*बिग ब्रेकिंग विश्वनाथगंज प्रतापगढ़*
*ग्राम सभा रंगौली में सूखे कुवां में गिरा आवारा सांड*
मान्धाता विकास खंड के रंगौली गांव में आवारा सांड गहरे कुऐं में गिर पड़ा,सूखे कुऐं में सुबह गिरे सांड को देख कर ग्रामीणों ने उसकी जानकारी फोन द्वारा नगर कोतवाली भुपियामऊ चौकी पुलिस के साथ वन विभाग के अधिकारियों को दी। लगभग 75फिट गहरे कुवें में गिरने के कारण सांड का पैर टूट चुका है,पैर टूटने के कारण कोशिश करने के बावजूद ग्रामीण सांड को फायर ब्रिगेड टीम के साथ कुवें से सांड को बाहर निकाल रही है, मौके पर भुपियामऊ चौकी इंचार्ज अनिल पांडेय अपने हमराही के साथ पहुँचे एवं वहीं मौके पर फायर बिग्रेड टीम में सिपाही सुरेंद्र बहादुर सिंह,सत्यप्रकाश यादव,धीरज सिंह महेंद्र सिंह व चालक सत्येंद्र कुमार आदि सांड को निकालने का प्रयास कर रही है। कुएं के आस पास भीड़ का मजबा लगा हुआ है।
*खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड टीम व वन विभाग टीम को सफलता नही मिली थी।*
*dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news channel sy
*ग्राम सभा रंगौली में सूखे कुवां में गिरा आवारा सांड*
मान्धाता विकास खंड के रंगौली गांव में आवारा सांड गहरे कुऐं में गिर पड़ा,सूखे कुऐं में सुबह गिरे सांड को देख कर ग्रामीणों ने उसकी जानकारी फोन द्वारा नगर कोतवाली भुपियामऊ चौकी पुलिस के साथ वन विभाग के अधिकारियों को दी। लगभग 75फिट गहरे कुवें में गिरने के कारण सांड का पैर टूट चुका है,पैर टूटने के कारण कोशिश करने के बावजूद ग्रामीण सांड को फायर ब्रिगेड टीम के साथ कुवें से सांड को बाहर निकाल रही है, मौके पर भुपियामऊ चौकी इंचार्ज अनिल पांडेय अपने हमराही के साथ पहुँचे एवं वहीं मौके पर फायर बिग्रेड टीम में सिपाही सुरेंद्र बहादुर सिंह,सत्यप्रकाश यादव,धीरज सिंह महेंद्र सिंह व चालक सत्येंद्र कुमार आदि सांड को निकालने का प्रयास कर रही है। कुएं के आस पास भीड़ का मजबा लगा हुआ है।
*खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड टीम व वन विभाग टीम को सफलता नही मिली थी।*
*dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news channel sy


Comments
Post a Comment