आज नगर कुरावली में राज किशोर चक के आवास पर समाजवादी विकास विजन एवं सामजिक न्याय पद यात्रा पूर्ण करने वाले समाजवादी के कार्यकर्ताओं एवं लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रावल सिंह का स्वागत बड़े ही धूम धाम से किया गया। माननीय सदर विधायक राजकुमार यादव , ऋषि यादव , विक्रम यादव , राहुल प्रधान जी व उपेंद्र यादव ने अपने अपने विचार व्यक्त किये ।
बाबी गुप्ता ,उत्तम भान सिंह , टीटू यादव , नवरत्न चक , अशोक कुमार चक , अमित पाथौर , रवि कुमार , रवि चक , गुलज़ार उर्फ जुगुनू , उमर खान , शरीक राइन. सुहैल, जानू अंसारी , अशरफ मलिक , ज्ञानेश गुप्ता , अनीस मुनीरी , बृजेश चक , बल्ले चक , नदीम खान , अंसार फारुखी , शाकिर फारुकी अभिषेक पाठक शिव कुमार यादव आदि लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
इसी अवसर पर मुफ़ीद खान को लोहिया वाहिनी का नगर अध्यक्ष कुरावली मनोनीत किया गया । सभी लोगों ने मुफ़ीद खान को बधाई दी ।
बाबी गुप्ता ,उत्तम भान सिंह , टीटू यादव , नवरत्न चक , अशोक कुमार चक , अमित पाथौर , रवि कुमार , रवि चक , गुलज़ार उर्फ जुगुनू , उमर खान , शरीक राइन. सुहैल, जानू अंसारी , अशरफ मलिक , ज्ञानेश गुप्ता , अनीस मुनीरी , बृजेश चक , बल्ले चक , नदीम खान , अंसार फारुखी , शाकिर फारुकी अभिषेक पाठक शिव कुमार यादव आदि लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
इसी अवसर पर मुफ़ीद खान को लोहिया वाहिनी का नगर अध्यक्ष कुरावली मनोनीत किया गया । सभी लोगों ने मुफ़ीद खान को बधाई दी ।


Comments
Post a Comment