.
मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने देश में होंडा एक्टिवा 5G के लिमिटेड एडिशन को 10 से ज़्यादा प्रिमियम स्टाइल अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है और यह दो नए डुअल-कलर विकल्प - पर्ल प्रिशियस व्हाइट विद मैट सेलेन सिल्वर और स्ट्रॉन्टियम सिल्वर मैटेलिक विद पर्ल इग्नियस ब्लैक में उपलब्ध है. स्कूटर के साथ नए स्टाइलिश ग्राफिक्स, ब्लैक रिम्स, क्रोम मफलर कवर और पूरी तरह ब्लैक्ड आउट इंजन दिया गया है. होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 55 हज़ार 032 रुपए रखी गई है. होंडा ने स्कूटर में कोई भी तकनीकी या मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है.स्ट्रॉन्टियम सिल्वर मैटेलिक विद पर्ल इग्नियस ब्लैक
मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने देश में होंडा एक्टिवा 5G के लिमिटेड एडिशन को 10 से ज़्यादा प्रिमियम स्टाइल अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है और यह दो नए डुअल-कलर विकल्प - पर्ल प्रिशियस व्हाइट विद मैट सेलेन सिल्वर और स्ट्रॉन्टियम सिल्वर मैटेलिक विद पर्ल इग्नियस ब्लैक में उपलब्ध है. स्कूटर के साथ नए स्टाइलिश ग्राफिक्स, ब्लैक रिम्स, क्रोम मफलर कवर और पूरी तरह ब्लैक्ड आउट इंजन दिया गया है. होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 55 हज़ार 032 रुपए रखी गई है. होंडा ने स्कूटर में कोई भी तकनीकी या मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है.स्ट्रॉन्टियम सिल्वर मैटेलिक विद पर्ल इग्नियस ब्लैक
होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन में सामान्य एक्टिवा 5G वाले 110 मॉडल की तर्ज पर इंजन और सायकल पार्ट्स दिए गए हैं. कंपनी ने स्कूटर में समान 109.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है जो 7500 rpm पर 8 bhp पावर और 5500 rpm पर 9 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. भारत में यह अकेली सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली स्कूटर है जिसकी पिछले 2 साल से कंपनी 30 लाख से भी ज़्यादा यूनिट सालाना बेच रही है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में जहां कंपनी ने एक्टिवा की 30,08,334 यूनिट बेचीं, वहीं साल 2017-18 में यह आंकड़ा 31,54,030 यूनिट था.

Comments
Post a Comment