खनन क्षेत्र से किया सैंड स्टौन से भरी ट्रॉलियों को जब्त,
रूदावल के गुजरबलाई क्षेत्र में की कार्यवाही ।
रूदावल(भरतपुर)
रूदावल थाना क्षेत्र में संचालित अवैध खनन क्षेत्र में बयाना सी ओ चेतराम सेवदा के नेत्रत्व में देर शाम अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही की गई ।
वहीं मौके से अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों एवम् कुछ श्रमिकों को हिरासत में लिया है ।
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बयाना सीओ चेतराम सेवदा,रूदावल थाना प्रभारी प्रेमसिंह भास्कर,पुलिस व् आर ए सी के जवानों ने गुर्जर बलाई क्षेत्र में कार्यवाही की है।
वहीं देर शाम कई लोग कार्यवाही के बाद रूदावल थाने पर पहुँच गए एवम् इन लोगों का कहना है कि जहां कार्यवाही की गई है वहां का इन लोगों के पास खनिज विभाग का जारी रवन्ना है ।
वहीं पुलिस ने देर शाम खनिज विभाग के अधिकारियों को बुलाकर जाँच करबाई है ।
रूदावल के गुजरबलाई क्षेत्र में की कार्यवाही ।
रूदावल(भरतपुर)
रूदावल थाना क्षेत्र में संचालित अवैध खनन क्षेत्र में बयाना सी ओ चेतराम सेवदा के नेत्रत्व में देर शाम अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही की गई ।
वहीं मौके से अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों एवम् कुछ श्रमिकों को हिरासत में लिया है ।
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बयाना सीओ चेतराम सेवदा,रूदावल थाना प्रभारी प्रेमसिंह भास्कर,पुलिस व् आर ए सी के जवानों ने गुर्जर बलाई क्षेत्र में कार्यवाही की है।
वहीं देर शाम कई लोग कार्यवाही के बाद रूदावल थाने पर पहुँच गए एवम् इन लोगों का कहना है कि जहां कार्यवाही की गई है वहां का इन लोगों के पास खनिज विभाग का जारी रवन्ना है ।
वहीं पुलिस ने देर शाम खनिज विभाग के अधिकारियों को बुलाकर जाँच करबाई है ।

Comments
Post a Comment