Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2019

बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की खाश रिपोर्ट

पत्नी ने की ऐसी डिमांड , मुम्बई से फोन करके पती बोला तलाक तलाक तलाक बाराबंकी- दहेज की मांग पूरी न होने पति ने पीटकर घर से भगा दिया। गुजारा भत्ता के लिए पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। इसकी जानकारी होने पर पति ने मुंबई से पत्नी को फोन कर तीन तलाक दे दिया।पीड़िता ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई तो उन्होंने मामला महिला थाने के सुपुर्द कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक युवती का निकाह नवंबर 2018 में महाराष्ट्र मुम्बई के थाना बाबासी निवासी युवक से विवाह हुआ था। विवाहिता ने गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आरएस गौतम से मिलकर आपबीती सुनाई। विवाहिता का आरोप है कि दहेज में दो लाख रुपये और एक मोबाइल की मांग पूरी न होने पर निकाह के दो माह बाद उसे पीटकर घर से भगा दिया और हत्या की धमकी दी थी। दो माह से मायके में रह रही पीड़िता ने गुजारा भत्ता के न्यायालय की शरण ली थी। इस बात की जानकारी जब उसके पति को हुई तो उसने मुम्बई से ही फोन कर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। एएसपी ने बताया कि पीड़िता का प्रार्थना पत्र महिला थानाध्यक्ष को देकर मुकद...

फिरोजाबाद

Dlight न्यूज चैनल टीम की तरफ से आपको हार्दिक शुभकामनाएं चैनल से जुड़ने के लिए धन्यवाद में चैनल से जुड़ने के बाद किसी भी जगह अपनी आईडी कार्ड का इस्तेमाल गलत नहीं करूंगा अगर  में किसी जगह गलत पाया जाता हूं तो इसमें चैनल की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती हैं / उसका में स्वयं जिम्मेदार  रहूंगा /

राजगढ़ जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट*

* सारंगपुर नगरपालिका ने अब तक जो विकास कार्य नगर में बिना भेदभाव के किए है, उन कार्यो की जितनी प्रशंसा की है कम है। जो महापुरूषों की प्रतिमाएं नगर में स्थापित की गई है उनके बलिदानों से लोग प्रेरणा लेकर देश के विकास में आगे आएंगे। बस स्टैंड पर राजीव गांधी पार्क के जीर्णोद्वार एवं सौदर्यीकरण से मैं बहुत अधिक प्रफुल्लित हूं, और नपाध्यक्ष रूपल सादानीजी से यह वादा करता हूं कि नगर विकास आप इसी तरह करें। पेैसे की कमी जरा भी नहीं आएगी। यह बात नगरपालिका द्वारा राजीव गांधी पार्क पर आयोजित राजीव गांधी प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन एवं प्रभारी मंत्री जयवर्द्धनसिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने नपाध्यक्ष से कहा कि नगर के हर चौराहों का इसी तरह से सौंदर्यीकरण करें। कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष रूपल प्रमोद सादानी ने श्रीसिंह का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह एवं प्रभारी मंत्री श्रीसिंह की जनसेवा को लेकर जितना कुछ कहा जाए कम है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नारायणसिंह आमलाबे, नपाध्यक्ष रूपल सादानी, उपाध्यक्ष अच्छु हाफिज, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप साद...

पलवल से जुगेंद्र सिंह की रिपोर्ट

पलवल, 28 फरवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा राजीव रंजन ने कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव के लिए चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार सभी जिलों में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी गठित कर दी जाएं तथा उन्हें विज्ञापन व अन्य खर्चों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएं। पेड न्यूज व विज्ञापन के लिए सर्टिफिकेट देने के संबंध में यह कमेटी आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीरवार को विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों की एमसीएमसी कमेटी के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एमसीएमसी के सदस्य प्रिंट मीडिया, रेडियो, टीवी, सिनेमा हॉल, केबल नेटवर्क व सोशल मीडिया और यूट्यूब पर प्रकाशित होने वाले विज्ञापन व पेड न्यूज की पूरी जांच करना सुनिश्चित करेंगे तथा इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी व खर्च पर्यवेक्षक को भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी उम्मीदवार के पक्ष में उसकी सहमति के बिना विज्ञापन, पंपलेट या पोस्टर जारी नहीं कर सकता, ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा- 171एच के तहत कानूनी...

पलवल से जुगेंद्र सिंह की रिपोर्ट

पलवल, 28 फरवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा राजीव रंजन ने कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव के लिए चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार सभी जिलों में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी गठित कर दी जाएं तथा उन्हें विज्ञापन व अन्य खर्चों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएं। पेड न्यूज व विज्ञापन के लिए सर्टिफिकेट देने के संबंध में यह कमेटी आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीरवार को विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों की एमसीएमसी कमेटी के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एमसीएमसी के सदस्य प्रिंट मीडिया, रेडियो, टीवी, सिनेमा हॉल, केबल नेटवर्क व सोशल मीडिया और यूट्यूब पर प्रकाशित होने वाले विज्ञापन व पेड न्यूज की पूरी जांच करना सुनिश्चित करेंगे तथा इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी व खर्च पर्यवेक्षक को भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी उम्मीदवार के पक्ष में उसकी सहमति के बिना विज्ञापन, पंपलेट या पोस्टर जारी नहीं कर सकता, ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा- 171एच के तहत कानूनी...

पलवल से जुगेंद्र सिंह की रिपोर्ट

पलवल, 28 फरवरी। शिक्षा विभाग की सक्षम योजना के तहत आज घोषित किए गए परिणाम में जिला पलवल के तीन ब्लॉक पलवल, हसनपुर व होडल सक्षम ब्लॉक घोषित किए गए। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी के परियोजना निदेशक डा. राकेश गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गत 12 फरवरी 2019 को सातवें चरण के तहत आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम के बारे मे बताया कि प्रदेश में अब तक 94 खंड सक्षम श्रेणी में शािमल हो चुके हैं। इसके लिए संबंधित अधिकारी बधाई के पात्र हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सुमन नैन ने बताया कि उपायुक्त डा. मनीराम शर्मा व विभाग की हिदायतों के अनुसार राजकीय स्कूलों के अध्यापकों व प्राध्यापकों ने बच्चों की शिक्षा के स्तर को सुधारने की दिशा में सराहनीय कार्य किया, जिसकी बदौलत आज घोषित किए गए परिणाम में जिला के तीन ब्लॉक सक्षम बन पाए। उन्होंने कहा कि जिला पलवल का हथीन ब्लाक बहुत कम अंतर से सक्षम श्रेणी में शामिल होने से वंचित रह गया, लेकिन यह नियर सक्षम ब्लाक की श्रेणी में शामिल हो गया है। इस मौके पर राकेश गुप्ता ने भी जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि प्रदेश के जो...

महाराष्ट्र अकोला से गणेश प्रधान की रिपोर्ट

D Light News ---------------------------------------------------------- विभाग : विदर्भ महाराष्ट्र दि.1/3/२०१९ ---------------------------------------- --------------यवतमाळ जिल्हा ---------------------------------- दि 28/2/2019 रोजी गुरूवार  ला भारिप बहुजन महासंघ  तालुका महागाव  चे अध्यक्ष  मा बळवंत  पंडागळे  यांनी  तालूका उपाध्यक्ष  पदी  सन्मानिय  विनोद वसंतराव जाधव  यांची  नियुक्ती मा. तातेराव मानकर साहेब  जिल्हा सल्लागार यवतमाळ  (प) मा. सतिश खाडे जिल्हा संघटक  मा पंजाबराव सरदार तालूका महासचिव मा. रामकिसन खंदारे  तालुका उपाध्यक्ष  मा  श्रीराम  पवार  तालूका अध्यक्ष  बौद्ध महासभा यांच्या  उपस्थितीत  करण्यात आली आहे

रंजीत कुरका की रिपोर्ट

भरतपुर  उज्जैन थाना पुलिस ने विवाहिता से ज्यादती करने के एक आरोपी को भरतपुर से गिरफ्तार किया है उज्जैन थाना प्रभारी शरी मन मीणा ने बताया कि एक विवाहिता ने रामवीर पुत्र बाबू सिंह गुर्जर निवासी थोड़ा सा के खिलाफ खेत में चारा काटते समय जबरन पकड़कर जाति करने का मामला दर्ज कराया था इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी रामवीर पुत्र बाबू सिंह गुर्जर निवासी थोड़ा सा को भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है

रंजीत कुरका की रिपोर्ट

भुसावर - ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस खेड़ली मोड़ पुलिस को ग्रामीणों ने दी सूचना, स्टेट मेगा हाईवे 45 पर नारोली मोड़ के पास की है घटना ग्राम सौंखरी निवासी बताया जा रहा है मृतक भुसावर थाना क्षेत्र का है मामला

रंजीत कुरका की रिपोर्ट

लड़की से छेड़छाड़ करने पर हुआ झगड़ा, झगड़े में दो घायल  नगर (भरतपुर): कस्बे के बापू बाजार से आधार कार्ड बनवा कर भाईयो के साथ वापस घर लौट रही बहन के साथ कुछ मनचले युवको ने छेड़खानी की, जिसे लेकर लडकी के भाइयो के विरोध करने पर  करीब आधा दर्जन मनचले लडको ने भाइयो के साथ ही बेल्ट डंडो से जमकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।लड़की के भाइयों ने बताया कि गुरुवार शाम वे कस्बे के बापू बाजार से आधार कार्ड बनवा कर साथ घर लौट रही बहन के साथ कस्बे के बाईपास रोड पर कुछ मनचलो लड़कों ने छेड़खानी की जिसका  लड़की के भाई जल्ला पुत्र रजाक, अनीष पुत्र दौलत  ने विरोध किया। विरोध करने पर मनचले लडको ने लडकी के भाईयों के साथ  लाठी डंडों से  मारपीट कर घायल कर लहूलुहान कर दिया । झगड़ा होते मोहल्ले के लोगों इकठ्ठा हो गए।लोगों को इकट्ठा होते देख मनचले लडके मौके से फरार हो गए। घायलों को  लोगों की मदद से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया।

फिरोजाबाद से सज्जन सिंह की रिपोर्ट

फिरोजाबाद ब्रेकिंग फिरोजाबाद के जाने-माने  कपड़ा विक्रेता शिवहरे गारमेंट पर इनकम टैक्स की पड़ी रेड शास्त्री मार्केट में बनी दुकान और ऑर्चिड मॉल में मौजूद दुकानों को को किया अंदर से बंद  मीडिया को भी कवरेज करने से रोका

Ghaziabad

Dlight न्यूज चैनल टीम की तरफ से आपको हार्दिक शुभकामनाएं चैनल से जुड़ने के लिए धन्यवाद में चैनल से जुड़ने के बाद किसी भी जगह अपनी आईडी कार्ड का इस्तेमाल गलत नहीं करूंगा अगर  में किसी जगह गलत पाया जाता हूं तो इसमें चैनल की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती हैं / उसका में स्वयं जिम्मेदार  रहूंगा /

मानिकपुर जिला चित्रकूट ब्योरो चीफ मनोज अग्रहरि

Dlight न्यूज चैनल टीम की तरफ से आपको हार्दिक शुभकामनाएं चैनल से जुड़ने के लिए धन्यवाद में चैनल से जुड़ने के बाद किसी भी जगह अपनी आईडी कार्ड का इस्तेमाल गलत नहीं करूंगा अगर  में किसी जगह गलत पाया जाता हूं तो इसमें चैनल की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती हैं / उसका में स्वयं जिम्मेदार  रहूंगा /

महाराष्ट्र अकोला से गणेश प्रधान की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------  *विभाग : विदर्भ* *दि. २८/०२/२०१९* ------------------------------------------------------------- *नागपूरात दक्षिण एक्सप्रेसमधून २५ किलो गांजा जप्त*   नागपूर -* आरपीएफच्या जवानांनी नागपूर रेल्वे स्थानकात उभ्या असलेल्या दक्षिण एक्सप्रेसच्या सामान्य कोचमधून २५ किलो गांजा जप्त केलाआहे. याआधीही अनेक वेळा आरपीएफच्या जवानांनी दक्षिण एक्स्प्रेसमधून गांजा पकडलेला आहे.        दक्षिण एक्स्प्रेस ही गाडी नेहमीच आरपीएफच्या रडारवर राहिलेली आहे. जवानांना मिळालेल्या गुप्त माहितीच्या आधारे दक्षिण एक्सप्रेसच्या सामान्य कोचमध्ये सर्च केला असता त्याठिकाणी २ बेवारस बॅग आढळल्या. त्यावर कुणीही दावा करत नसल्याने जवानांनी त्या बॅगमध्ये असलेले साहित्य तपासण्याकरिता बॅग उघडून बघितली. तेव्हा त्यांना बॅगमध्ये गांजा भरलेले पाकिट आढळून आले. प्रत्येक पाकिटाचे वजन २ किलो असून एकूण १३ पाकिट जप्त करण्यात आले. दरम्यान, या प्रकरणात कोणत्याही आरोपीला अटक करण्यात आलेली नाही. --------------------------------------------------------...

भारत -पाकिस्तान युद्ध के माहौल में हमारे कर्तव्य

भारत -पाकिस्तान युद्ध के माहौल में हमारे कर्तव्य 1-किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाये। 2- एक दूसरे पर धार्मिक मजहबी छीटाकशी ना करे । 3-सभी मिलकर एकता का प्रदर्शन करे। 4-एक दूसरे का सहयोग करे । 5-सोशल मीडिया पर उन पोस्टों को फारवर्ड ना करे जिसकी पुष्टि ना की गयी हो । 6-किसी भी खबर को प्रसारित करने से पहले राष्ट्र हित-अहित का आंकलन करे । 7-जिम्मेदार भारतवासी बनने का प्रयास करे । 8-मातृभूमि की रक्षा से बड़ा कोई मजहब नही ।

Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

मान्धाता-15 बर्षीय श्री मद भागवत कथा मुख्य  वाचिका बाल बिदुसी मधु कृष्ण प्रिया शुक्ला श्री धाम बृदाबन से पधारी यजमान उमापति तिवारी बिमलासंघ कथा के तीसरे दिन कथा का शीर्षक।भगवान शंकरजी  को नीचा दिखाने के लिए।दक्ष महराज प्रजापति ने ऐक यज्ञ का आयोजन किया।जिसमें उनके द्वारा सबको निमंत्रण दिया गया लेकिन भगवान शंकर जी को नहीं दिया गया ।जिसके वजह से सती बार बार भोलेनाथ से पिता के घर जाने की जिद पर अडी शती के द्वारा अपने पति भोलेनाथ की बात को ना मानकर पिता केघर गई।ततपश्चात शती को स्थान व सममान नहीं किया गया।जिसका इतिहास गवाह हैं।इस लिये बिना पति की आज्ञा के बगैर पत्नी को अपने मायके नहीं जाना चाहिए कथा का अर्थ यही हैं वहीं दूसरी कथा अजामिल दुष्ट स्वभाव का था तो पत्नी धर्मात्मा थी।शाम को संतो का समागम हुआ।पत्नी ने संतो से निबेदन किया कि आज आप संजन हमारे यहां भोजन प्रसाद ग्रहण करें।सुबह उन्होंने गुरू दक्षिणाके रूप मे आशीर्वाद दिया कि आपकी कोख से उत्पन्न बालक का नाम नारायण रखा जाएगा।अजामिल साधु संतों का बिरोध जीवन भर करता रहा परन्तु बार बार नारायण का नाम लेने से अजामिल को मोचछ हो गया।कथा...

पलवल से जुगेंद्र सिंह की रिपोर्ट

पलवल, 27 फरवरी। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर वीरवार को प्रात: 7.30 बजे मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली गीता जयंती एक्सप्रैस रेल को होडल रेलवे स्टेशन पर ठहराव के बाद झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उपायुक्त डा. मनीराम शर्मा ने बताया कि गीता जयंती एक्सप्रैस रेल के होडल रेलवे स्टेशन पर ठहराव की यहां के क्षेत्रीय लोगों की मांग थी। गीता जयंती एक्सप्रैस रेल के मथुरा जंक्शन से कुरुक्षेत्र के बीच के पडऩे वाले ठहराव स्टेशनों में होडल रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। गीता जयंती एक्सप्रैस रेल के होडल रेलवे स्टेशन पर ठहरने से रेल से सफर करने वाले यहां के लोगों को लाभ मिलेगा।

पलवल से जुगेंद्र सिंह की रिपोर्ट

पलवल, 27 फरवरी। लोकसभा आमचुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करने के दृष्टिïगत लघु सचिवालय में सभी असेंबली लेवल टे्रनर्स (एएलटी)की बैठक आयोजित की गई। बैठक में  84-पलवल के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) जितेन्द्र कुमार, 83-होडल के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) वत्सल वशिष्ठ, 82-हथीन के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) वकील अहमद ने सभी एएलटी को दो मार्च से शुरू होने वाली ट्रेनिंग को सुचारू रूप से कराने संबंधी निर्देश दिए।        उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में अवश्य भाग लें। अगर प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थिति पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है।          उन्होंने कहा कि इस बार ई.वी.एम. की दोनों यूनिट के साथ वीवीपैट मशीन भी रहेगी। ये तीनों चीजें चुनाव अथवा मतदान केंद्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसका संचालन व रख-रखाव बहुत जरूरी है, खासकर पोलिंग के समय। क्योंकि थोड़ी सी असावधान...

स्टेट हेड रंजीत क़ुर्क़ा की रिपोर्ट

बाड़ी सदर पुलिस ने कार्यवाही कर स्थायी वारंटी को दबोचा बाड़ी सदर थाना पुलिस ने कार्यवाही कर 16 साल पुराने स्थायी वारंटी धर्मसिंह पुत्र श्रीबाबूलाल गुर्जर निवासी-बटेश्वर खुर्द थाना कंचनपुर ज़िला-धौलपुर को गिरफ़्तार किया है स्टेट हेड रंजीत क़ुर्क़ा की रिपोर्ट

राजगढ़ जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट*

*राजगढ़ जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट* राजगढ़। प्रदेश सरकार द्वारा अपने वचन पत्र में किए गए वादे के तहत जिले में छात्राओं के निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की शुरुआत मंगलवार को लीड शासकीय महाविद्यालय राजगढ़ से की गई। जिसके तहत पहले ही दिन करीब 40 से अधिक छात्राओं ने अपने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारियों के समच प्रस्तुत किए हैं। क राजगढ़। प्रदेश सरकार द्वारा अपने वचन पत्र में किए गए वादे के तहत जिले में छात्राओं के निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की शुरुआत मंगलवार को लीड शासकीय महाविद्यालय राजगढ़ से की गई। जिसके तहत पहले ही दिन करीब 40 से अधिक छात्राओं ने अपने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारियों के समच प्रस्तुत किए हैं। कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो छात्राओं के निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। इसके लिए जागरूकता व लाइसेंस को लेकर कैंप स्कूल कालेजों में लगाने के लिए कहा था। जिसकी शुरुआत जिले में राजगढ़ शासकीय स्नात्कोत्तर मह...

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

कानपुर ब्रेकिंग् कल्याणपुर में संदिग्ध हालत में हुई छात्रा की मौत कल छात्रा बीएससी प्रथम वर्ष का पेपर देने के लिये निकली थी घर से कुछ दिन पहले फ़ेसबुक द्वारा लखनऊ में रहने वाले मुकेश पाण्डेय से हुई थी छात्रा की दोस्ती कल मुकेश अपने दोस्त रजनीश के साथ आया था छात्रा से मिलने परिजनों का आरोप दोनों लड़को बेटी को बुरी तरह पीटा जिससे बेटी की हुई मौत लड़को ने बताया सड़क हादसे में हुई है छात्रा की मौत छात्रा की रीजेंसी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हुई मौत घटना कल्याणपुर थाना  क्षेत्र की अवधपुरी की है

Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

ब्रेकिंग। प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा मे काला झंडा दिखाने पहुचे सपा कार्यकर्ता की पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज ने जमकर की लात जूतों से जमकर धुनाई। गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती। तो वही शातिर सपाइयों ने पुलिस की मिलभगत से खुद कराया गिरफ्तार। नगर कोतवाली में पुलिसकर्मियों के साथ सेल्फी खिंचवाने के बाद हुए रिहा। सपा अध्यक्ष रामसिंह पटेल ने सपा बसपा गठबन्धन से बौखलाहट में सपाइयों के उत्पीड़न का लगाया आरोप।

Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news channel

ब्रेकिंग प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ का प्रतापगढ़ जनपद में आगमन हुआ। 63 परियोजनाओ का शिलान्यास किया वहीं जनपद में सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा के राजकीय एलो पैथिक मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य  का शिलान्यास मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा किया गया।प्रतापगढ़ जिले  में 2 सौ करोड़13 लाख  की लागत से एलोपैथिक मेडिकल कालेज का निर्माण शुरू करने जा रहे है। 52 हजार 4 सौ 51 आवास दिया गया। 3 लाख 74 हजार 150  शौचालय प्रतापगढ में दिया गया।  किसानों को 6 हजार रुपये हर साल दिया जाएगा। आंवला को प्रतापगढ़ में विकसित करने का वादा किये  रसोई गैस कनेक्शन विजली कनेक्शन भी निःशुल्क कराया गया है। आयुष्मान योजना का लाभ भी दिया गया प्रतापगढ़  जिले के जिलाधिकारी  मार्केंडेय शाही  पुलिस अधीक्षक यस आनन्द   कैबिनेट मंत्री  आसुतोष टंडन  स्वास्थ्य शिक्षा  राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह महेंद्र सिंह स्वास्थ्य मंत्री  सांसद विनोद सोनकर सांसद कुंवर हरिबंश सिंह  विधायक धीरज ओझा डॉ आर के वर्मा संगम लाल गुप्ता न...

भरतपुर रंजीत कुरका की रिपोर्ट

भरतपुर भरतपुर के आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर सेवर थाना क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना टली ! आगरा से जयपुर जा रहे एक टैंकर अचानक से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं !  रंजीत कुरका की रिपोर्ट

पायल स्टूडियो

मैनपुरी से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट

ब्रेकिंग कुरावली- मैंनपुरी 💐💐💐💐💐💐💐💐 थाना क्षेत्र के कस्वा जीटी रोड स्थित गैलानाथ पुल के निकट एक इंटरनेट की दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा ताले तोड़कर हजारों का सामान किया पार। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले भी एक इंटरनेट की दुकान में ताले तोड़कर हजारों का सामान किया था पार। पहले भी गैलानाथ पुल पर कई चोरी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। 💐💐💐💐💐💐💐💐

धर्मन्द्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight न्यूज़ चैनल

26 फरवरी 2019 कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने के मंत्र के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बाजीराव  खाड़े जी ने राजकुमारी रत्ना सिंह के प्रतापगढ़ स्थित कार्यालय पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मिले और उनके क्षेत्रों के बारे में विस्त्रित जानकारी प्राप्त की।कांग्रेस के कार्यकर्ताओ द्वारा कोहडौर और चिलबिला में जोरदार स्वागत किया गया।राजकुमारी रत्ना सिंह जी ने अंगवस्त्र और बुके भेंटकर उनका स्वागत किया और कांग्रेस की स्थापना में कालाकांकर रियासत के योगदान को बताने के  साथ प्रतापगढ़ के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस के बुरे दिनों 1977 और 2014 में भी बड़ी मजबूती के साथ खड़े रहने का भी जिक्र करते हुए सराहना की।बाजीराव खाड़े जी ने अपने सम्बोधन में कार्यकर्ताओं को अपने बूथ से जीत कर आने का मंत्र दिया और कहा कि अपने बूथ से जिताना ही कार्यकर्ता का सही कर्तव्य है।सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथों  पर ही ध्यान केंद्रित करें। प्रियंका गांधी के आने के बाद अब कार्यकर्ता की पहचान उसके बूथ और मिले वोट से होगी। मौजूद लोगों में प्रदेश महासचिव श्यामकिशोर शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता डॉ उमाशंकर पाण्...

धर्मन्द्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight न्यूज़ चैनल

ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।मरम्मत के दौरान प्रथिमिक विद्यालय की छत हुई धराशाही।छत ढहने से दो मजदूरो की दबकर दर्दनाक मौत।एक मजदूर गंभीर रूप से घायल।अस्पताल में कराया गया भर्ती।हादसे के समय प्रेयर कर रहे थे विद्यालय में बच्चे।बहुत बड़ा हादसा टला।ग्रामीणों ने एम्बुलेन्स में की तोड़फोड़।जर्जर विधालय का मरम्मत करते समय हुआ हादसा।लालगंज कोतवाली के धधुआगाजन गांव की घटना।  Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news channel

Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news channel

ब्रेकिंग प्रतापगढ़ इस समय जनपद प्रतापगढ़ में क्षत्रिय और ब्राह्मणों के ऊपर कुछ राजनीतिक पार्टियां जो अब शब्द की भाषा कि प्रयोग करते हैं और उनको यह लगता है कि क्षत्रिय और ब्राह्मणों के बगैर वह चुनाव में आगे बढ़ सकते हैं तो यह उनकी भूल है आज युवा सपा नेता धर्मराज सिंह उर्फ लल्लू सिंह एडवोकेट में आरोप लगाया है कि चाहे जो पार्टी हो बिना क्षत्रिय और ब्राह्मणों  के लिए उनका बेड़ा पार नहीं हो सकता है युवा सपा नेता ने कड़ी शब्दों में आलोचना की है कि जो विरोधी हो वाह अपने दिमाग से यह निकाल दें कि हम अकेले चुनाव 2019 में जीत सकते हैं तो यह उनकी फूल है कुछ पार्टी के ऐसे नेता है कि कई मीटिंग ओं में उन्होंने क्षत्रिय और ब्राह्मणों के अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है लेकिन हमारी ही पार्टी के नेता बड़े ध्यान से सुनते हैं और उसका उत्साह बढ़ाते हैं जब कोई विरोध करता है तो कहते हैं कि वह ऐसे बोलता ही है तो यह हमारी कमी है हम अपने ब्राहमण भाइयों से और छत्रिय भाइयों से हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहता हूं कि हम लोग एक हो जाएं नहीं तो आने वाला  समय हम लोगों के लिए विखंडन की एक रहा है हम हम अपने राष...

Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news channel

प्रतापगढ़ । सीएम योगी का दौरा आज । मेडिकल कॉलेज सहित 63 परियोजनाओं का सीएम करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण । सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम । चप्पे चप्पे पर है सुरक्षा बलों की निगहबानी । राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में होनी है सीएम की जनसभा । जनसभा के लिए बने पांडाल में 5 हज़ार से अधिक लोगों के बैठने के लिए की गई है व्यवस्था । मातहतों संग सुबह जीआईसी पहुँच कर डीएम मार्कण्डेय शाही ने लिया अन्तिम तैयारियों का  जायज़ा ।

ब्यूरो चीफ राघवेंद्र परमार की रिपोर्ट

शसस्त्र बल और केंद्र सरकारों के सामंजस्य से मिलती हैं सफलता: केशव कमाण्डो जो लोग हर बात पर राजनीति करते हैं उनको केशव कमाण्डो लिखता हैं कि मेरा सेना का अनुभव कहता हैं कि सैनिक शहादत देते हैं सैनिक ही बदला लेते हैं 1971 हो या 2019,लेकिन सेनाओं के साथ केंद्र सरकार के फैसले,मेल मिलाप भी हमे देश हित मे उम्मीद से ज्यादा सफलता देतें हैं। वह श्रीमती इंदिरा गांधी की 1971 की सरकार हो या 2019 श्री नरेन्द्र मोदी की । जब देश किसी अन्य देश के साथ टकराव से गुजर रहा हो तब एक देशभक्त नागरिक को सैनिकों के साथ ही केंद्र सरकार का मनोबल बढ़ाना चाहिए न कि गलत प्रचार चाहे वो नागरिक किसी भी राजनीतिक दल से सम्बंध रखता हो प्रत्येक नागरिक के लिये किसी भी राजनीतिक दल से पहले देश होना चाहिये। कृपया सैनिकों को छोड़कर राजनीति करने के लिये बहुत मुद्दे हैं    🇮🇳केशव कमाण्डो🇮🇳

पलवल से जुगेंद्र सिंह की रिपोर्ट

पलवल, 26 फरवरी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव (आरटीए) सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित सभागार कक्ष में जिला सडक़ सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के संबंध में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सडक़ सुरक्षा के लिए लागू किए गए विभिन्न सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई।           अतिरिक्त उपायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा कि संबंधित विभाग बैठक में लिए गए निर्णयों से संबंधित कार्यवाही की रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि जिला सडक़ सुरक्षा व सुरक्षित वाहन पॉलिसी में दी गई हिदायतों के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जा सके। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को राष्टï्रीय राजमार्ग पर बनाए जाने वाले अंडरपास व ओवरब्रिज बारे नवीनतम प्रगति विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राष्टï्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन एलिवेटिड पुल के साथ वाली दोनो ओर की सर्विस रोड को गड्ढïेमुक्त बनाकर तथा अवैध कटों को बंद करके सडक़ों को दुर्घटना मुक्त व ट्रैफिक जाम की किल्लत से नि...

पलवल से जुगेंद्र सिंह की रिपोर्ट

पलवल,26 फरवरी। आगामी लोक सभा आम चुनाव-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के दृष्टिïगत हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मनीराम शर्मा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिले के प्रिंटिंग प्रैस मालिकों एवं प्रबंधकों तथा चुनाव से जुड़े संबंधित नोडल अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी (स्वीप), उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश आशिमा सांगवान, 84-पलवल के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.) जितेन्द्र कुमार, 83-होडल  के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.)  वत्सल्य वशिष्ठï, 82-हथीन के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.) वकील अहमद, नोडल अधिकारी (आबकरी) कम उप आबकारी एवं काराधान आयुक्त (आबकारी ) श्रीमती गीतांजलि मोर, नोडल अधिकारी (बिक्री कर)चुनाव खर्च कम आबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्री कर) धर्मबीर सिंह दहिया, जिला खाद्ïय आपूर्ति नियंत्रक रामअवतार, सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी बिजेन्द्र सौ...

मैनपुरी से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट

मैनपुरी ब्रेकिंग प्रोफेसर रामगोपाल यादव के पुत्र व फिरोजाबाद से सपा सांसद अक्षय यादव का बयान-ये भारतीय सेना की ये कार्यवाही बहुत ही सराहनीय है,ऐसा मुहतोड़ जवाब भारतीय सेना को देते रहना चाहिए।जो दुश्मन है उसको पता रहना चाहिए भारत की ताकत का, और ये लगातार होना चाहिए।

मैनपुरी से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट

 पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव मैनपुरी के शहीद राम वक़ील के घर शांति यग में पहुचे जहाँ उन्होंने भारत की वायु सेना द्वारा loc पर किए हमले का स्वागत किया ओर वायु सेना को बधाई दी अखिलेश यादव ने कहाँ की आतंकवाद पर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिय साथ ही कुम्भ मेले में प्रधान मंत्री द्वारा सफ़ाई कर्मीयो के मोदी द्वारा पेर धोने पर तंज कसते हुए कहाँ की चुनाव आ गया है जनता को इन सब चींजो से सावधान रहने की ज़रूरत है  बही मैनपुरी लोक सभा सीट से मुलायम सिंह को टिकिट देने की बात की कहाँ की मुलायम सिंह मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे पुलवामा हमले से पहले सरकार को एलर्ट मिला था लेकिन सरकार ने कोई भी एक्सन नही लिया

कौशाम्बी से आशीष कुमार मोर्या की रिपोर्ट

कौशांबी में एयर स्ट्राइक से लोगों में खुशी की लहर है और लोग पुलवामा बदला के लिए सरकार का धन्यवाद भी दे रहे हैं

Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news channel

मुख्यमंत्री जी के आगमन के पूर्व जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की ----------------- जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही एवं पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन के पूर्व अधिकारियों के साथ सई काम्प्लेक्स के सभागार में अधिकारियों एवं सुरक्षा ड्यूटी में तैनात किये गये अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन के समय जिन अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है वह पूरी मुस्तैदी के साथ अपने निर्धारित तैनाती स्थल पर समय से उपस्थित रहेगें तथा ड्यूटी के समय अपना ड्यूटी कार्ड भी अनिवार्य रूप से रखेगें। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जायेगा तथा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुये लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’, जनपद की प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह एवं ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह, सांसद, विधायकगण भी उपस्थित रहेगें। उ...

Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news channel

ब्रेकिंग न्यूज़। पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैम्प पर हमले से जश्न का महौल। प्रतापगढ़ जिले में पटाखे फोड़कर बांटी गई मिठाइयां। भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे। रूलर्स बार एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा और जूनियर बार के उपाध्यक्ष विद्या सागर शुक्ल, विवेक त्रिपाठी, विजय श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा दीपू , महेश शुक्ल समेत दर्जनों की संख्या  में अधिवक्ताओं ने जिला कचहरी में जश्न में फोड़े पटाखे। सेना की कार्यवाही का किया समर्थन। चौक घंटाघर  में व्यापारियों और बजरंगदल ने ढोल - नगाड़े  बजाकर जीत का मनाया जश्न। मिठाई खिलाकर जताई खुशी। Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news channel

Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news channel

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 26.02.2019       सराहनीय कार्य:- जनपद के थाना कंधई से उ0नि0 सन्तोष मिश्रा मय हमराह के द्वारा 02 अभियुक्त 01. राकेश वर्मा पुत्र रामअभिलाष नि0 सरायजमुआरी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कंधई के सरखीखाम से अवैध तमंचा 01 अदद 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा (02) ओसिफ पुत्र मुराद अली नि0 कांसापट्टी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कंधई के सरखीखाम से अवैध तमंचा 01 अदद 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0- 61/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व मु0अ0सं0- 62/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार  जनपद के थाना बाघराय से 01 अभियुक्त. उ0नि0 नन्हेलाल यादव मय हमराह द्वारा अभियुक्त शिवचन्द सिंह पुत्र रामलखन सिंह नि0 विचलापुर थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र बाघराय के कमासिन चैराहा से मु0अ0सं0- 136/18 धारा 376,354ख,504,506,352 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया। ...

D k दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news channel

धड़ल्ले से चल रही अवैध आरा मशीनें,शासन प्रशासन बनी मूकदर्शक-- ✍--रिपोर्टर-आशुतोष सिंह आशु प्रतापगढ़- कंधई थाना के नौहर हुसेनपुर अंतर्गत में वन माफियाओं के द्वारा अवैध आरा मशीन का संचालन किया जा रहा है जिसके चलते शासन-प्रशासन पूर्ण रूप से मूक-बधिर बना हुआ है ऐसे में हजारों सवाल उठ रहे हैं जहां सरकार एक तरफ पूर्ण रूप से अवैध करने वालों पर कला शिकंजा कसने के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं कंधई थाना क्षेत्र के नौहर हुसेनपुर के अंतर्गत अवैध आरा मशीनों के संचालन वन माफियाओं द्वारा बेखौफ वा धड़ल्ले से किया जा रहा है जहां एक तरफ एनजीटी ने कई राज्यों को पर्यावरण सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकारों को समय समय पर उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश किया जाता है लेकिन जनपद प्रतापगढ़ में एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है हम आपको बता दें एनजीटी के आदेशों के तहत हरे पेड़ों की कटान पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है जिससे पर्यावरण की सुरक्षा बनी रहे व आम जनमानस को स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ उनकी स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का असर ना हो। लेकिन जनपद प्रतापगढ़ के अं...

भरतपुर से राघवेन्द्र परमार की रिपोर्ट

ब्यूरो चीफ राघवेंद्र परमार की रिपोर्ट जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने मंगलवार सुबह जिले के थाना प्रभारी व अधिकारियों की बैठक लेते लचर पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर खासी नाराजगी जताई। भरतपुर. जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने मंगलवार सुबह जिले के थाना प्रभारी व अधिकारियों की बैठक लेते लचर पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर खासी नाराजगी जताई। एसपी ने कहा कि जिले में खूटैंला व टटलूबाजों का राज है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए नदबई थाना प्रभारी की खिंचाई की और बोले नदबई इलाके से दो वाहन चोरी हो जाते हैं, थाने से केवल पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देकर इतिश्री कर ली जाती है। चोरी हुए वाहनों को तलाशने को तुरंत कोई प्रयास नहीं किया जाता है। न ही अधिकारियों को सूचना देते हैं। एसपी ने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर भी स्थानीय अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि शहर के बाजार में धड़ल्ले से बड़े वाहन घुस रहे हैं, यातायात कर्मी मौनमूक बने हुए हैं। शहर में जगह-जगह जाम लग रहा है, लेकिन इसमें कोई सुधार का प्रयास नहीं किया जा रहा है। एसपी जैदी ने कहा कि जिले में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, ...

रंजीत कुरका की खास रिपोर्ट

⤵⤵⤵⤵  रंजीत कुरका की खास रिपोर्ट  धौलपुर/ राजस्थान  धौलपुर के बाड़ी में थाना सदर की बाड़ी की कार्यवाही श्रीमान अजयसिंह जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानाधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने टीम गठित कर 10 साल पुराने स्थायी वारंटी देशराज पुत्र जवाहर गुर्जर निवासी निधारा थाना सदर बाड़ी को गिरफ्तार किया !

S.S. पब्लिक स्कूल श्मशाबाद पलवल प्रिंसीपल श्रीमती पुष्पा देवी (J.B.T,M.A)

विद्यालय  के   विशेष   नियम एक  ही  विद्यालय में पढ़ने  वाले  सभी  छात्र  छात्राये  छात्राएं बहन  भाई  होते  है व  सभी भाई बहन की  तरह  ही व्यवहार  व्यवहार करे आपसी  किसी  भी  मनमुटाव  के लिए  अपने विद्यालय की अंदर  के  कारणों की शिकायत  हमेशा   डी पी या  पी टी आई अध्यापक  या प्रिंसीपल से करें किसी विशेष परिस्थित  में ही घर  पर केवल  अपने माता  पिता  से करें  बाहरी  छात्रों   अन्य  वाहियात   उद्दंड  दोस्तों  या नौजवान  भाइयो  से ना   कहें व न विद्यालय आसपास  बुलाएं बाहरी व्यक्ति को  विद्यालय के आसपास मिलना  व शह देना   दण्डनीय अपराध  है ऐसे   मामलों पर छात्र को विद्यालय से बिना  पूर्व  सुचना  दिए  निष्काषित  किया  जा  सकता  है प्रेय...