विवाहिता ने केरोसीन डालकर की आत्महत्या
आज दिनांक 28.05.19 को सुबह करीब 5बजे श्रीमती कौशल्या पत्नी प्रदीप उम्र 30 साल जाति कढेरा निवासी रूदावल ने अपने उपर केरोसिन डालकर आग लगा ली जिसका पति व परिवारीजन आरबीएम अस्पताल ले गये जहॉ कौशल्या की मृत्यु हो गई सूचना पर कार्यवाही हेतू जगदीश सागर सहायक उप निरीक्षक पुलिस अस्प पहुचा जानकारी करने पर पता चला कि मृतिका की शादी दिनांक 7.05.2014 को हुई थी जिसके एक लडकी उम्र करीब 3 साल है ऐसी स्थिति में मामला 176 जा. फौ. मे आना पाया जाने से सूचना श्रीमान एसडीएम साहब ऱूपवास को दी गई तथा मृतिका के परिजनो को भी दी गई जो सवाई माधोपुर से रवाना हो गये हैं
मौके पर इन्तजार किया जा रहा है एसडीएम साहब व मृतिका के परिवारी जनो के आने पर नियमानुसार मेडिकल वोर्ड गठित कराया जाकर कार्यवाही की जावेगी
मौके पर इन्तजार किया जा रहा है एसडीएम साहब व मृतिका के परिवारी जनो के आने पर नियमानुसार मेडिकल वोर्ड गठित कराया जाकर कार्यवाही की जावेगी

Comments
Post a Comment