प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए कैबिनेट में पहली बार मंत्री बनने वाले कई चेहरे नजर आएंगे. शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीएम मोदी और अमित शाह के बीच पिछले दो दिनों में कई दौर की बैठक हुई, इसके बाद मंत्रियों का नाम तय किया गया है. पीएम मोदी के कैबिनेट में इस बार अनुभव के साथ युवा शक्ति भी नजर आएगी. बैठक के बाद संभावित मंत्रियों को फोन करके पीएम मोदी से मिलने बुलाया गया था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को भी मंत्री बनाया गया है. इन सबके अलावा कैबिनेट में बहुत सारे पुराने मंत्री भी दिखेंगे. नीचे देखें संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट.
पीएम मोदी की मां ने टीवी पर देखा शपथ ग्रहण समारोह, ऐसे जाहिर की अपनी खुशी
मंत्री बनने वालों की सूची
अमित शाह
रविशंकर प्रसाद
पीयूष गोयल
स्मृति ईरानी
निर्मला सीतारमण
किरण रिजिजू
सुषमा स्वराज
राजनाथ सिंह
नितिन गडकरी
धर्मेंद्र प्रधान
डॉ. हर्षवर्धन
कृष्ण पाल गुर्जर
श्रीपद नाईक
नरेंद्र सिंह टोमर
सुरेश प्रभु
राव इंद्रजीत सिंह
वीके सिंह
अर्जुन राम मेघवाल
राम विलास पासवान
हरसिमरत कौर
डीवी सदानंद गौड़ा
बाबुल सुप्रीयो
प्रकाश जावड़ेकर
रामदास अठावले
जितेंद्र सिंह
साध्वी निरंजन ज्योति
परषोत्तम रूपाला
थावरचंद गहलोत
रतन लाल कटारिया (पहली बार)
रमेश पोखरियाल निशंक (पहली बार)
आरसीपी सिंह (पहली बार)
जी कृष्ण रेड्डी (पहली बार)
सुरेश अंगदी (पहली बार)
ए रवींद्रनाथ
कैलाश चौधरी (पहली बार)
प्रहलाद जोशी (पहली बार)
सोमप्रकाश (पहली बार)
रामेश्वर तेली (पहली बार)
सुब्रत पाठक (पहली बार)
देबोश्री चौधरी (पहली बार)
रीता बहुगुणा जोशी (पहली बार)
एस जयशंकर (पहली बार)
पीएम मोदी की मां ने टीवी पर देखा शपथ ग्रहण समारोह, ऐसे जाहिर की अपनी खुशी
मंत्री बनने वालों की सूची
अमित शाह
रविशंकर प्रसाद
पीयूष गोयल
स्मृति ईरानी
निर्मला सीतारमण
किरण रिजिजू
सुषमा स्वराज
राजनाथ सिंह
नितिन गडकरी
धर्मेंद्र प्रधान
डॉ. हर्षवर्धन
कृष्ण पाल गुर्जर
श्रीपद नाईक
नरेंद्र सिंह टोमर
सुरेश प्रभु
राव इंद्रजीत सिंह
वीके सिंह
अर्जुन राम मेघवाल
राम विलास पासवान
हरसिमरत कौर
डीवी सदानंद गौड़ा
बाबुल सुप्रीयो
प्रकाश जावड़ेकर
रामदास अठावले
जितेंद्र सिंह
साध्वी निरंजन ज्योति
थावरचंद गहलोत
रतन लाल कटारिया (पहली बार)
रमेश पोखरियाल निशंक (पहली बार)
आरसीपी सिंह (पहली बार)
जी कृष्ण रेड्डी (पहली बार)
सुरेश अंगदी (पहली बार)
ए रवींद्रनाथ
कैलाश चौधरी (पहली बार)
प्रहलाद जोशी (पहली बार)
रामेश्वर तेली (पहली बार)
सुब्रत पाठक (पहली बार)
देबोश्री चौधरी (पहली बार)
रीता बहुगुणा जोशी (पहली बार)
एस जयशंकर (पहली बार)

Comments
Post a Comment