असोहा ब्लॉक के गांव सरवन में बीती 20 मई को प्रेमजाल में फांसकर प्रेमिका द्वारा देवमई गांव बुलाए गए शिवम चौधरी को मारापीटा गया,अश्लील वीडियो बनाया गया जिससे क्षुब्ध होकर शिवम ने खाया जहर,जहर खाने से हुई मौत।इस मामले में तहरीर के बाद भी मौरावां पुलिस नही कर रही मुकदमा पंजीकृत।सबूत ढूंढना है पुलिस का काम लेकिन यहां तो खुद उल्टा पुलिस माँग रही है सबूत।अश्लील वीडियो बनाया लड़की पक्ष ने तो जाहिर सी बात है कि वीडियो उनके पास होगा और इसे हांसिल करना पुलिस का काम है लेकिन शायद मौरावां पुलिस भी हवा में तीर चला रही है।अभी का एक ताजा मामला प्रकाश में आया है कि अमेठी में भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी के करीबी को मार दिया गया और डीजीपी ने 24 घण्टे में इसका खुलासा करने का फरमान सुना दिया।तो इस केस में पुलिस की इतनी लापरवाही क्यों ,क्योंकि ये आम जनता का मामला है इसलिए।अब देखना ये है कि सीओ पुरवा महोदय इस प्रकरण में कितनी ततपरता दिखाते हैं।
असोहा ब्लॉक के गांव सरवन में बीती 20 मई को प्रेमजाल में फांसकर प्रेमिका द्वारा देवमई गांव बुलाए गए शिवम चौधरी को मारापीटा गया,अश्लील वीडियो बनाया गया जिससे क्षुब्ध होकर शिवम ने खाया जहर,जहर खाने से हुई मौत।इस मामले में तहरीर के बाद भी मौरावां पुलिस नही कर रही मुकदमा पंजीकृत।सबूत ढूंढना है पुलिस का काम लेकिन यहां तो खुद उल्टा पुलिस माँग रही है सबूत।अश्लील वीडियो बनाया लड़की पक्ष ने तो जाहिर सी बात है कि वीडियो उनके पास होगा और इसे हांसिल करना पुलिस का काम है लेकिन शायद मौरावां पुलिस भी हवा में तीर चला रही है।अभी का एक ताजा मामला प्रकाश में आया है कि अमेठी में भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी के करीबी को मार दिया गया और डीजीपी ने 24 घण्टे में इसका खुलासा करने का फरमान सुना दिया।तो इस केस में पुलिस की इतनी लापरवाही क्यों ,क्योंकि ये आम जनता का मामला है इसलिए।अब देखना ये है कि सीओ पुरवा महोदय इस प्रकरण में कितनी ततपरता दिखाते हैं।
Comments
Post a Comment