कटिहार: प्रकाश अग्रवाल जी पहली पुण्यतिथि पे कोशी गौरव सम्मान समारोह का किया जाएगा आयोजन सर्वोदय समाज ।
सर्वोदय समाज,मुस्कान फाउंडेशन कटिहार एवं नागरिक संघर्ष समितिके द्वारा चर्चित समाजसेवी एवं राम रहीम सेवा समिति के संस्थापक स्व प्रकाश अग्रवाल उर्फ शंकर अग्रवाल जी की पहली पुण्यतिथि इमरजेंसी कॉलोनी उनके निजी आवास पे उनके तेलचित्र पे पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सर्वोदय समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्रकाश अग्रवाल गरीबो असहायों के लिए एक मसीहा थे उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य गरीबो की सेवा करना ही एक मात्र लक्ष्य था साथ ही उन्होंने बताया कि इस पुण्यतिथि पे सर्वोदय समाज संकल्प लेती हैं कि अगामी 23 मार्च को सहादत दिवस पे कोशी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा और इस कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक का दायित्व दीपक कु पोद्दार को दिया जाएगा।
मुस्कान फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक कु पोद्दार ने बताया कि आदरणीय स्व प्रकाश अग्रवाल जी हम सबो के लिए एक मार्गदर्शक एवं अभिवावक स्वरूप थे साथ ही उन्होंने बताया की आज उनकी पहली पुण्यतिथि पे वृक्षारोपण भी किया गया साथ अशोक सर के द्वारा आगामी 23 मार्च को होने वाले कोशी गौरब सम्मान समारोह में जो कार्यक्रम संयोजक का दायित्व मिला हैं मैं इन्हें पूरी मेहनत एवं लग्न से सफल बनाने का प्रयास करूंगा ।
इस पुण्यतिथि पे सचिव रंजीत कु विश्वास, नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर ,जय प्रकाश यादव के साथ साथ स्व प्रकाश अग्रवाल के पुत्र हर्ष अग्रवाल ,उल्लाश कुमार,राम नाथ, जगरनाथ यादव,कुमारी अनामिका,अंशु कुमारी,राजी कुमारी,नीरू अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, मंजू देवी,खुशबू अग्रवाल ,शैली अग्रवाल मुख्य रूप सर उपस्थित थे।
सर्वोदय समाज,मुस्कान फाउंडेशन कटिहार एवं नागरिक संघर्ष समितिके द्वारा चर्चित समाजसेवी एवं राम रहीम सेवा समिति के संस्थापक स्व प्रकाश अग्रवाल उर्फ शंकर अग्रवाल जी की पहली पुण्यतिथि इमरजेंसी कॉलोनी उनके निजी आवास पे उनके तेलचित्र पे पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सर्वोदय समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्रकाश अग्रवाल गरीबो असहायों के लिए एक मसीहा थे उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य गरीबो की सेवा करना ही एक मात्र लक्ष्य था साथ ही उन्होंने बताया कि इस पुण्यतिथि पे सर्वोदय समाज संकल्प लेती हैं कि अगामी 23 मार्च को सहादत दिवस पे कोशी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा और इस कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक का दायित्व दीपक कु पोद्दार को दिया जाएगा।
मुस्कान फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक कु पोद्दार ने बताया कि आदरणीय स्व प्रकाश अग्रवाल जी हम सबो के लिए एक मार्गदर्शक एवं अभिवावक स्वरूप थे साथ ही उन्होंने बताया की आज उनकी पहली पुण्यतिथि पे वृक्षारोपण भी किया गया साथ अशोक सर के द्वारा आगामी 23 मार्च को होने वाले कोशी गौरब सम्मान समारोह में जो कार्यक्रम संयोजक का दायित्व मिला हैं मैं इन्हें पूरी मेहनत एवं लग्न से सफल बनाने का प्रयास करूंगा ।
इस पुण्यतिथि पे सचिव रंजीत कु विश्वास, नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर ,जय प्रकाश यादव के साथ साथ स्व प्रकाश अग्रवाल के पुत्र हर्ष अग्रवाल ,उल्लाश कुमार,राम नाथ, जगरनाथ यादव,कुमारी अनामिका,अंशु कुमारी,राजी कुमारी,नीरू अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, मंजू देवी,खुशबू अग्रवाल ,शैली अग्रवाल मुख्य रूप सर उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment