल में टीएमसी के विधायकों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. बुधवार को टीएमसी के एक और विधायक मोनिरुल इस्लाम ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इससे पहले मंगलवार को टीएमसी के दो विधायकों और 29 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए थे. बता दें कि मंगलवार को कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि जिस तरीके से पश्‍च‍िम बंगाल में सात चरणों में चुनाव हुए उसी तरीके से यहां सात चरणों में लोगों को पार्टी में शामिल करवाएंगे. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि 40 विधायक हमारे संपर्क में हैं और कभी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. कैलााश विजयवर्गीय ने कहा कि आज उसका पहला चरण है. उन्‍होंने कहा कि ममता जी की तानाशाही से तंग आकर सभी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. 3 विधायक और 29 पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने के मौके पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुकुल रॉय ने कहा कि हमलोग बंगाल में संघर्ष करेंगे.गौरतलब है कि टीएमसी के दो विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई थी. टीएमसी के और विध...

बीजेपी के विजयी सासद सुबृत पाठक को केंद्र मै कैबिनेट मनत्री बनाया जा सकता है

कानपुर बेकिंग नियूज अबधेश कुमार जिला रिपोटर कानपुर महानगर की रिपोर्ट लोकसभा क्षेत्र कननौज से बीजेपी के विजयी सासद सुबृत पाठक को केंद्र मै कैबिनेट मनत्री बनाया जा सकता है कैबिनेट मनत्री सूचना मै क्षैत्र मै खुशी का माहौल है ये खबर सूत्रो के हवाले से मिली

पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार राय के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान

अम्बेडकरनगर दिनांक 29.05.2019   जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार राय के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना - जलालपुर 01. उ0नि0 जफर अली खां द्वारा अभियुक्त सोनू पुत्र धुरन्धर उर्फ धरन्धे निवासी सेखपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व गिरफ्तार कर मु0अ0सं0- 128/19 धारा- 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 ओम प्रकाश राय द्वारा की जा रही है। थाना - मालीपुर 02. उ0नि0 विजय प्रकाश तिवारी द्वारा वाद सं0- 35/19 धारा- 125(3) सीआरपीसी में वारण्टी अभियुक्त तहसीलदार पुत्र अताउल्ला निवासी खजुरी करौंदी थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार किया गया । थाना - महरूआ उ0नि0 लल्लन यादव द्वारा वाद सं0- 2020/13 धारा- 323,504 भादवि में वारण्टी अभियुक्त भगवतीदीन पुत्र खेलई निवासी बरामदपुर लोहरा थाना महरूआ जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना - भीट...