अजय देवगन (Ajay Devgn) के पिता वीरु देवगन (Veeru Devgan) का सोमवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक का माहौल है. वीरु देवगन (Veeru Devgan) के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड सितारे अजय देवगन (Ajay Devgn) के घर पहुंचने लगे. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), संजय दत्त (Sanjay Dutt), सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) जैसे सितारे अजय देवगन (Ajay Devgn) और उनके परिजनों से मिलने पहुंचे.शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को सबसे पहले अजय देवगन (Ajay Devgn) के जूहु वाले घर पर स्पॉट किया गया था. वीरु देवगन (Veeru Devgn) के निधन की खबर पर तरण आदर्श ने ट्वीट किया था: अजय देवगन के पिता वीरु देवगन का निधन. वीरु जी एक कुशल एक्शन डायरेक्टर थे. उन्होंने 'हिंदुस्तान की कसम' फिल्म को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन ने प्रमुख भूमिका निभाई थीवीरु देवगन (Veeru Devgan) ने एक्टर के तौर पर भी कुछ फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 'क्रांति', 'सौरभ', 'सिंहासन' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था. उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर 'हिंदुस्तान की कसम' के अलावा, 'दिल क्या करे' और 'सिंहासन' में काम किया था. अजय देवगन की मशहूर फिल्म 'जिगर' को उनके पिता वीरु देवगन (Veeru Devgan) ने ही लिखा था. बॉलीवुड में उनका नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है.वीरु देवगन (Veeru Devgan) ने अपने बेटे अजय देवगन (Ajay Devgn) की कई फिल्मों में भी कई स्टंट सीन कोरियोग्राफ किया था. वीरु देवगन के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड गलियारे में शोक का माहौल है.
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...






Comments
Post a Comment