आमजन में विश्वास एवम् अपराधियों में रहेगा डर--एस ऐच ओ मुकेश गुर्जर ।
रूदावल(भरतपुर)
आम जन में विश्वास एवम् अपराधियों में रहेगा डर यह बात कही नव नियुक्त रूदावल थानाधिकारी मुकेश गुर्जर ने ।
जानकारी के लिए हम आपको बता दें शुक्रबार के दिन रूदावल नवनियुक्त थानाधिकारी मुकेश गुर्जर ने कार्यभार संभाल लिया है ।
वहीं थाना प्रभारी ने भरतपुर न्यूज़ के संवाददाता से रूबरू होते हुए बताया कि रूदावल क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों एवम् वारदातों पर अंकुश लगाया जाएगा ।
आमजन की समस्याओं का तत्परता के साथ निवारण किया जाएगा ।
वहीं सत्यप्रकाश गुर्जर ने साफा बांधकर थानाधिकारी का स्वागत किया ।
मौके समस्त रूदावल थाना स्टाफ एवम् कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
रूदावल(भरतपुर)
आम जन में विश्वास एवम् अपराधियों में रहेगा डर यह बात कही नव नियुक्त रूदावल थानाधिकारी मुकेश गुर्जर ने ।
जानकारी के लिए हम आपको बता दें शुक्रबार के दिन रूदावल नवनियुक्त थानाधिकारी मुकेश गुर्जर ने कार्यभार संभाल लिया है ।
वहीं थाना प्रभारी ने भरतपुर न्यूज़ के संवाददाता से रूबरू होते हुए बताया कि रूदावल क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों एवम् वारदातों पर अंकुश लगाया जाएगा ।
आमजन की समस्याओं का तत्परता के साथ निवारण किया जाएगा ।
वहीं सत्यप्रकाश गुर्जर ने साफा बांधकर थानाधिकारी का स्वागत किया ।

Comments
Post a Comment