**राजगढ़ जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट**
पचोर।28 फरवरी को श्रीखाटू श्याम की भव्य भजन संध्या एवं निशान यात्रा पुराने बस स्टैंड पेट्रोल पंप के सामने आयोजित होगी, जिसका प्रचार रथ रविवार को नगर से रवाना किया गया। रथ का पूजन अर्चन श्रीश्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने किया। रथ रोजाना जिले के अलग-अलग नगरों में भ्रमण करेगा। श्याम मित्र मंडल के सदस्यों से नागरिकों से आग्रह किया है कि गुरुवार सुबह 9 बजे बड़े बगीची मंदिर बोड़ा नाके से भव्य निशान यात्रा में शामिल हो। रात्रि 8 बजे श्रीश्याम कीर्तन महोत्सव व ज्योत दर्शन आरंभ होगा, जिसमें कलकत्ता से भजन सम्राट शुभम रूपम एवं पटना से रेशमी शर्मा व विपिन नामदेव पचोर, सतीश अग्रवाल चाटूखेड़ा वाले मौजूद रहेंगे।
पचोर।28 फरवरी को श्रीखाटू श्याम की भव्य भजन संध्या एवं निशान यात्रा पुराने बस स्टैंड पेट्रोल पंप के सामने आयोजित होगी, जिसका प्रचार रथ रविवार को नगर से रवाना किया गया। रथ का पूजन अर्चन श्रीश्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने किया। रथ रोजाना जिले के अलग-अलग नगरों में भ्रमण करेगा। श्याम मित्र मंडल के सदस्यों से नागरिकों से आग्रह किया है कि गुरुवार सुबह 9 बजे बड़े बगीची मंदिर बोड़ा नाके से भव्य निशान यात्रा में शामिल हो। रात्रि 8 बजे श्रीश्याम कीर्तन महोत्सव व ज्योत दर्शन आरंभ होगा, जिसमें कलकत्ता से भजन सम्राट शुभम रूपम एवं पटना से रेशमी शर्मा व विपिन नामदेव पचोर, सतीश अग्रवाल चाटूखेड़ा वाले मौजूद रहेंगे।

Comments
Post a Comment