गांवों में आवारा जानवर घूमते मिले तो लेखपाल व सचिव होंगे सस्पेंड, प्रधान पर होगी कार्रवाई
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। डीएम ने कड़े निर्देश दिए कि जिन गांवों में आवारा जानवर घूमते हुए मिले उन गांवों के लेखपाल एवं सचिव को सस्पेंड किया जाएगा तथा प्रधान पर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने गांव के सचिव व लेखपाल को बैठक में अंतिम चेतावनी दी कि अगर गांवों में आवारा पशु छुटटा घूमते मिले तो वे अपने आप को निलंबित समझें। एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों के गोशालाओं का नियमित निरीक्षण करें। गोशालाओं में मनरेगा से टीन शेड, चरही एवं पीने का पानी की व्यवस्था कराई जाए। बीडीओ क्षेत्रों के 10-10 गांवों में एक सप्ताह में गोशालों का निर्माण पूर्ण कराएं।
पशुओं के खाने के लिए पूरे साल का भूसा खरीदने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें। चेतावनी दी कलक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में गोशालाओं के निर्माण को लेकर बैठक की गई। उन्होंने एसडीएम एवं बीडीओ को निर्देश दिए कि गोशालाओं में जानवरों की व्यवस्थाओं के संबंध में ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक सप्ताह दिन बुधवार को तथा तहसील स्तर पर प्रत्येक 15 दिनों के अंतराल पर तैयारियों के संबंध में बैठक की जाए।


Comments
Post a Comment