लड़के का नाम नीतू निवासी बिसधन कानपूर नगर थाना ककवन का रहने वाला है बिधूना सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ पर इलाज चल रहा है
कुर्सी गांव में भंडारा खाकर लौट रहे वेळ पुर निवासी की बाइक से टक्कर हुई हमीरपुर गांव के युबक की बाइक से। जिस युवक के चोट हे पैर में उसकी बाइक में हेड लाइट नही थी।मौके पर पुलिस अधीक्षक ओरैया को co बिधूना को और बिधूना थाने को अनुपमा सेंगर पत्रकार ने दी क्योंकि पत्रकार अनुपमा सेंगर कुर्सी गांव से भागवत कथा का भंडारा खा के वापस लौट रही थी।।बबाल काफी हद हो रहा था लेकिन खबर करते हुए पुलिस मौके पर पहुँची।और उस लड़के को अस्पताल ले जाया गया है पुलिस बिधूना साथ में हे।लड़के का नाम नीतू निवासी बिसधन कानपूर नगर थाना ककवन का रहने वाला है बिधूना सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ पर इलाज चल रहा है



Comments
Post a Comment