प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 31.05.2019 (थाना को0नगर)
25,000/- का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
एक अदद तमन्चा, दो कारतूस व रंगदारी मांगने मंे प्रयुक्त मोबाईल फोन बरामद।
दिनांक 30.05.2019 को एसटीएफ लखनऊ व जनपद के थाना को0नगर पुलिस को हत्या के अभियोग में वांछित 01 शातिर इनामिया अभियुक्त मो0 मकसूद पुत्र मो0 हबीब नि0 यहियापुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को एक अदद तमन्चा, दो कारतूस व रंगदारी मांगने मंे प्रयुक्त मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01. मो0 मकसूद पुत्र मो0 हबीब नि0 यहियापुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगीः-
01. एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
02. दो अदद मोबाईल फोन (एक फोन रंगदारी मांगने में प्रयुक्त)।
03. 1350/- रू0 नकद।
गिरफ्तारी का समय व स्थानः- 30.05.2019 समय 22ः10 बजे। भैरोपुर बस अड्डे के पास रामलीला मैदान थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।
जनपद प्रतापगढ़ में विगत कुछ माह से थाना को0नगर व आसपास के क्षेत्र में हत्या, लूट व रंगदारी की सनसनीखेज घटनायें घटित हुयी जिससे आम जनमानस व विशेष रूप से व्यापारी वर्ग में भय व आतंक का माहौल व्याप्त हो गया। इन घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन मंे एस0टी0एफ0 व जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आपसी समन्वय के साथ सतत प्रयास किया जा रहा था। जमीनी अभिसूचना संकलन व एसटीएफ की तकनीकी विशेषताओं से यह स्पष्ट हुआ कि उक्त घटनाओं में तौकीर पुत्र मो0 हफीज नि0 आजाद नगर थाना को0नगर प्रतापगढ़ व उसके करीबी अतीक पुत्र रऊफ नि0 केसवरायपुर थाना को0नगर प्रतापगढ़ द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर इन घटनाओं को अन्जाम दिया गया। इस गिरोह के सक्रिय सदस्यों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन के आधार पर कार्यवाही करते हुये एसटीएफ व जनपदीय पुलिस द्वारा हसन मुल्ला , अन्सार, आमिर व उनके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा भी इन घटनाओं में संलिप्तता को स्वीकार किया गया।
इस गिरोह के सरगना तौकीर व उसके सबसे करीबी साथी अतीक पर क्रमशः एक लाख व पचास हजार का पुरस्कार घोषित किया गया। इस गिरोह के एक सक्रिय सदस्य जिस पर पच्चीस हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था के बारे में भी अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। यह गिरोह निरन्तर स्थान बदल-बदल कर व अलग-अलग स्थानो पर रह रहा था ताकि गिरफ्तारी से बचा जा सके। इनकी गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ द्वारा मुम्बई, गुजरात, राजस्थान, पंजाब व दिल्ली में इनके सम्भावित ठिकानो पर दबिशे भी दी गयी किन्तु ये गिरफ्तारी से बचने में सफल रहे। इसी गिरोह के सक्रिय सदस्य मकसूद के सम्बन्ध में ठोस अभिसूचना प्राप्त हुई कि वह जनपद प्रतापगढ़ में आया हुआ है तथा 30/31 मई की रात में मुम्बई जाने की फिराक में है। इस पर एसटीएफ की एक टीम द्वारा प्रतापगढ़ आकर कैम्प किया गया तथा स्थानीय पुलिस से सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया। मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि मकसूद भैरोपुर बस अड्डे पर रात्रि करीब 10ः00 बजे आयेगा। इस पर एसटीए फ व थाना को0नगर टीम द्वारा मौके पर गाडा बन्दी की गयी तथा रात्रि करीब 22ः10 बजे मकसूद के वहां दिखाई पड़ने पर उसे आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पूंछ-तांछ पर मकसूद ने बताया कि वह जेल वार्डन की हत्या में स्वयं शामिल था तथा उस घटना के बाद वह मुम्बई चला गया। तौकीर की मुलाकात मकसूद से चेम्बूर(मुम्बई) स्थित खोली पर होती थी। तौकीर व अतीक द्वारा ही राजस्थान मार्बल अंजनी उमर वैश्य, रूमा नर्सिंग होम के मालिक तथा श्रीराम स्वीट्स के मालिक को रंगदारी के लिये धमकियां दी थी। उल्लेखनीय है कि उन धमकियांे के लिये प्रयुक्त मोबाईल फोन मकसूद के कब्जे से बरामद की गयी है। महामाया मार्बल के मालिक राजेश सिंह की हत्या के विषय मे ंबताया कि किसी ने पांच लाख में हत्या की सुपारी दी थी, इसके सम्बन्ध मंे गहनता से छानबीन की जा रही है। रसूलपुर गुलरहा के प्रधान दिनेश कुमार द्विवेदी की हत्या के बारे में बताया कि उनकी हत्या तौकीर व अतीक द्वारा की गयी थी किन्तु मुझे इस हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी नही है। शेष घटनाआंे के सम्बन्ध में मकसूद द्वारा उन्ही अपराधियों की संलिप्तता बतायी गयी जो पूर्व में अनावरित हो चुकी हैं। मकसूद द्वारा दी गयी जानकारियों के आधार पर तौकीर व अतीक की गिरफ्तारी हेतु सार्थक व ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्त मकसूद के विरूद्ध थाना को0नगर में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0- 526/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट।
पूर्व में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 1241/18 धारा 302, 201 भादवि।
25,000/- का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
एक अदद तमन्चा, दो कारतूस व रंगदारी मांगने मंे प्रयुक्त मोबाईल फोन बरामद।
दिनांक 30.05.2019 को एसटीएफ लखनऊ व जनपद के थाना को0नगर पुलिस को हत्या के अभियोग में वांछित 01 शातिर इनामिया अभियुक्त मो0 मकसूद पुत्र मो0 हबीब नि0 यहियापुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को एक अदद तमन्चा, दो कारतूस व रंगदारी मांगने मंे प्रयुक्त मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01. मो0 मकसूद पुत्र मो0 हबीब नि0 यहियापुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगीः-
01. एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
02. दो अदद मोबाईल फोन (एक फोन रंगदारी मांगने में प्रयुक्त)।
03. 1350/- रू0 नकद।
जनपद प्रतापगढ़ में विगत कुछ माह से थाना को0नगर व आसपास के क्षेत्र में हत्या, लूट व रंगदारी की सनसनीखेज घटनायें घटित हुयी जिससे आम जनमानस व विशेष रूप से व्यापारी वर्ग में भय व आतंक का माहौल व्याप्त हो गया। इन घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन मंे एस0टी0एफ0 व जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आपसी समन्वय के साथ सतत प्रयास किया जा रहा था। जमीनी अभिसूचना संकलन व एसटीएफ की तकनीकी विशेषताओं से यह स्पष्ट हुआ कि उक्त घटनाओं में तौकीर पुत्र मो0 हफीज नि0 आजाद नगर थाना को0नगर प्रतापगढ़ व उसके करीबी अतीक पुत्र रऊफ नि0 केसवरायपुर थाना को0नगर प्रतापगढ़ द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर इन घटनाओं को अन्जाम दिया गया। इस गिरोह के सक्रिय सदस्यों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन के आधार पर कार्यवाही करते हुये एसटीएफ व जनपदीय पुलिस द्वारा हसन मुल्ला , अन्सार, आमिर व उनके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा भी इन घटनाओं में संलिप्तता को स्वीकार किया गया।
पूंछ-तांछ पर मकसूद ने बताया कि वह जेल वार्डन की हत्या में स्वयं शामिल था तथा उस घटना के बाद वह मुम्बई चला गया। तौकीर की मुलाकात मकसूद से चेम्बूर(मुम्बई) स्थित खोली पर होती थी। तौकीर व अतीक द्वारा ही राजस्थान मार्बल अंजनी उमर वैश्य, रूमा नर्सिंग होम के मालिक तथा श्रीराम स्वीट्स के मालिक को रंगदारी के लिये धमकियां दी थी। उल्लेखनीय है कि उन धमकियांे के लिये प्रयुक्त मोबाईल फोन मकसूद के कब्जे से बरामद की गयी है। महामाया मार्बल के मालिक राजेश सिंह की हत्या के विषय मे ंबताया कि किसी ने पांच लाख में हत्या की सुपारी दी थी, इसके सम्बन्ध मंे गहनता से छानबीन की जा रही है। रसूलपुर गुलरहा के प्रधान दिनेश कुमार द्विवेदी की हत्या के बारे में बताया कि उनकी हत्या तौकीर व अतीक द्वारा की गयी थी किन्तु मुझे इस हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी नही है। शेष घटनाआंे के सम्बन्ध में मकसूद द्वारा उन्ही अपराधियों की संलिप्तता बतायी गयी जो पूर्व में अनावरित हो चुकी हैं। मकसूद द्वारा दी गयी जानकारियों के आधार पर तौकीर व अतीक की गिरफ्तारी हेतु सार्थक व ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्त मकसूद के विरूद्ध थाना को0नगर में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0- 526/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट।
पूर्व में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 1241/18 धारा 302, 201 भादवि।

Comments
Post a Comment