प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेल्हा को करोड़ों की सौगात देंगे। बुधवार को जीआईसी के मैदान में वह मेडिकल कालेज समेत 33.12 करोड़ रुपये लागत की 71 परियोजनाओं को जिले वासियों को सौंपेंगे। इसमें 64 परियोजनाओं का शिलान्यास और सात परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। हालांकि शिलान्यास की कड़ी से बाईपास बाहर हो गया है। दरअसल, एनएच के किसी कर्मचारी की जिले में तैनाती नहीं होने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया है। अभी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नहीं आया है, मगर सोमवार को व्यापक स्तर पर तैयारियों का दौर जारी रहा।
बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जीआईसी परिसर में अफसरों का जमावड़ा लगा रहा। प्रभारी डीएम और सीडीओ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने डीपीआरओ उमाकांत पांडेय को तैयारियों को अंतिम रूप देने को कहा। प्रभारी डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार को 33.12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 71 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 64 परियोजनाओं का शिलान्यास और सात परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। सोमवार की देरशाम तक चली बैठक में इन परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया गया। मंगलवार को डीएम के आने के बाद परियोजनाओं की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि पूरे पंडाल को दस सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर के प्रभारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी। इधर, सीएम के कार्यक्रम में आने वाली भारी भीड़ के लिए जीआईसी की बाउंड्री तोड़कर केपी कालेज के सामने से रास्ता बनाया जा रहा है। जीआईसी की बाउंड्री की पुताई होने के साथ ही सर्व शिक्षा अभियान और स्कूल चलो अभियान के नारे लिखे जा रहे हैं।
बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जीआईसी परिसर में अफसरों का जमावड़ा लगा रहा। प्रभारी डीएम और सीडीओ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने डीपीआरओ उमाकांत पांडेय को तैयारियों को अंतिम रूप देने को कहा। प्रभारी डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार को 33.12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 71 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 64 परियोजनाओं का शिलान्यास और सात परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। सोमवार की देरशाम तक चली बैठक में इन परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया गया। मंगलवार को डीएम के आने के बाद परियोजनाओं की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि पूरे पंडाल को दस सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर के प्रभारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी। इधर, सीएम के कार्यक्रम में आने वाली भारी भीड़ के लिए जीआईसी की बाउंड्री तोड़कर केपी कालेज के सामने से रास्ता बनाया जा रहा है। जीआईसी की बाउंड्री की पुताई होने के साथ ही सर्व शिक्षा अभियान और स्कूल चलो अभियान के नारे लिखे जा रहे हैं।

Comments
Post a Comment