उत्तरप्रदेश
गुजरात से स्वामीनारायण सम्प्रदाय की साध्वी बहन मेघना पहुची सहजनवा।
गोरखपुर। गुजरात से पधारीं भगवान स्वामीनारायण संप्रदाय की साध्वी बहन मेघना ने अपने दर्जनों शिष्याओं के साथ पाली विकासखंड स्थित ग्राम इटार बाबा जौहरी धर्म स्थल का मंगलवार की सुबह दर्शन किया और ग्रामीणों में उपहार स्वरूप खाद्य सामग्री बांटी। 28 देशों में भगवान स्वामीनारायण संप्रदाय की अलख जगाने वाले महान संत श्री ब्रह्म देव जी के पूर्वजों की जन्मस्थल होने के कारण ग्राम इटार बाबा जौहरी धर्म स्थल का दर्शन करने देश के कोने-कोने से लोग आते रहते हैं।
gf 95 वर्षीय बहन साध्वी मेघना ने अपने अनुयायियों के साथ मंगलवार को धर्म स्थली पहुंच नमन-दर्शन और वंदन किया और ग्राम प्रधान के हाथों में मंदिर में विकास के लिए कुछ रुपये भी दी। इसके बाद ग्रामीणों में उपहार स्वरूप- 3 किलो चीनी, 2 किलो दाल, 1 किलो सूजी तथा 1 किलो रिफाइन तेल के पैकेट के साथ-साथ सौ रुपए शगुन के तौर दिया । पाने वाले में- रंगनाथ पांडे, बटाका पांडे,शशिमौल पाण्डेय,सुभाष पांडे, वशिष्ठ पांडे, धीरज मुनि, प्रेम नारायण पांडे, विवेक, बाबा रामदेव पांडे, मदन पांडे सुग्रीव समेत कई लोग मौजूद रहे। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।
Comments
Post a Comment