मुजाहिद अहमद फारूकी की रिपोर्ट !
एक्स ई एन से मारपीट करने वाले मंत्री का मीणा महासभा ने फूंका पुतला !
दौसा/ राजस्थान
राजस्थान सरकार में खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने बिजली विभाग एक्स ई एन जगदीश प्रसाद मीणा के साथ मारपीट कर गाली गलौज करने की अखिल भारतीय मीणा महासभा ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राष्ट्रीय संयोजक नाहर सिंह सलावद राष्ट्रीय महासचिव शिवराम मीणा के नेतृत्व में गढ़ खेड़ा में खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना का पुतला जलाया और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की महासभा के राष्ट्रीय संयोजक नाहर सिंह ने बताया कि गजेंद्र सिंह बेरवा अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्कॉम बूंदी ने एक्सईएन जगदीश प्रसाद मीणा को फोन कर बताया कि हम सब को मंत्री चांदना फतेहपुरा गांव बुला रहे हैं जब जगदीश मीणा बांसी गांव पहुंचे तब एसई को फोन कर मंत्री चंद्र ने कहा कि आप हीरो की झोपड़ी पर मेरा इंतजार करें तब एक्स ई एन मीणा गजेंद्र सिंह अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्कॉम बूंदी दिसंबर सहाय अधीक्षण अभियंता डी 2 जयपुर डिस्कॉम बूंदी राजेंद्र सिंह सहायक अभियंता जयपुर डिस्कॉम हिंडोली मंत्री का इंतजार करने लगे रात 9:00 बजे मंत्री चांदना पहुंचे और पूछा ए सही और एक्स ई एन कौन है तब मैं जगदीश मीणा ने कहा कि एक्स ई एन में हूं मंत्री बोले कि तूने उस कर्मचारी को वापस क्यों लगाया ऑल मीणा के गाल पर चांटा मार दिया !
प्लीज और पुलिस को सौंपी रिपोर्ट के अनुसार अधीक्षण अभियंता गजेंद्र सिंह बेरवा अधिशासी अभियंता जेपी मीणा एवं सहायक अभियंता विशंभर सहाय केंद्र सिंह हाईवे पर कीड़ों की झोपड़ी के निकट सोमवार रात राज्य मंत्री अशोक चांदना का इंतजार कर रहे थे चांदना करीब 9:00 बजे वहां पहुंचे उन्होंने आते ही पूछा एस आई एक्स ई एन कौन है जैसे ही परिचय दिया उन्होंने अधिशासी अभियंता मीणा के साथ अभद्रता शुरू कर दी और उसकी गिरेबान पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया अधिशासी अभियंता ने बताया कि अन्य अभियंता बीच-बचाव नहीं करती तो चांदना उन्हें जान से मार देते !
मुजाहिद अहमद फारूकी की रिपोर्ट !
एक्स ई एन से मारपीट करने वाले मंत्री का मीणा महासभा ने फूंका पुतला !
दौसा/ राजस्थान
राजस्थान सरकार में खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने बिजली विभाग एक्स ई एन जगदीश प्रसाद मीणा के साथ मारपीट कर गाली गलौज करने की अखिल भारतीय मीणा महासभा ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राष्ट्रीय संयोजक नाहर सिंह सलावद राष्ट्रीय महासचिव शिवराम मीणा के नेतृत्व में गढ़ खेड़ा में खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना का पुतला जलाया और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की महासभा के राष्ट्रीय संयोजक नाहर सिंह ने बताया कि गजेंद्र सिंह बेरवा अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्कॉम बूंदी ने एक्सईएन जगदीश प्रसाद मीणा को फोन कर बताया कि हम सब को मंत्री चांदना फतेहपुरा गांव बुला रहे हैं जब जगदीश मीणा बांसी गांव पहुंचे तब एसई को फोन कर मंत्री चंद्र ने कहा कि आप हीरो की झोपड़ी पर मेरा इंतजार करें तब एक्स ई एन मीणा गजेंद्र सिंह अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्कॉम बूंदी दिसंबर सहाय अधीक्षण अभियंता डी 2 जयपुर डिस्कॉम बूंदी राजेंद्र सिंह सहायक अभियंता जयपुर डिस्कॉम हिंडोली मंत्री का इंतजार करने लगे रात 9:00 बजे मंत्री चांदना पहुंचे और पूछा ए सही और एक्स ई एन कौन है तब मैं जगदीश मीणा ने कहा कि एक्स ई एन में हूं मंत्री बोले कि तूने उस कर्मचारी को वापस क्यों लगाया ऑल मीणा के गाल पर चांटा मार दिया !
प्लीज और पुलिस को सौंपी रिपोर्ट के अनुसार अधीक्षण अभियंता गजेंद्र सिंह बेरवा अधिशासी अभियंता जेपी मीणा एवं सहायक अभियंता विशंभर सहाय केंद्र सिंह हाईवे पर कीड़ों की झोपड़ी के निकट सोमवार रात राज्य मंत्री अशोक चांदना का इंतजार कर रहे थे चांदना करीब 9:00 बजे वहां पहुंचे उन्होंने आते ही पूछा एस आई एक्स ई एन कौन है जैसे ही परिचय दिया उन्होंने अधिशासी अभियंता मीणा के साथ अभद्रता शुरू कर दी और उसकी गिरेबान पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया अधिशासी अभियंता ने बताया कि अन्य अभियंता बीच-बचाव नहीं करती तो चांदना उन्हें जान से मार देते !
मुजाहिद अहमद फारूकी की रिपोर्ट !

Comments
Post a Comment