-----🇮🇳प्रेस-विज्ञप्ति🇮🇳-----
जनपद कानपुर देहात।
दिनांकः- 31.05.2019
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
थाना रूरा
दिनांक 30.05.2019 को समय 15.41 बजे अभियुक्त सद्दाम अली पुत्र महमूद अली नि0 सरगांव बुजुर्ग थाना रूरा जनपद कानपुर देहात के कब्जे से 22 अदद क्वाटर देशी शराब नाजायज बरामद उ0नि0 श्री नियाज हैदर द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 126/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। विवेचना प्रचलित है।
थाना अकबरपुर
दिनांक 30.05.2019 को एसटी नं0 56/15 धारा 125 भरण पोषण अधि0 थाना स्थानीय के वाद से सम्बन्धित बिना जमानतीय वारंटी अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र रामबली नि0 सिहुराभावन थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात को उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिहं व उनके हमराही पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
धारा 151 द0प्र0सं0
दिनांक 30.05.2019 को जनपदीय पुलिस द्वारा थाना अकबरपुर 04, डेरापुर 02, भोगनीपुर 03, रूरा 01 सट्टी 01, बरौर 01, मंगलपुर 01, गजनेर 01 अभियुक्तों को धारा 151 दं0प्र0स0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोग
थाना अकबरपुर
दिनांक 30.05.2019 को समय 12.24 बजे अभियुक्त चालक ट्रक न0 एचआर 55 वाई 9024 नाम पता अज्ञात द्वारा तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाकर वादी श्री बाबूराम पाल पुत्र ललऊ नि0 नबीपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात की मो0सा0 में टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 277/19 धारा 279/338 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना रसूलाबाद
दिनांक 30.05.2019 को समय 10.59 बजे अभियुक्त पप्पू पुत्र रामऔतार नि0 विजयपुर थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात द्वारा वादी श्री लाल सिहं पुत्र रामऔतार नि0 विजयपुर थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को गाली गलौज करते हुए मारना पीटना तथा दांत से काट लेने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 226/19 धारा 323/324/504 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना डेरापुर
दिनांक 30.05.2019 को समय 14.43 बजे अभियुक्तगण 1.अलौकिक पुत्र अमृत सिंह 2.रमा देवी 3.अमृत सिंह नि0गण अगवासी थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात द्वारा वादी श्री रोहित कुमार पुत्र मानसिंह नि0 अगवासी थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात की बहन को घर में घुसकर मारना पीटना एवं जान से मारने की धमकी देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 125/19 धारा 323/442/506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
जनपद कानपुर देहात।
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
थाना रूरा
दिनांक 30.05.2019 को समय 15.41 बजे अभियुक्त सद्दाम अली पुत्र महमूद अली नि0 सरगांव बुजुर्ग थाना रूरा जनपद कानपुर देहात के कब्जे से 22 अदद क्वाटर देशी शराब नाजायज बरामद उ0नि0 श्री नियाज हैदर द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 126/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। विवेचना प्रचलित है।
थाना अकबरपुर
दिनांक 30.05.2019 को एसटी नं0 56/15 धारा 125 भरण पोषण अधि0 थाना स्थानीय के वाद से सम्बन्धित बिना जमानतीय वारंटी अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र रामबली नि0 सिहुराभावन थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात को उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिहं व उनके हमराही पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
दिनांक 30.05.2019 को जनपदीय पुलिस द्वारा थाना अकबरपुर 04, डेरापुर 02, भोगनीपुर 03, रूरा 01 सट्टी 01, बरौर 01, मंगलपुर 01, गजनेर 01 अभियुक्तों को धारा 151 दं0प्र0स0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोग
थाना अकबरपुर
दिनांक 30.05.2019 को समय 12.24 बजे अभियुक्त चालक ट्रक न0 एचआर 55 वाई 9024 नाम पता अज्ञात द्वारा तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाकर वादी श्री बाबूराम पाल पुत्र ललऊ नि0 नबीपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात की मो0सा0 में टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 277/19 धारा 279/338 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना रसूलाबाद
दिनांक 30.05.2019 को समय 10.59 बजे अभियुक्त पप्पू पुत्र रामऔतार नि0 विजयपुर थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात द्वारा वादी श्री लाल सिहं पुत्र रामऔतार नि0 विजयपुर थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को गाली गलौज करते हुए मारना पीटना तथा दांत से काट लेने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 226/19 धारा 323/324/504 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना डेरापुर
दिनांक 30.05.2019 को समय 14.43 बजे अभियुक्तगण 1.अलौकिक पुत्र अमृत सिंह 2.रमा देवी 3.अमृत सिंह नि0गण अगवासी थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात द्वारा वादी श्री रोहित कुमार पुत्र मानसिंह नि0 अगवासी थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात की बहन को घर में घुसकर मारना पीटना एवं जान से मारने की धमकी देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 125/19 धारा 323/442/506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
Comments
Post a Comment