*
सारंगपुर नगरपालिका ने अब तक जो विकास कार्य नगर में बिना भेदभाव के किए है, उन कार्यो की जितनी प्रशंसा की है कम है। जो महापुरूषों की प्रतिमाएं नगर में स्थापित की गई है उनके बलिदानों से लोग प्रेरणा लेकर देश के विकास में आगे आएंगे। बस स्टैंड पर राजीव गांधी पार्क के जीर्णोद्वार एवं सौदर्यीकरण से मैं बहुत अधिक प्रफुल्लित हूं, और नपाध्यक्ष रूपल सादानीजी से यह वादा करता हूं कि नगर विकास आप इसी तरह करें। पेैसे की कमी जरा भी नहीं आएगी। यह बात नगरपालिका द्वारा राजीव गांधी पार्क पर आयोजित राजीव गांधी प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन एवं प्रभारी मंत्री जयवर्द्धनसिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने नपाध्यक्ष से कहा कि नगर के हर चौराहों का इसी तरह से सौंदर्यीकरण करें। कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष रूपल प्रमोद सादानी ने श्रीसिंह का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह एवं प्रभारी मंत्री श्रीसिंह की जनसेवा को लेकर जितना कुछ कहा जाए कम है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नारायणसिंह आमलाबे, नपाध्यक्ष रूपल सादानी, उपाध्यक्ष अच्छु हाफिज, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सादानी, प्रमोद सादानी, युवा नेता संजय विजयर्गीय, शहर अध्यक्ष समीर मेव, ओम साहू, पार्षद सिद्घुलाल पुष्पद, नसीर अंसारी, अखलाक मेव, सुनील पाल, सतीश गिरजे, रफीक मंसूरी, असलम खान, इखलास अंसारी, तस्लीम कुरैशी, मुस्तन सैफी, नंदलाल नागर, अखिलेश राठी, कुलदीप राठौर, जिला युकां अध्यक्ष सुनील नागर, लखन राजपूत, रघुवीरसिंह चंदेल सहित नपा सीएमओ महेश सक्सेना, दीपक रानवे, राजकुमार गिरजे, सतीश कंडारे, जगदीश भैरवे, नवीन चौरसिया, गोकुल पुष्पद, विनोद गिरजे आदि उपस्थित थें।
सारंगपुर नगरपालिका ने अब तक जो विकास कार्य नगर में बिना भेदभाव के किए है, उन कार्यो की जितनी प्रशंसा की है कम है। जो महापुरूषों की प्रतिमाएं नगर में स्थापित की गई है उनके बलिदानों से लोग प्रेरणा लेकर देश के विकास में आगे आएंगे। बस स्टैंड पर राजीव गांधी पार्क के जीर्णोद्वार एवं सौदर्यीकरण से मैं बहुत अधिक प्रफुल्लित हूं, और नपाध्यक्ष रूपल सादानीजी से यह वादा करता हूं कि नगर विकास आप इसी तरह करें। पेैसे की कमी जरा भी नहीं आएगी। यह बात नगरपालिका द्वारा राजीव गांधी पार्क पर आयोजित राजीव गांधी प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन एवं प्रभारी मंत्री जयवर्द्धनसिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने नपाध्यक्ष से कहा कि नगर के हर चौराहों का इसी तरह से सौंदर्यीकरण करें। कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष रूपल प्रमोद सादानी ने श्रीसिंह का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह एवं प्रभारी मंत्री श्रीसिंह की जनसेवा को लेकर जितना कुछ कहा जाए कम है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नारायणसिंह आमलाबे, नपाध्यक्ष रूपल सादानी, उपाध्यक्ष अच्छु हाफिज, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सादानी, प्रमोद सादानी, युवा नेता संजय विजयर्गीय, शहर अध्यक्ष समीर मेव, ओम साहू, पार्षद सिद्घुलाल पुष्पद, नसीर अंसारी, अखलाक मेव, सुनील पाल, सतीश गिरजे, रफीक मंसूरी, असलम खान, इखलास अंसारी, तस्लीम कुरैशी, मुस्तन सैफी, नंदलाल नागर, अखिलेश राठी, कुलदीप राठौर, जिला युकां अध्यक्ष सुनील नागर, लखन राजपूत, रघुवीरसिंह चंदेल सहित नपा सीएमओ महेश सक्सेना, दीपक रानवे, राजकुमार गिरजे, सतीश कंडारे, जगदीश भैरवे, नवीन चौरसिया, गोकुल पुष्पद, विनोद गिरजे आदि उपस्थित थें।

Comments
Post a Comment