-----🇮🇳प्रेस-विज्ञप्ति🇮🇳-----
जनपद कानपुर देहात।
दिनांकः- 30.05.2019
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
थाना रसूलाबाद
दिनांक 29.05.2019 को समय 02.12 बजे अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र रामसेवक नि0 सलेमपुर महेरा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात के कब्जे से 20 अदद क्वाटर देशी शराब नाजायज बरामद उ0नि0 श्री राजीव कुमार सिंह द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 225/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। विवेचना प्रचलित है।
थाना सिकन्दरा
दिनांक 29.05.2019 समय 21.07 बजे अभियुक्तगण 1.इमरान पुत्र नसीर 2.नदीम पुत्र समसुद्दीन 3.तुई खां पुत्र सब्बीर नि0गण गांधीनगर कस्बा व थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात द्वारा जुआ खेलते हुये उ0नि0 श्री भूकेन्द्र सिंह व उनके हमराही पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 114/19 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया तथा मौके पर 52 अदद ताश पत्ता तथा जामा तलाशी व मालफड़ से कुल रूपये- 2680/ बरामद किया गया। विवेचना प्रचलित है।
थाना शिवली
दिनांक 29.05.2019 को समय 11.16 बजे अभियुक्त अजय पाल पुत्र भदई नि0 कंजडडेरा भेवान थाना शिवली जनपद कानपुर देहात के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब नाजायज बरामद उ0नि0 श्री रामऔतार सिंह द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 137/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। विवेचना प्रचलित है।
जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोग
थाना अकबरपुर
दिनांक 29.05.2019 को समय 17.10 बजे अभियुक्त चालक ट्रक न0 आरजे 01 जीएस 2974 नाम पता अज्ञात द्वारा तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाकर वादी श्री अजीत सिंह पुत्र बाबू सिंह नि0 फतेपुर रोशनाई थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात की मो0सा0 में टक्कर मार देना जिससे पीछे बैठे भाई की गम्भीर चोट आ जाने से मृत्यु हो जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 276/19 धारा 279/337/304ए/427 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना रूरा
दिनांक 29.05.2019 को समय 14.28 बजे अभियुक्तगण 1.श्रीमती मीनू देवी पुत्री अजयपाल सिंह 2.अजयपाल सिंह 3.श्रीमती कान्ती देवी पत्नी अजय पाल 4.शिवकुमार पुत्र अजयपाल नि0गण हारामऊ डेराबंजारा थाना रूरा जनपद कानपुर देहात द्वारा वादिनी श्री नागेन्द्र सिंह पुत्र हाकिम सिंह नि0 आजादपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया के भाई के ससुरालीजनों द्वारा भाई को अपने घर बुलाकर मारपीट व गाली गलौज कर कमरे में बन्द कर देना एवं मो0सा0 में बैठाकर मालगाडी के सामने ढकेल देना जिससे उसकी मृत्यु हो जाने की सूचना पर माननीय न्यायालय के आदेश से थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 125/19 धारा 302/342/323/504 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना भोगनीपुर
दिनांक 29.05.2019 को समय 15.50 बजे अभियुक्त मो0सा0 चालक संतोष कुमार पुत्र मोहन स्वरूप नि0 शाहजहांपुर थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात द्वारा तेजी व लापरवाही से मो0सा0 चलाकर वादिनी श्रीमती अल्का कटियार पत्नी नरेन्द्र कुमार नि0 बहेरी कला थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात के पति को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 176/19 धारा 279/338 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
(2)
दिनांक 29.05.2019 को समय 16.52 बजे अभियुक्तगण 1.आदित्य पुत्र विनोद कुमार 2.विनोद कुमार नि0गण सिखमापुर थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात द्वारा वादी श्री वीर सिंह पुत्र कुंवर लाल नि0 रमपुरा थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात की पुत्री को मारना पीटना एवं छत से नीचे फेंक देने से पुत्री बेहोश हो जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 177/19 धारा 323/308 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
(3)
दिनांक 29.05.2019 को समय 10.00 बजे अभियुक्तगण 1.अशोक शंखवार पुत्र रामऔतार 2.नारायण उर्फ छोटे तिवारी 3.संजय तिवारी पुत्रगण शिवकुमार नि0गण गोपालपुर गडरिया थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात द्वारा वादी श्री योगेन्द्र कुमार पुत्र छन्नी लाल नि0 अहरौली सेख पुखरांया थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात से नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये ले लेना व फर्जी नियुक्ति पत्र दिलवाना व पैसा मांगने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोक करने की सूचना पर माननीय न्यायालय के आदेश से थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/19 धारा 120बी/406/420 भा0द0वि0 व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना मंगलपुर
दिनांक 29.05.2019 को समय 18.57 बजे अभियुक्त चालक ट्रक न0 उ0प्र0 93 बीटी 0222 नाम पता अज्ञात द्वारा तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाकर वादी श्री बृजेन्द्र सिंह पुत्र विजय बहादुर नि0 शंकरगंज झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात के पिता की मो0सा0 में टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/19 धारा 279/338 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
(2)
दिनांक 29.05.2019 को समय 20.03 बजे अभियुक्त अज्ञात द्वारा वादी श्री जय प्रकाश पुत्र रामबाबू नि0 रानेपुर रसूलाबाद थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात की पुत्री बिना बताये कहीं चली जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 149/19 धारा 363 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
जनपद कानपुर देहात।
दिनांकः- 30.05.2019
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
दिनांक 29.05.2019 को समय 02.12 बजे अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र रामसेवक नि0 सलेमपुर महेरा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात के कब्जे से 20 अदद क्वाटर देशी शराब नाजायज बरामद उ0नि0 श्री राजीव कुमार सिंह द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 225/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। विवेचना प्रचलित है।
थाना सिकन्दरा
दिनांक 29.05.2019 समय 21.07 बजे अभियुक्तगण 1.इमरान पुत्र नसीर 2.नदीम पुत्र समसुद्दीन 3.तुई खां पुत्र सब्बीर नि0गण गांधीनगर कस्बा व थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात द्वारा जुआ खेलते हुये उ0नि0 श्री भूकेन्द्र सिंह व उनके हमराही पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 114/19 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया तथा मौके पर 52 अदद ताश पत्ता तथा जामा तलाशी व मालफड़ से कुल रूपये- 2680/ बरामद किया गया। विवेचना प्रचलित है।
थाना शिवली
दिनांक 29.05.2019 को समय 11.16 बजे अभियुक्त अजय पाल पुत्र भदई नि0 कंजडडेरा भेवान थाना शिवली जनपद कानपुर देहात के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब नाजायज बरामद उ0नि0 श्री रामऔतार सिंह द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 137/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। विवेचना प्रचलित है।
जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोग
थाना अकबरपुर
दिनांक 29.05.2019 को समय 17.10 बजे अभियुक्त चालक ट्रक न0 आरजे 01 जीएस 2974 नाम पता अज्ञात द्वारा तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाकर वादी श्री अजीत सिंह पुत्र बाबू सिंह नि0 फतेपुर रोशनाई थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात की मो0सा0 में टक्कर मार देना जिससे पीछे बैठे भाई की गम्भीर चोट आ जाने से मृत्यु हो जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 276/19 धारा 279/337/304ए/427 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना रूरा
दिनांक 29.05.2019 को समय 14.28 बजे अभियुक्तगण 1.श्रीमती मीनू देवी पुत्री अजयपाल सिंह 2.अजयपाल सिंह 3.श्रीमती कान्ती देवी पत्नी अजय पाल 4.शिवकुमार पुत्र अजयपाल नि0गण हारामऊ डेराबंजारा थाना रूरा जनपद कानपुर देहात द्वारा वादिनी श्री नागेन्द्र सिंह पुत्र हाकिम सिंह नि0 आजादपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया के भाई के ससुरालीजनों द्वारा भाई को अपने घर बुलाकर मारपीट व गाली गलौज कर कमरे में बन्द कर देना एवं मो0सा0 में बैठाकर मालगाडी के सामने ढकेल देना जिससे उसकी मृत्यु हो जाने की सूचना पर माननीय न्यायालय के आदेश से थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 125/19 धारा 302/342/323/504 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना भोगनीपुर
दिनांक 29.05.2019 को समय 15.50 बजे अभियुक्त मो0सा0 चालक संतोष कुमार पुत्र मोहन स्वरूप नि0 शाहजहांपुर थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात द्वारा तेजी व लापरवाही से मो0सा0 चलाकर वादिनी श्रीमती अल्का कटियार पत्नी नरेन्द्र कुमार नि0 बहेरी कला थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात के पति को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 176/19 धारा 279/338 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
(2)
(3)
दिनांक 29.05.2019 को समय 10.00 बजे अभियुक्तगण 1.अशोक शंखवार पुत्र रामऔतार 2.नारायण उर्फ छोटे तिवारी 3.संजय तिवारी पुत्रगण शिवकुमार नि0गण गोपालपुर गडरिया थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात द्वारा वादी श्री योगेन्द्र कुमार पुत्र छन्नी लाल नि0 अहरौली सेख पुखरांया थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात से नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये ले लेना व फर्जी नियुक्ति पत्र दिलवाना व पैसा मांगने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोक करने की सूचना पर माननीय न्यायालय के आदेश से थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/19 धारा 120बी/406/420 भा0द0वि0 व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना मंगलपुर
दिनांक 29.05.2019 को समय 18.57 बजे अभियुक्त चालक ट्रक न0 उ0प्र0 93 बीटी 0222 नाम पता अज्ञात द्वारा तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाकर वादी श्री बृजेन्द्र सिंह पुत्र विजय बहादुर नि0 शंकरगंज झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात के पिता की मो0सा0 में टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/19 धारा 279/338 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
(2)
दिनांक 29.05.2019 को समय 20.03 बजे अभियुक्त अज्ञात द्वारा वादी श्री जय प्रकाश पुत्र रामबाबू नि0 रानेपुर रसूलाबाद थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात की पुत्री बिना बताये कहीं चली जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 149/19 धारा 363 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।

Comments
Post a Comment